क्या है इस पोस्ट में ?
हेल्लो दोस्तों, आज हम इस post में जानगे की Return of Equity यानि की Return of Equity kya hai, ये तो आपको पता ही है की हम अपने पैसे तब तक कही लगाना safe नही समझते है ! जब तक की हमे उस कंपनी व् industry के बारे में नही पता लगता है ! ऐसे में यदि आप भी किसी कंपनी निवेश करना चाहते हो तो सबसे पहले आप उस कंपनी के ROE के बारे में जरुर जान ले लेकिन आपको नही पता है की Return of Equity kya hai और Roe Meaning in Hindi तो ऐसे में आप हमारे हमारे साथ इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको ROE kya hai और Roe Meaning in Hindi क्या है इसके बारे में आसानी से समझा सकेगे !
ROE kya hota hota hai ?
ROE एक ऐसा फार्मूला है, जिसकी मदद से हम आसानी से किसी भी कंपनी की वित्तीय स्थिति को माप सकते है ! जब कोई निवेशक किस कंपनी में निवेश करने के लिए इक्विटी द्वारा शुद्ध आय को विभाजित करने के लिए किया जाता है ! ऐसे में निवेशको की इक्विटी इसके assets के बारबर होती है जिसके बिच कम्पनी का कर्जा यानि लोन नही आता है ! यदि हम इसको आसान भाषा में समझे तो ROE का उपयोग कंपनी के net assets return को समझे के लिए किया जाता है ! ROE यानि की Return of Equity कहलाता है !
Roe meaning in hindi
Meaning Roe in Hindi : Roe Return of Equity होता है ये एक profitable ratio है ! जिसकी मदद से हम कंपनी के प्रॉफिट के बारे में पता लगा सकते है ! जिसे हम ROE के नाम से जानते है !
ROE Full Form in Hindi
ROE की full form Return of Equity होता है !
Read More: इंट्राडे ट्रेडिंग किसे कहते है और Intraday Trading Rules क्या क्या है ?
ROE (Return of Equity) को कैसे कैलकुलेट किया जाता है ?
यदि आप ROE को कैलकुलेट करना चाहते है तो हम आपको आपकी जानकरी के लिए बता दे की ROE को कैलकुलेट करने के लिए आपके पास उस कंपनी के पुरे साल का profit & loss की full statement होनी चाहिये ! जिससे की आप ROE को कैलकुलेट कर पाओगे ! यदि आप भी ROE को कैलकुलेट करने की शोच रहे हो लेकिन आपको नही पता है की ROE को कैसे कैलकुलेट करे तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step को follow कर सकते है ! जिससे की आपको आसानी से पता लग जायेगा की ROE को कैसे कैलकुलेट करे !
ROE Formula : ROE = Net Income/Shareholder’s Equity
- ऐसे में मान लो एक कंपनी है जिसकी equity 100 करोड़ है जिसके चलते उसने इस बिच 15 करोड़ का मुनाफा कमाया है ! तो ऐसे में कंपनी का ROE निकालना है !
- इसके लिए हमें 100 करोड़ में से 15 करोड़ को भाग कर देंगे तो ऐसे में ROE कुल 0.15% आता है ! यानि की 15% है !
- इस प्रकार आप आसानी से ROE को कैलकुलेट कर सकते है !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को ROE kya hota hota hai और Roe meaning in hindi अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Syan Gyan काफी समय से Money Investment , Money Management , Finacial , Share market , Mutual Fund रिलेटेड जानकारी के लिए बुक्स स्टडी कर रहे है और Finance related आर्टिकल लिख रहे है। यह हमारा मकसद आसान भाषा में Share market , Finace रेलतद जानकारी देना है। धन्यावाद।