Rera me complaint kaise kare :- प्रॉपर्टी लेने वाले कई बार पेमेंट करने के बाद या रजिस्टर होने से पहले – बाद में बाउट बार बिल्डर दुवारा धोखा देने की वजय से परेशान होते है । देश में शहरो में रहने के चलन बढ़ रहा है । जिसके करना देश में शहरों में बहरा से रहने वाले लोग अपने सपनो का घर खरीदना चाहते है । जिसके करना लग देह के बड़े शहरों में Property Builder अपने अपने Society काट रहे है । यह बाहर से रहने आने वाले लोग लोग शहरों में माकन , कोठी , फ्लैट अदि की बुकिंग एडवांस में कर लेते है । बहुत से Unregistered Property Builder या illegal Society के झांसे में आ जाते है । जिसके करना Property Buyer या प्रॉपर्टी बिल्डर के बिच विवाद खड़ा हो जाता है । इसी को निपटने के लिए भारत सर्कार ने RERA Act 2016 लागु किया था । अगर कोई बिल्डर आपके साथ धोखाधड़ी करता है तो आप उसके खिलाफ RERA Complaint दर्ज करा सकते है । तो RERA Rera me complaint kaise kare के बारे में पूरी जानकरी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े ।
रियल एस्टेट अधिनियम प्रत्येक राज्य में अचल संपत्ति विवादों के समाधान के लिए एक विशेष प्रणाली की स्थापना का प्रावधान करता है। प्रभावित पक्ष, चाहे वे प्रमोटर हों, रियल एस्टेट एजेंट हों या खरीददार कानून के प्रावधानों के उल्लंघन के लिए या प्राधिकरण के समक्ष कानून के तहत किसी भी दायित्व के उल्लंघन के लिए रेरा शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं। हुह।एक बार उल्लंघन साबित होने के बाद प्राधिकरण के पास डिफॉल्टर पर जुर्माना लगाने की शक्ति है। RERA शिकायत कब कर सकते है ?
रियल एस्टेट कानून डेवलपर और खरीदार दोनों पर अलग-अलग दायित्व लगाता है। जब कोई buyer या बिल्डर , एजेंट इस RERA ACT का उल्लंघन करता है या इस संबंध में की गई शिकायत पर डिफॉल्टर के खिलाफ RERA Complaint कर सकते है । आप निचे दिए किसी भी कारण बिल्डर के खिलाफ RERA Complaint file kar सकते है :-
शिकायत निम्नलिखित डेटा और दस्तावेजों के साथ अचल संपत्ति नियामक को प्रस्तुत की जानी चाहिए:-
RERA Complaint को हल करने की सामान्य समय सीमा कानून के अनुसार 60 दिन है, हालांकि, विशेष परिस्थितियों में,सहायक अधिकारी स्थगन का कारण रिकॉर्ड कर सकते हैं और समय बढ़ा सकते हैं। अगर समय पर यह काम नहीं हो पाता, तब रेरा पीड़ित को उसके पीछे का कारण बताता है।
रियल एस्टेट (विनियमन और विकास) अधिनियम, 2016 (रेरा) के तहत, कुछ ऐसे अपराध हैं जिनके लिए लागू दंड लगाया जाता है। नीचे सूचीबद्ध कुछ अपराध हैं जिनके लिए लागू धाराओं के तहत दंड लगाया जाता है:-
अपराध | दंड धारा | दंड |
---|---|---|
1) शर्तों का उल्लंघन जिसके लिए पंजीकरण प्राप्त किया गया है 2) धोखाधड़ी या गलत बयानी के माध्यम से पंजीकरण सुरक्षित करना | धारा 9 (7) | एजेंट की पंजीकरण संख्या रद्द करना। |
अपीलीय न्यायाधिकरण के आदेशों का उल्लंघन | धारा 66 | 1 वर्ष तक की जेल या बेची गई इकाई की लागत का 10 % तक जुर्माना। |
रेरा एक्ट की धारा 9 और 10 का उल्लंघन | धारा 62 | 10,000 रुपये प्रति दिन का जुर्माना, जिसके दौरान डिफ़ॉल्ट रूप से बेची गई इकाई की लागत के 5 % तक का विस्तार जारी है। |
रेरा अधिकारियों के आदेशों का उल्लंघन | धारा 65 | बेची गई इकाई की लागत का 5 % तक जुर्माना। |
इसके इलावा अगर कोई खरीददार भी प्रॉपर्टी बिल्डर के साथ किये गए करार या पेमेंट के साथ कोई हेर फेर करता है तो बिल्डर भी खरीददार के खिलाफ RERA Complaint Against Buyer कर सकता है । इसके साथ ही अगर आप RERA के अंतगत कोई गलत या झूठी कंप्लेंट करते हो तो आप लीगल केस में फस सकते है ।
रेरा की धारा 31 के तहत प्रमोटरों, खरीदारों या एजेंटों के खिलाफ शिकायत दर्ज की जा सकती है। Rera me complaint kaise kare इसके लिए नीचे दिए स्टेप फॉलो करे :-
वैसे तो हर राजय की अलग अलग Rera Complaint fees charges है । पर आम तौर पर यह 1-10 हजार के बिच होते है :- रुपए
राजय का नाम | RERA Complaint Fee State Wise |
---|---|
पंजाब | 1000 रुपए |
हिरयाणा | 1000 रुपए |
महाराष्ट्र | 5,000 रुपए |
कर्णाटक | 10,000 रुपए |
केरला | 1,000 रुपए |
तमिलनाडु | 5,000 रुपए |
आंध्रा प्रदेश | 1000 रुपए |
हिमाचल प्रदेश | 500 रुपए |
मध्य प्रदेश | 1000 रुपए |
राजस्थान | 1,000 रुपए |
रेरा में Shakayat दर्ज करने के बाद क्या और कैसे प्रोसेस होता है . इसकी जानकारी निचे स्टेप बय स्टेप दी गयी है :-
राज्यसभा ने 10 मार्च 2016 को रेरा विधेयक पारित किया, लोकसभा कानून की मंजूरी 15 मार्च 2016 को आई। यह कानून 1 मई 2016 को लागू हुआ। जबकि इसके 92 वर्गों में से 59 को 1 मई को अधिसूचित किया गया था। शेष प्रावधान 1 मई, 2017 से लागू हुए।
रेरा दुकानों, कार्यालयों और भवनों सहित सभी आवासीय और वाणिज्यिक परियोजनाओं को कवर करता है। RERA शहरो में बनने वाली कॉलोनी , शिपिंग काम्प्लेक्स , फ्लैट अदि सही पे लागु होता है ।
अधिनियम की धारा 3(1) के अनुसार, चल रही/मौजूदा परियोजनाएं, जिन्हें कब्जे या पूर्णता का प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं हुआ है, वे कानून के दायरे में आ जाएंगी। कानून लागू होने के तीन महीने के भीतर बिल्डर्स/डेवलपर्स को ऐसी परियोजनाओं को रेरा के तहत पंजीकृत कराना होगा।
आप अपने राजय की RERA website पर जा के अपने आप को रजिस्टर करे । इसके बाद Login करे और अपनी RERA complaint against builder , seller , agent कोई दर्ज करे ।
याद रखे कोई भी Rera कंप्लेंट 2 वर्ष के भीतर की जा सकती है। इसके इलावा अगर कोई प्रॉपर्टीदंड धारा शुरू होने के समय बुक किया था तो यह लेट भी फाइल कर सकते है ।
60 दिनों में
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको RERA Complaint kaise kre hindi me ? के बारे में पूरी जानकारी मिल गया होगा । यह पर हमने RERA Law क्या है ? रेरा शिकायत कब कर सकते है ? Required documents for Rera Complaint e file ? Rera punishment , fine ? Online e file Rera complaint . रेरा कंप्लेंट के लिए कितना फीस लगता है ? रेरा कंप्लेंट केस कितने दिनों में निपटता है ? अदि के बारे में पूरी चर्चा की है ।isi प्रकार की किसी और जानकारी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे ।
आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । आप हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।
धन्यवाद ।
यह भी पढ़े :- New Drone Rules in India 2021 | अब बिना permission के ड्रोन उड़ाने पर होगी जेल
घर शिफ्ट किया है तो ऐसे करे Gas connection address update | Download Application Form
जाने Baccha god lene ka trika आसान भाषा में | Legal Process of child adoption
One nation one ration card 2020 में पुराना राशन कार्ड ही चलेगा
कोर्ट मैरिज शर्ते, कहा,कैसे करे ? कितने दिन में शादी रजिस्टर होता है ? Apply Court Marriage in Hindi
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…