RERA Act in Hindi :- हेलो दोस्तों , अगर आप भी अपने लिए किसी प्रॉपर्टी की तलाश में हो और नई मकान या प्लाट खरीदने के लिए जा रहे। तो आपको Rera Act क्या है ? इसके बारे में पता होना चाहिए । आप चाहे किसी भी राजय या सिटी में Property Purchase कर रहे हो आपको Rera kya hota hai के बारे में पूरा पता होना बहुत जरूरी है । ताकि आपको बादमे प्रॉपर्टी सेल purchase या Property Registry में कोई दिकत न आए । तो यह Rera Act in hindi में पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े ।
Rera Act Full Form in English – Real Estate Regulatory Authority (RERA)
Rera Act Full Form in Hindi – रीयल एस्टेट रेगुलेशन एंड डेवलपमेंट एक्ट।
रियल एस्टेट (विनियमन और विकास) अधिनियम, 2016 भारत की संसद का एक अधिनियम है जो घर-खरीदारों की रक्षा करने के साथ-साथ रियल एस्टेट उद्योग में निवेश को बढ़ावा देने में मदद करता है। अधिनियम रियल एस्टेट क्षेत्र के नियमन के लिए प्रत्येक राज्य में एक रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा) स्थापित करता है और त्वरित विवाद समाधान के लिए एक निर्णायक निकाय के रूप में भी कार्य करता है।
रियल एस्टेट अधिनियम, 2016 (RERA Act)
रियल एस्टेट (विनियमन और विकास) अधिनियम 2016 (RERA) भारतीय संसद द्वारा पारित एक कानून है। रेरा घर खरीदारों के हितों की रक्षा करने और रियल एस्टेट क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने का प्रयास करता है। जबकि राज्यसभा ने 10 मार्च 2016 को रेरा विधेयक पारित किया, लोकसभा कानून की मंजूरी 15 मार्च 2016 को आई। यह कानून 1 मई 2016 को लागू हुआ। जबकि इसके 92 वर्गों में से 59 को 1 मई को अधिसूचित किया गया था। शेष प्रावधान 1 मई, 2017 से लागू हुए। भारत सरकार ने इन धोखाधड़ी के मामलों से निपटने के लिए एक सख्त रेरा कानून लागू किया है। इसे बेचने वाले और बेचने वाले दोनों को इस कानून से फायदा होता है।
कई जगहों पर बिल्डर और रियल एस्टेट डीलर लंबे समय से क्लाइंट से अवैध रूप से पैसा ले रहे हैं । अपार्टमेंट की ओर से घटिया निर्माण कराया जा रहा था, जिसे नियंत्रित करने के लिए यह कानून बनाया गया था।
यह कानून बिल्डरों, डेवलपर्स और रियल एस्टेट एजेंटों के खिलाफ बढ़ती शिकायतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था। इन शिकायतों में मुख्य रूप से खरीदार द्वारा घर के अधिग्रहण में देरी, अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के बाद भी प्रमोटरों का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार और विभिन्न प्रकार की समस्याएं शामिल हैं। इसके तहत एक प्राधिकरण का गठन किया जाएगा। इसका उद्देश्य खरीदारों के हितों की रक्षा करना है, साथ ही डेवलपर्स और रियल एस्टेट एजेंटों के लिए मार्ग प्रशस्त करना है।
रियल एस्टेट अधिनियम प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के लिए अपना खुद का नियामक बनाना और नियामक के कामकाज को नियंत्रित करने वाले नियमों को तैयार करना अनिवार्य बनाता है।
RERA अधिनियम के अध्याय VIII की धारा 59 से 72 में अपराध, दंड और न्यायनिर्णयन के संबंध में प्रावधान हैं।अधिनियम की धारा 59, 60 और 62 रेरा के तहत गैर-पंजीकरण के लिए प्रमोटरों और रियल एस्टेट एजेंटों को सजा का प्रावधान करती है।
RERA Act में प्रमोटर, रियल एस्टेट एजेंट अदि के लिए अलग अलग सजा है । यहां पर RERA act की उलंघना करने पर प्रोजेक्ट की लगत के हिसाब से 10-50% जुर्माने के साथ साथ 1-3 वरह की जेल तक हो सकता है । यह दोनों एक साथ नहीं हो सकता है ।
RERA Act धाराएं | अपराध | लागू सजाएं (Rera Punishment) |
---|---|---|
सेक्शन 9 (7) | गलत बयान या धोखाधड़ी के माध्यम से पंजीकरण | एजेंट का रजिस्ट्रेशन नंबर रद्द किया जाएगा |
सेक्शन 9 और 10 का उल्लंघन | हासिल किए हुए रजिस्ट्रेशन का उल्लंघन | 10,000 रुपये प्रति दिन की सजा, जिस दौरान डिफॉल्ट यूनिट की लागत का 5% तक बढ़ाया जाता है |
सेक्शन 65 | RERA प्राधिकरण के आदेशों का उल्लंघन | बेची गई यूनिट की कीमत का 5 प्रतिशत जुर्माना |
सेक्शन 66 | अपीलीय ट्रिब्यूनल के आदेशों का उल्लंघन | एक साल जेल या बेची गई यूनिट की कीमत का 10 प्रतिशत जुर्माना |
आप किसी बह प्रोजक्ट , कॉलोनी अदि का RERA number online verify कर सकते है । इसके लिए आपको निचे दिए स्टेप फोलोव करने है :-
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको RERA kya hota hai hindi में ? RERA benefits ? रेरा एक्ट के खरीददार या बिल्डर के लिए कानून या लाभ ? सभी स्टेट की RERA website links ? Rera number verify kaise kre ? अदि के बारे में पूरी जानकारी मिल गया होगा । अगले आर्टिकल में हम आपके लिए RERA complaint kaise file kre बिल्डर के खिलाफ के बारे में डिटेल जानकारी अगले आर्टिकल में पढ़ सकते है ।
आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।
धन्यवाद ।
यह भी पढ़े :- बाल आधार कार्ड कैसे अप्लाई करे,क्यों ? Baal aadhar card
घर शिफ्ट किया है तो ऐसे करे Gas connection address update | Download Application Form
[Blue Book lost 2021] क्या आपकी Gas copy lost गयी है ?
कोर्ट मैरिज शर्ते, कहा,कैसे करे ? कितने दिन में शादी रजिस्टर होता है ? Apply Court Marriage in Hindi
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…