क्या है इस पोस्ट में ?
Revival Period Types in Hindi :- हेलो दोस्तों, अगर आपने कोई बीमा पॉलिसी खरीदी है तो वहां आपको Revival Period नाम का Technical Keyword दिखाई पड़ेगा और Revival Period meaning आपको मालूम होना चाहिए। ताकि आप जान सके कि आखिर में आपके पॉलिसी में Revival Period शब्द का इस्तेमाल क्यों किया गया और Revival Period Types क्या क्या है ? अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है हम आप से अनुरोध करेंगे कि आर्टिकल को आखिर तक पढ़े आइए जाने-
Revival Period kya hai
यदि कोई Policy Holder Grace Period के अंतर्गत भी Premium का भुगतान नहीं करता है तो उसकी पॉलिसी समाप्त हो जाती है I ऐसे में अगर आप अपने बीमा को दोबारा से सक्रिय करना चाहते हैं तो कंपनी की तरफ से आपको विशिष्ट समय अवधि दी जाएगी उसे हम लोग Revival Period कहते हैं I इसके लिए कंपनी आपके निवेदन को अप्रूवल के लिए underwriter के पास भेजेगी तभी जाकर आपका निवेदन अप्रूव किया जाएगा.
[Policy Holder] What is Policy Holder meaning in Hindi
किसी भी पॉलिसी को Revival करने की Process क्या है
अगर आपकी कोई Policy Close हो गई है और आप उसे दोबारा से Revival करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको विशेष बातों का ध्यान देना होगा कि 6 महीने प्रीमियम भुगतान न करने के कारण आपकी पॉलिसी समाप्त हो गई है, ऐसे में उसे दोबारा से सक्रिय करने के लिए आपको 8% ब्याज की दर से यहां पर चार्जेस देने पड़ेंगे। कुल मिलाकर इस बात पर निर्भर करता है कि आपने किस प्रकार की पॉलिसी ली है और उसकी Maturity Age क्या है उसके अनुसार ही आपको यहां पर चार्जेस देने पड़ेंगे I सबसे महत्वपूर्ण बात है कि आप इसका लाभ तभी उठा पाएंगे जब आपने लगातार 3 साल तक प्रीमियम भुगतान किया हो।
Revival Period Types in Hindi
Ordinary revival
इसमें आपको अपना प्रीमियम वार्षिक ब्याज के साथ चुकाना पड़ता है और आपका पॉलिसी दोबारा से यहां पर सक्रिय हो जाएगा
Revival on non-medical basis
ऐसा पॉलिसी जो आपने स्वस्थ संबंधित चीजों की आवश्यकता हो की पूर्ति के लिए नहीं करवाया है और उसका प्रीमियम बाकी है तो आपको सभी प्रीमियम का भुगतान यहां पर करना होगा तभी जाकर आप की पॉलिसी सक्रिय की
Revival on medical basis
इस प्रकार के पुनरुद्धार को लागू किया जा सकता है यदि किसी पॉलिसी को सामान्य पुनरुद्धार या गैर-चिकित्सा पुनरुद्धार विधियों के तहत पुनर्जीवित नहीं किया जा सकता है। कंपनी पुनर्जीवित की जाने वाली राशि के आधार पर चिकित्सा आवश्यकताओं का निर्णय करेगी
Instalment revival scheme
इस पद्धति की अनुमति उस स्थिति में दी जाती है जहां Policyholder एक ही किश्त में पुनरुद्धार राशि का भुगतान करने में सक्षम नहीं होता है। इसके अलावा, इस योजना को लागू किया जा सकता है यदि उपरोक्त विधियों में से किसी के माध्यम से पॉलिसी को पुनर्जीवित नहीं किया जा सकता है। यह योजना तभी शुरू की जा सकती है जब बकाया प्रीमियम एक वर्ष से अधिक के लिए हो।
Mutual Fund Index क्या है ? Mutual Fund NAV In Hindi
निष्कर्ष
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Revival Period Types in Hindi के बारे में पता लगा है। इसके इलावा अगर आपका कोई Revival Period Types in Hindi related सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हुए इसी प्रकार की Insurance Gyan Jankari पाने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे। धन्यावाद।
यह भी पढ़े :-
- [Life Assured] What is Life Assured meaning in hindi | Life Assured Kya Hota hai
- [Nominee] What is Nominee meaning in Hindi | Nominee kya Hota hai
- [Death Benefit] What is Death Benefit meaning in Hindi? Death Benefit kya hota hai
- [Rider] What is Rider meaning in Insurance in Hindi | Riders kya hai
- [Claim Process] Insurance Claim Process kya hai? Insurance Claim Process in Hindi
- [Exclusions] What is Insurance Exclusions Meaning in Hindi? Exclusions kya hai

Insurance Gyan जी काफी समय से Insurance Industry में काम क्र रहे है। जिसके चलते वह Insurance , Life Insurance अदि के बारे में अच्छी जानकारी रखते है। पार्ट टाइम में Knowledge शेयर करने के लिए Insurance Blogs भी लिखते ह। इस लिए यह पर वह Insurance Technical Information से लेकर insurance के बारे में पूरी जानकारी देते रहते है।