क्या है इस पोस्ट में ?
Punjab Smart Ration Card yojana । Captain Smart Ration card Scheme । Download Punjab Smart Ration card Application Forms
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य में 1.41 करोड़ लाभार्थियों को रियायती दरों पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए Smart Ration Card योजना की घोषणा की है । इस योजना के अंतर्गत राजय के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत जो परिवार पहले शामिल नहीं हो पाए । उन नौ लाख लाभार्थियों को रियायती दरों पर राशन प्रदान करने के लिए एक अलग राज्य वित्त पोषित योजना की भी घोषणा की है । इस तरह इन्हें मिलाकार राज्य में अब लाभार्थियों की कुल संख्या 1.50 करोड़ हो जायेगी।
Badal Aata Dal Card । Punjab Blue ration Card । Badal Blue aata dal card । Apply For caption Smart card । Blue card
Punjab Smart Ration Card Scheme क्या है ?
What is Punjab Smart ratio Card Yojana ?
पंजाब सरकार ने आटा-दाल योजना ब्लू कार्ड की जगह स्मार्ट राशन कार्ड योजना शुरू की है। जिसमे पुराने बने बादल आटा दाल कार्ड की जगह अब नए Punjab Smart ration card बनाए जाएगे।
इस Smart Ration card के माधियम से पंजाब सर्कार अब राजय के पुरे सस्ते राशन कार्ड का डिजिटल करने जा रही है । जिससे इस सस्ते राशन में होने वाले चोरी पर रोक लगेगी ।
स्मार्ट राशन कार्ड का उपयोग ई-PoS मशीनों के माध्यम से उचित मूल्य की दुकानों (FPS) से बिना किसी अतिरिक्त दस्तावेज के ले जाने के लिए किया जाएगा। ईपो मशीनों पर स्मार्ट राशन कार्ड स्वाइप करके परिवार का विवरण उचित मूल्य की दुकानों पर प्राप्त किया जा सकता है। खाद्यान्न निकासी के लिए कार्ड स्वाइप के बाद बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण आवश्यक होगा।
यह भी पढ़े :- बीपीएल कार्ड क्या है? BPL Card के फायदे क्या है? पूरी जानकारी
स्मार्ट राशन कार्ड की सुरक्षा विशेषताएं
Feature Of Smart Ration Card
पंजाब में स्मार्ट राशन कार्ड कई अद्वितीय सुरक्षा सुविधाओं से लैस होगा
- चिप में एकीकृत लाभार्थियों का विवरण लॉक किया जाएगा। सभी Punjab e-smart ration card पर Chip लगा होगा । जिसमे कार्ड के लाभपात्री की पूरी जानकर स्टोर होगी ।
- इस Smart card chip के डाटा को केवल प्रमाणित उपकरणों द्वारा पढ़ा जाएगा।
- माइक्रो टेक्स्ट तकनीक का उपयोग स्मार्ट राशन कार्डों में किया जाता है जो नंगी आंखों के माध्यम से दिखाई नहीं दे सकते हैं। यह अल्ट्रा वॉयलेट लाइट के नीचे दिखाई देगा।
- क्यूआर कोड मुद्रित या कार्ड के पीछे की ओर एक से अधिक क्षेत्रों का एक संयोजन है।
यह भी पढ़े :- एक देश एक राशन कार्ड 2020 क्या है ?

स्मार्ट राशन कार्ड के मुख बातें
Main Points and benefits of Punjab Smart ration card
- पंजाब में बनने वाले स्मार्ट राशन कार्ड योजना के लाभार्थियों की कुल संख्या 1.42 करोड़ है।
- Smart Ration card में मुखिया परिवार की बड़ी महिला को रखा जाएगा ।
- गेहूं 2 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से दिया जाएगा।
- वितरण पंजाब खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा सीधे लाभार्थी के घर पर किया जाएगा।
- आधार के आधार पर लाभार्थियों का भुगतान किया जाएगा ।
- लाभार्थी उपभोक्ता अदालत में जा सकता है, यदि उसे उसके हक के अनुसार गेहूं नहीं मिलता है।
- गेहूं को 30 किलो मानक पैकिंग में वितरित किया जाएगा।
- विभाग के अधिकारी, लाभार्थी, ट्रांसपोर्टर, ग्राम पंचायत, निगरानी समिति (Gram Panchayat) मिलकर सभी गेहूं के उचित संवितरण के लिए समन्वय में काम करेंगे।
- लाभपात्री परिवार के हर सदस्य को प्रति माह पांच किलो गेहूं मिलेगा।
यह भी पढ़े :- हर महीने पाए 3000 रुपए पेंशन ।Pm Kisan maandhan योजना
योग्यता एवं आवश्यक दस्तावेज (Eligibility and Documents Required)
- एड्रेस प्रूफ एवं प्रमाण पत्र :- Punjab Smart ration card अप्लाई करने के लिए पंजाब का नागरिक होना जरूरी है । इस के लिए आपका कोई एड्रेस प्रूफ जा वोटर कार्ड होना अनिवार्या है ।
- आय की योग्यता एवं प्रमाण पत्र :- जिसकी वार्षिक आय 60,000 रूपये से काम है । व्ही इस Smart ration card के लिए अप्लाई कर सकते है । इसके लिए उन्हें उनका आय प्रमाण पत्र जमा करना होगा।
- जमीन रिकॉर्ड :- इस योजना के लिए किसी भी उम्मीदवार पास खुद की 2.5 एकड़ से कम जमीन होनी चाहिए।
- आधार कार्ड :- Punjab ration card स्कीम के लिए परिवार के सभी मेंबर के आधार कार्ड देना अनिवार्या है । अपना आधार कोड प्रदान करने के बाद आवेदक नया स्मार्ट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे।
- बीपीएल कार्ड :- इस योजना में दिए जाने वाले अनाज (दाल और आटा) का लाभ गरीबी रेखा के नीचे आने वाले उन लोगों को प्रदान किया जायेगा, जिनके पास बीपीएल कार्ड हो।
- जाति प्रमाण पत्र :- जो पिछड़े वर्ग से संबंध रखते हैं, इसके लिए उन्हें अपना एसटी, एससी या ओबीसी जाति का प्रमाण देना आवश्यक है।
- पासपोर्ट साइज़ की फोटो :- अपनी और आपने परिवार के साथ ग्रुप पासपोर्ट साइज फोटो भी देना है ।
यह भी पढ़े :- ऑनलाइन चालान भुगतान करे अपने मोबाइल से E-challan

पंजाब स्मार्ट राशन कार्ड कैसे अप्लाई करे ?
How to Apply for Punjab Smart ration card?
पंजाब सर्कार ने इसकी अभी घोषणा की है । इसके लिए कोई Online apply Punjab Smart card वेबसाइट नहीं है । इस के लिए जल्द ही Smart card application form हर गांव और कसबे में ग्राम पंचायत और फ़ूड सप्लाई महकमे दुवारा वितरत किए जाएगी । जिसको आपको अपने ऊपर दिए दस्तावेज के साथ फिल करके दर्ज करना होगा ।
आपका Smart ration card application form सबमिट होने के बाद ही आपको Punjab Smart ration card दिया जाएगा । जिसके बाद आप सस्ते दरों पर राशन ले सकेंगे ।
Punjab Smart ration card Helpline Numbers
अगर आप इस Punjab Smart Ration Card की ज्यादा जानकारी चाहते है तो आप Smart Ration Card Websiteपर जा सकते है । आप टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-300-61313 पर भी जानकारी के लिए संपर्क कर सकते है ।
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Punjab Smart ration card kya hai ? स्मार्ट राशन कार्ड के ले अप्लाई कैसे करे ? Punjab Blue card के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए ? अदि की पूरी जानकारी मिल गयी है । इसी प्रकार की किसी और Government Scheme की जानकारी के साथ अगली पोस्ट में मिलेंगे ।
अगर आप कोई सुझाव या प्रश् पूछना चाहते है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । अगर आप भी किस Government Scheme की जानकारी पोस्ट के माधियम से हमारे साथ साँजा करना चाहते है तो आप हमे Guest post कर सकते है ।
धन्यवाद ।
यह भी पढ़े :- आप के लिए कौन सा प्लान सही है APY या NPS ?
प्रधानमंत्री जन धन योजना क्या है ? (Pm Jan Dhan Yojana
90,000 नौकरिया पंजाब रोज़गार मेला 2020 । Apply Online Punjab rozgar mela

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
Pingback: UPI से Fastag रिचार्ज कैसे करे ? Fastag recharge using UPI ID » FasTag