क्या है इस पोस्ट में ?
हेलो दोस्तों , क्या आप शहर में रहते हो ? आपका घर आपके नाम नहीं हो रहा ? क्या आपका जद्दी पुष्टि घर भी आपके नाम नहीं हो रहा ? लेकिन अब पंजाब में लाल लकीर में रहने वाले लोग अब इस घर के मालिक बन जाएंगे। इसके लिए, पंजाब सरकार ने मेरा घर-मेरे नाम योजना शुरू की है। सोमवार (11-10-2021) को हुई कैबिनेट बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई। फिर, सीएम चरणजीत चन्नी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से निर्णय की सूचना दी। उन्होंने कहा कि पहले यह योजना गांवों तक ही सीमित थी, अब इसे शहरों में भी लागू किया जाएगा। तो यह Mera Ghar Mere Naam Scheme कैसे काम करेगी ? Mera Ghar Mere Naam Yojana Registration kaise करे ? Mera Ghar Mere naam Scheme application form download कहाँ से करे ? पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक धयान से पढ़े ।
सीएम चन्नी ने अपने पैतृक घर की बात भी बताई। उन्होंने कहा कि उनका घर भी लाल लकीर में है, इसलिए आज भी वह घर उनके पिताजी के नाम पर नहीं है।सीएम चन्नी ने अपने पैतृक घर की बात भी बताई। उन्होंने कहा कि उनका घर भी लाल लकीर में है, इसलिए आज भी वह घर उनके पिताजी के नाम पर नहीं है।
मेरा घर-मेरे नाम योजना 2021 Launch

मेरा घर मेरे नाम स्कीम ( Mera Ghar Mere Naam Scheme punjab )
पंजाब में गांव में तो लाल लकीर के अंदर रहने वाले लोगो के घर उनके नाम हो जाते है । पर अब तक शहर में यह लागु नहीं था । जिसके कारण City Lal Lakir के रहने वाले पैतृक माकन बहुत से लोगो के उसके नाम ही नहीं है । जिसके चलते Property Sale-Purchase करने में बहुत दिक्तो का सामना करना पड़ता है । पर अब इस समस्या से नजात मिलने वाली है पंजाब गवर्नमेंट की नई Mera Ghar Mere Naam Scheme से ।
पंजाब सरकार ने एक अहम और ऐतिहासिक फैसला लिया है। इस निर्णय के अनुसार, कस्बों और शहरों में आने वाले Red Line के घरों में रहने वाले लोगों के नाम होंगे। Mera Ghar Mere Naam योजना के तहत रेड लाइन पर रहने वाले पंजाब के लोगों को फायदा होगा। पंजाब के NRI की प्रॉपर्टी पर कब्जा रोकने और प्रॉपर्टी NRI के नाम ही रहे, इसे लेकर भी जल्द ही पंजाब सरकार एक्ट लाएगी।
Mera Ghar Mere Naam Scheme 2021 Key Features
योजना | मेरा घर मेरे नाम | Mera Ghar Mere Naam |
द्वारा लॉन्च किया गया | CM चरणजीत सिंह चन्नी |
पर लॉन्च किया गया | 12 अक्टूबर 2021 |
लाभार्थियों | लाल लकीरो के अंदर रहने वाले लोग |
फायदा | जमीन मालिक को दिया जाएगा प्रॉपर्टी कार्ड |
लाल लकीर प्रॉपर्टी क्या होता है ?
वैसे तो पुरे देश में प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन एक्ट लागु है । जिसके अंतर्गत नई और कृषि जमीं की रजिस्ट्री होता है । पर पुराने शहरो में कोई कृषि जमीं न होने के कारण यह वसने वाली आबादी पीढ़ी दर पीढ़ी यह पर रह रही है । जिसकी प्रॉपर्टी किस रिकॉर्ड में नहीं है । पर यह यह पीढ़ी दर पीढ़ी से रह रहे है । अपनी माकन होने के कारन भी यह न तो इस प्रॉपर्टी पर लोन ले सकते है और इसके साथ ही सेल purchase करने में भी दिकत आती है । इसी शहर में शहर की पुराणी अदबी वाली लकीर के अंदर आने वाली प्रॉपर्टी को ही लाल लकीर (Red line Property) कहा जाता है ।
Mera Ghar Mere Naam Scheme Benefits
- लाल लकीर के माकन पहले गांव में ही माकन मालिकों के नाम होते थे . लेकिन अब शहर और कस्बो के लोगो को भी उनके घर के मालिकाना हर मिलेंगे ।
- मेरा माकन मेरे नाम स्कीम से लाल लकीर के सभी मकानों और प्रॉपर्टी का ड्रोन से नक्शा लिया जाएगा ।
- आपने माकन का आपने नाम होने पर माकिन इस प्रॉपर्टी पर लोन ले सकता है ।
- माकन अपने नाम होने पर इसको बेचने में आसानी होगी।
- मेरा माकन मेरे नाम योजना आने से पंचायती जमीनों को भी चिन्हित किया जा सकेगा ।
- शर्हरो में नाजायज कब्जो वाली प्रॉपर्टी की स्नाखित करने में भी आसानी होगी ।
ड्रोन से मैप तैयार होगा
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ड्रोन के जरिए नक्शा तैयार करेगी। इसे उस शहर या शहर के किसी हिस्से के बाहर लगाया जाएगा। अगर किसी को आपत्ति है तो वह 15 दिनों के भीतर इसकी रिपोर्ट कर सकता है। उसके बाद लोग उस जमीन के मालिक बन जाएंगे। फिर, वे लोन लेने के अलावा, इसे बेच भी पाएंगे। इसके अलावा पंचायती जमीनों को भी चिन्हित किया जाएगा। अगर किसी को कोई इतराज़ हो तो वह आपने प्रॉपर्टी प्रूफ के साथ complaint file कर सकता है ।

NRI Property Records
सीएम चन्नी ने कहा कि पंजाब में जहां भी NRIs के पास जमीन या घर है, उनकी भी पहचान कर जमीन रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा। इसके बाद कोई भी उसके मालिकाना हक में हेर-फेर नहीं कर सकेगा। यह फैसला इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि एनआरआई की जमीन पर अतिक्रमण के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। उसके बाद उन्हें संपत्ति हासिल करने के लिए पुलिस और कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ता है।
कब शुरू होगी मेरा माकन मेरे नाम स्कीम
पंजाब में 2022 में चुनाव आने वाले है । जिसके चलते इस Mera makan mere naam yojana 2021 को जल्द ही लागु किया जाएगा । यह पूरी प्रक्रिया 2 महीनों के अंदर ही कर ली जाएगी। जिसके चलते शहरो में ड्रोन से mapping की जाएगी और नक्शा बना के बहार लगा दिया जाएगा । जिस पर अगर किसी को इतराज़ होगा तो 15 दिन के भीतर जमा क्र सकता है । नहीं तो सभी lal lakir property owner को Property certificate issue कर दिए जाएगे।
Mera Ghar Mere Naam Scheme Registration Online
अभी के लिए मेरा घर मेरे नाम स्कीम 2021 की घोषणा की है । जिसमे आने वाले 2 महीने में काम शुरू किया जाएगा । जिसके अंतर्गत काम टाइम ही सभी शहरो , कस्बो की ड्रोन से नक्शा तैयार किया जाएगा । और lal lakir property owners की Lal lakir Property certificate issue किये जाएगे।
इसके लिए आपको कोई Mera Ghar Mere Naam Scheme application apply नहीं करना है । लेकिन किसी पंजीकरण की आवश्यकता नहीं है क्योंकि सरकार डेटा को जनरेट और सत्यापित करेगी और फिर उस संपत्ति के वास्तविक मालिक या उस संपत्ति में रहने वाले लोगों को स्वामित्व प्रदान करेगी।एक बार जब सत्यापन पूरा हो जाता है और संपत्ति एक विशिष्ट व्यक्ति को सौंप दी जाती है, तो विभाग शीर्षक कार्ड पेश करेगा, ताकि उसके पास उस संपत्ति पर अपना अधिकार साबित करने के लिए मूल दस्तावेज होने चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए आप revenue.punjab.gov.in पर जा सकते है ।
सवाल / जवाब (FAQ)
लाल लकीर के माकन पहले गांव में ही माकन मालिकों के नाम होते थे . लेकिन अब शहर और कस्बो के लोगो को भी उनके घर के मालिकाना हक्क दिए जाएगे । इस Red line Properties की मैपिंग करके Red line Property certificate issue किये जाएगे ।मेरा माकन मेरे नाम स्कीम से लाल लकीर के सभी मकानों और प्रॉपर्टी का ड्रोन से नक्शा लिया जाएगा ।
Mera Makan mere naam scheme पंजाब मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी दुवारा 11 oct 2021 को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लांच किया गया ।
अभी के लिए इसकी कोई ऑफिसियल वेबसाइट नहीं है । पर आप Mera ghar mere naam latest updates के लिए revenue.punjab.gov.in पर चेक कर सकते है ।
निष्कर्ष
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Punjab Lal Lakir property scheme के बारे में भरपूर जानकारी मिल गया होगा । यह पर हमने हाल में ही पंजाब मुख्यमंत्री दुवारा घोषित Mera Ghar Mere naam Yojana 2021 के बारे में जानकारी हासिल की है । Mera Ghar Mere naam kya hai ? benefits of Mera Ghar Mere naam yojana , Registration for Mera Ghara Mere naam Scheme अदि के बारे में जानकारी हासिल की है । आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । हम अगले आर्टिकल में इसी प्रकार की जानकरी से साथ मिलेंगे । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सॉइल मीडिया पर फालो करे ।
धन्यवाद ।
यह भी पढ़े :- New Drone Rules in India 2021 | अब बिना permission के ड्रोन उड़ाने पर होगी जेल
घर शिफ्ट किया है तो ऐसे करे Gas connection address update | Download Application Form
[Blue Book lost 2021] क्या आपकी Gas copy lost गयी है ?
One nation one ration card 2020 में पुराना राशन कार्ड ही चलेगा

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us