पंजाब के नौजवानो के लिए रोजगार का मौका (Punjab Ghar Ghar Rojgar Yoajana)
Punjab Ghar Ghar Rojgar Yoajana पंजाब सर्कार की तरफ से पंजाब के नोजवानो को नौकरिया प्रधान करने के लिए अब ऑनलाइन आवेदन लेना सुरु कर दिए है । अगर आप भी बेरोजगार है , और किसी मान्यता कंपनी , संस्था में नौकरी पाना चाहते है तो अभी पंजाब सर्कार के Punjab Ghar Ghar Rojgar Yoajana के तहत आज ही ऑनलाइन रजिस्टर करे ।
PGRKAM का उद्देश्य क्या है ? (Purpose of Punjab Ghar Ghar Rojgar Yoajana )
पंजाब राज्य के बेरोजगार लोगों के लिए मजदूरी और स्वरोजगार की सुविधा के लिए आवश्यक ढांचा तैयार करना।
कौशल प्रशिक्षण / कौशल उन्नयन के माध्यम से रोजगार में सुधार करना।
पंजाब राज्य में बेरोजगार घरेलू का एक संपूर्ण डेटा इकत्तर करना ।
सभी बेरोजगार नजवानो के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार करना ।
कंपनियों और बेरोजगारों को एक जगह जोड़ना ।
रोजगार सृजन के क्षेत्र में निजी क्षेत्र की पहल को प्रोत्साहित करने के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल (सीएसआर सहित) को बढ़ावा देना।
राज्य रोजगार योजना और जिला रोजगार योजना का आयोजन करना ।
नौकरी चाहने वालों की नियुक्ति के लिए सरकारी नौकरी / निजी नौकरियों / प्रवासी रोजगार और कौशल प्रशिक्षण में नौकरी चाहने वाले की योग्यता अनुसार काम नौकरी देना ।
बेरोजगार को हुनरमद बनाने के लिए कौशल ट्रेनिंग देना ।
रोजगार सृजन कार्यक्रम को जोरदार तरीके से आगे बढ़ाने के लिए बेरोजगारी / रोजगार के संबंध में कॉल सेंटरों की स्थापना करना और सलाहकार रखना।
जिलों में गठित 22 जिला ब्यूरो ऑफ़ एम्प्लॉयमेंट एंड एंटरप्राइजेज (DBEE) का समन्वय और निगरानी करना।
Source Google
PGRKAM के तहत परियोजनाएं (Projects under PGRKAM)
हर बेरोजगार तक पहुंचने के लिए पंजाब जॉब हेल्पलाइन
निजी / सरकारी क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों को नि: शुल्क प्रशिक्षण / कोचिंग प्रदान करना ।
विभाग के सभी हितधारकों के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए पूर्ण डिजिटल प्लेटफॉर्म ।
प्राइवेट जॉब्स के लिए सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग और सरकारी नौकरियों के लिए कोचिंग।
युवाओं (उद्योग, पीएसडीएम, मार्गदर्शन परामर्श, कृषि / डेयरी, श्रम, लीड बैंक) को लाइन विभागों द्वारा मार्गदर्शन।
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us