Rashtarpti ko complaint kaise kare :- क्या कोई देश के राष्ट्रपति को शिकायत कर सकता है ? हाँ , कर सकता है । सुनने में थोड़ा भरी लगता है , पर कोई भी डायरेक्ट Rashtarpti ko complaint कर सकता है।वास्तव में, एक राष्ट्रपति पत्राचार कार्यालय होता है जो मतदाताओं द्वारा राष्ट्रपति को भेजे जाने वाले पत्रों और अन्य पत्राचारों को प्राप्त करने और उनका जवाब देने के लिए जिम्मेदार होता है। अपना खुद का पत्र लिखना शुरू करने में मदद के लिए आप यहां प्रिंट करने योग्य फॉर्म का उपयोग कर सकते हैं।
पहले जमाने में अपनी कोई बात राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री तक पहुंचाने में काफी परेशानी होती थी। लेकिन आज के दौर में यह तो सभी जानते हैं कि भारत में भारत को डिजिटल बनाने का अभियान चल रहा है। अब लोग अब सोशल मीडिया के जरिए किसी भी अधिकारी, किसी भी देश के प्रधानमंत्री, यहां तक कि प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं। पर किसी मुद्दे या विशेष बात के बारे में राष्ट्रपति को अवगत करने के लिए अभी ही ऑफिसियल तरिके से लेटर लिखना जरूरी है । ताकि आप पूरी तरह से अपनी बात उनके सामने रख सके ।
आप अपनी बात राषट्रपति तक पहुंचाने के लिए आप पत्र लिख सकते है । लेटर लिखते समय निचे दिए बातो का ख्याल रखे :-
हम आपके लिए यह पर Rashtarpti को कंप्लेंट करने के किए लेटर लिखने के लिए Complaint format download करने के ली ेदे रहे है । आप यह से डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते है ।
Download Complaint Letter Format of President Of india
Shri Ashok Kumar
Under Secretary (Petition)
President’s Secretariat
Rashtrapati Bhavan
New Delhi – 110 004
Address of President of India Niwas
लोगों को राष्ट्रपति सचिवालय से संपर्क करने में कोई परेशानी न हो, इसलिए भारत की राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने अपने कार्यकाल के दौरान राष्ट्रपति सचिवालय से सीधे संपर्क करने के लिए ऑनलाइन सेवा शुरू की। इस सेवा को शुरू करने के बाद लोगों के लिए अपनी बात President of India तक पहुंचाना बेहद आसान हो गया है। माजूदा समय में देश के राष्ट्रपति श्री रामनाथ सिंह कोविन्द जी तक आप अपनी बात पहुंचाने के लिए राष्ट्रपति सचवालिया का नंबर डायल कर सकते है ।
President of india Phone number : 011 23015321
Email Address of President of india : us.petitions@rb.nic.in
अगर आप खत नहीं लिखना चाहते तो आप online complaint to president of india भी कर सकते है । अपने mobile se President of india ko complaint kar सकते है । इसके लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-
हाँ जी , अगर आपने President of india ko online complaint किया हो तो आप आपने कंप्लेंट एप्लीकेशन नंबर से online complaint status check कर साकेत है । इसके लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे ।
Social Media | Account Name | Link |
---|---|---|
President of India | @rashtrapatibhvn | |
presidentofindia | @presidentofindia | |
President of India | @PresidentOfIndia | |
Website | presidentofindia.nic.in |
राष्ट्रपति सचिवालय हेल्पलाइन एक ऑनलाइन प्रणाली है जो उपयोगकर्ताओं को भारत के राष्ट्रपति को शिकायत या अनुरोध दर्ज करने में मदद करती है। उपयोगकर्ताओं को सचिवालय में अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए अपना पंजीकरण कराना होगा। आप ऑनलाइन , ऑफलाइन दोनों तरिके से राष्ट्रपति को पत्र लिख सकते है । ऑनलाइन आप Lodge a Request पर जा के कंप्लेंट भेज सकते है । और लेटर लिखने का तरीका और फॉर्मेट हमने ऊपर बताया है ।
Rashtrapati Bhavan, New Delhi, India – 110 004.
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Rashtarpti ko complaint kaise kare के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी । यह से आपको Letter format for complaint to president of india , ईमेल , मोबाइल नंबर अदि के बारे में डिटेल जानकारी मिल गया होगा । हमने यह पर आपको Online complaint send to president of india के बारे में भी बताया है । इसी प्रकार की किसी और जानकारी के साथ अगले आर्टिकल में मिलगे ।
आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फलो करे ।
धन्यवाद ।
यह भी पढ़े :- New Drone Rules in India 2021 | अब बिना permission के ड्रोन उड़ाने पर होगी जेल ।Draft Drone Rules
कोर्ट मैरिज शर्ते, कहा,कैसे करे ? कितने दिन में शादी रजिस्टर होता है ? Apply Court Marriage in Hindi
बिना एड्रेस प्रूफ के मिलेगा PM Ujjwala Yojana 2021 Gas Connection | Apply Online PMUY Connection
Adopted Child return back to birth parents | क्या गोद लिया बचा वापिस किया जा , लिया जा सकता है ?
एटीएम में पैसे अटक गए है तो यहा करे शिकायत । ATM Transaction fail complaint kaise kre
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…