क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

Roasting karne par kya case ho sakta hai

Roasting karne par kya case ho sakta hai | Roast kaise karte hai | roast karne par permission कैसे ले ?

roasting karne par kya case ho sakta hai – हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में Roast kaise karte hai व् roasting karne par kya case ho sakta hai के बारे में जानगे ! ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय youtube industry में कई प्रकार के new करियर आ चुके है ! जिनमे से एक सबसे बड़ा करियर है जोकि है रोअस्तिंग ! ऐसे में आज एक समय रोअतिंग इतनी तेज़ी से पपौलर होता जा रहा है ! जिसका सिर्फ एक मुख्य कारन है वो है carryminati. जोकि सबसे पहले इंडियन में सीए ने रिओअतिन्ग शुरू की थी ! जिसके चलते इनको बहुत सही सामना करना पड़ता था ! लेकिन रोअतिंग करियर को पोपुलार्टी BB k Vines के रोस्ट करने पर मिली है ! जिसके चलते धीरे धीरे new new youtuber इस industry में कदम रखते जा रहे है ! ऐसे में यदि आप भी roasting में अपना करियर अजमाना चाहते हो तो ऐसे में आपको रोअतिंग से जुडी कुछ कहस बातों का ध्यान रखा होगा ! ऐसे में यदि आप बिना किसी प्लानिंग के रोस्टिंग करते हो तो ऐसे में आपको जेल की सलाखों का सामना करना पड़ सकता है !

ऐसे में यदि आपको नही पता है की roast kaise kare और roast karne par permission कैसे ले तो ऐसे में अप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से roast karne ka tarika के साथ ही साथ हम आपको roasting karne par kya case hota hai के बारे में भी बारीकी से बतायेगे ! इसलिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से roasting karne par kya hota hai के बारे में अच्छे से समझा सकेगें !

Roasting karne par kya case ho sakta hai
Roasting karne par kya case ho sakta hai

रोस्टिंग किया है और Roast kaise karte hai ?

सबसे पहले तो आपको इन दो बातों के बारे में जानना बहुत ज्यादा जरूरी है पहले रॉस्टिंग और दूसरी बेइज्जती ! क्योंकि रोस्टिंग एक प्रकार की कला है और बेइज्जत करना एक प्रकार का अपमान है ! आपने अक्सर देखा होगा कि आप अपने दोस्तों के साथ बैठ रहे हैं या कहीं जा रहे हैं कुछ भी ऐसी क्रिया कर रहे हैं जहां पर महफ़िल सजी हुई हो और वहां पर आप एक दूसरे को टोंट मार देते हैं ! जिनका किसी को बुरा भी नहीं लगता, क्योंकि आपके द्वारा मारी गई यह टोंट केवल हंसी और मजाकिया होती है ! जिसको कोई भी दिल पर नहीं लेता इसी को कहते हैं रोस्टिंग !

यदि हम बात करें किसी की बेइज्जती करना तो उससे आप इस प्रकार से हानि पहुंचाते हैं जो कि उसकी मानसिकता से जाकर उसके ह्रदय तक काफी जा लगती है और ऐसा व्यक्ति आपसे दोबारा कभी भी बात करने या फिर मिलने की जरूरत नहीं समझता ! ऐसे में वह आप से नफरत करने लग जाते हैं और बेइज्जती करने पर सामने वाले का कॉन्फिडेंस पूरी तरीके से गिर जाता है और वह अपने आपको काफी ज्यादा नीच महसूस करता है, अपमानित भी महसूस करता है ! इसे आप अकेले में करें या फिर चार लोगों में बहुत ज्यादा गहरा असर डालता है, खासतौर पर तब जब आप अन्य लोगों के सामने किसी की बेइज्जती कर दें !

Roast kaise karte hai? रोस्टिंग करने के लिए बेस्ट टिप्स क्या है ?

यदि आप भी उन्हीं लोगों में से हैं जिन्हें टोंट मरना बहुत पसंद है आप इसको अपनी रुचि से परे रखना चाहते हैं और कुछ पैसे भी कमाना चाहते हैं तो आपके लिए रोस्टिंग एक अच्छा विकल्प बन सकता है, क्योंकि बाकी लोग जब यूट्यूब पर इंस्टाग्राम पर रॉस्टिंग करके पैसा कमा सकते हैं तो आप भी बेशक कमा सकते हैं ! परंतु रोस्टिंग एक प्रकार की कला है इसमें आपको काफी मेहनत भी लगती है और आपके खुद के अनोखे तरीके होने चाहिए जो लोगों को आपकी तरफ आकर्षित करें ! यदि आपको नहीं पता है कि इसे कैसे करना है और आप रोस्टिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए हमारे पास आपके लिए कुछ ऐसे खास टिप्स है जिन को फॉलो करना बहुत ज्यादा जरूरी है तभी आप कर पाएंगे !

1.Research

अगर आप रोस्टिंग वीडियोस को बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको रिसर्च करना पड़ेगा क्योंकि रिसर्च करने से ही आप यह जान पाएंगे कि आप किस चीज में रुचि है और आप किस प्रकार से वीडियोस को बनाने के लिए अपने आपको ज्यादा समय और क्वालिटी कांटेक्ट दे पाएंगे ! बहुत सारे लोग अपने आदर्श लोगों से इंस्पायर होकर उनके जैसे वीडियोस बनाने की कोशिश करते हैं जो कि नहीं कर पाते ! क्योंकि आजकल के समय में कॉन्पिटिशन बहुत ज्यादा बढ़ चुका है जिस के मामले में बड़े-बड़े यूट्यूब पर और इनफ्लुएंसर्स एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं !

यदि ऐसे में आप उनका कांटेक्ट चुराएंगे या जैसे वह बातें बोल रहे हैं वैसे ही बोलेंगे तो ऐसी स्थिति में आप दूसरों से अलग नहीं हो पाएंगे और ना ही आपको मजा आएगा ! नई नई चीजें हमें उन्हीं से देखने को मिलती है जो पहले से बड़े चैनल है, यदि आप एक नई शुरुआत करना चाह रहे हैं तो आपको अपने तरीके से रोस्टिंग वीडियोस बनाने की कोशिश करनी है और यह खास ध्यान रखना है कि आपका कांटेक्ट दूसरों के कांटेक्ट से बिल्कुल अलग हो !

2.Topic and Script

रिसर्च पूरी होने के बाद सबसे पहले काम आपका आता है स्क्रिप्ट लिखना, क्योंकि रिसर्च करते समय आपको यह पता चल जाएगा कि आपको कौन से टॉपिक पर वीडियोस बनानी है ! उसके बाद आपको बिना गली गलोच के स्क्रिप्ट लिखना बहुत ज्यादा जरूरी है ! बेवजह किसी को गाली देना या केवल गाली बेस्ट स्क्रिप्ट बनाना यह आपका टॉपिक नहीं होना चाहिए ! आप यदि इस क्षेत्र में अभी अभी कदम रख रहे हैं तो आपको पहले स्क्रिप्ट बनाना पड़ेगा उसके बाद ही आप कैमरा पर बोल पाएंगे, क्योंकि बहुत सारे लोग सीधा कैमरा पर कुछ भी नहीं बोल पाते इसीलिए हड़बड़ा जाते हैं ! यदि आपके साथ भी यही समस्या है तो उसके बनाना आपके लिए एक बेहतर विकल्प है !

केवल आप ही नहीं जितने भी बड़े-बड़े लोग जिनका रॉस्टिंग चैनल चल रहा है वह सभी ऐसे स्क्रिप्ट बनाकर काम करते हैं जिसमें कुछ गालियां भी होती है और एंटरटेनमेंट भी होता है ! समय के साथ-साथ उन्हें आदत पड़ जाती है कि किस समय कौन सी चीज बोलनी है इसलिए उनकी रोस्टिंग ज्यादा परफेक्ट हो जाती है और नए लोगों को इस में दिक्कत आती है ! स्क्रिप्ट बनाते समय आपको मजेदार मसाले बातें डालनी है ताकि लोग आपकी बातें सुनकर आकर्षित हो सके और ज्यादा से ज्यादा उनका मनोरंजन हो सके ! ताकि आपको लोग ज्यादा पसंद कर सके और आपके अंदाज को भी स्क्रिप्ट में ही उतारना होगा, पर इसे बरकरार रखने के लिए मेहनत बहुत ज्यादा जरूरी है !

3.Good Communication skill

स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद आपको बोलने की प्रैक्टिस करनी है क्योंकि बहुत सारे लोगों में गुड कम्युनिकेशन स्किल नहीं पाया जाता है परंतु उन्हें रोस्टिंग करना होता है ! यदि आपके साथ भी यही समस्या है तो हमारी आपको यही सलाह है कि आप सबसे पहले अपनी लिखी हुई स्क्रिप्ट को तीन चार बार पढ़ ले उसके बाद ही कुछ आगे करने की सोचें ! सर्वप्रथम आप अपने कॉन्फिडेंस को बोल बोलकर बढ़ाएं जिसके बाद आपको ऐसा लगने लगेगा कि आप सच में एक वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं ! आपको जब भी समय मिले आप इस प्रैक्टिस को कर सकते हैं !

यदि आप इसे रोजाना एक-दो घंटे करेंगे तो आप औसत लोगों से काफी ज्यादा आगे पहुंच जाएंगे, क्योंकि बहुत सारे लोग जो नए-नए यूट्यूब चैनल पर रोस्टिंग करने आते हैं ! वह ऐसी प्रैक्टिस नहीं करते जिसकी वजह से उनकी वीडियोस में दम नहीं होता वह सही से बोल नहीं पाते और अटक अटक के बोलने पर लोगों को वह अपनी तरफ आकर्षित नहीं कर पाते है ! यदि आप लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करना चाहते हैं तो अपनी जुबान पर आपका पूरा नियंत्रण होना चाहिए और कब कहां क्या बोलना है इसके बारे में आपको खुद पता होना चाहिए !

4.Perfect Timing

कम्युनिकेशन स्किल के बाद अब एक बहुत जरूरी पार्ट आता है जिसे परफेक्ट टाइमिंग कहा जाता है ! रोस्टिंग में यह बहुत मुख्य भूमिका निभाता है क्योंकि जब आप किसी की वीडियो को रोस्टिंग करते हैं या किसी का रिएक्शन वीडियो बनाते हैं ! जिसमें आपको रोस्टिंग करना होता है तो ऐसी स्थिति में उनकी हरकतों पर आपकी परफेक्ट टाइम का होना बहुत ज्यादा जरूरी है और उन पर परफेक्ट टाइमिंग पर आपके जोक्स बहुत सटीक तरीके से बैठना जरूरी है क्योंकि यही बहुत मुख्य रूप से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है !

आपने बहुत बार देखा होगा कि जितने भी लोग रोस्टिंग करते हैं या जिनका चैनल अच्छा खासा चल रहा है ! उनके मजाक करने की टाइमिंग बहुत ज्यादा बढ़िया होती है जिसकी वजह से लोग उन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं ! इसके साथ ही साथ वह ऐसी एडिटिंग का इस्तेमाल भी करते हैं ! जहां पर उन्हें काफी मसालेदार चीजों को परफेक्ट टाइमिंग में डालने पर उनकी वीडियो में चार चांद लग जाते हैं और सामने वाला यदि हंसने की मूड में भी नहीं होता है तो ऐसी चीजों को देखकर उसका मूड बन जाता है और वह वीडियो की तरफ आकर्षित हो जाता है !

5.Video Recording / Editing

अगर आपने यह सारी तैयारियां कर ली है तो अब मुख्य भूमिका निभाता है कि आपको एडिटिंग करना आना चाहिए ! एडिटिंग करने के दो तरीके हैं आप चाहे तो फेस कैम वीडियो बना सकते हैं और आप चाहे तो बिना चेहरा दिखाए वीडियो भी बना सकते हैं !

1.Face cam video

यदि आप अपना चेहरा दिखा कर वीडियो बनाना चाहते हैं तो इसमें आपकी मेहनत बहुत कम लगेगी क्योंकि आपका ओरिजिनल कांटेक्ट होगा और आपको high level editing वाले झंझट में पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी ! यदि आप अपना चेहरा दिखा कर वीडियो बनाएंगे तो आपको बहुत सारी चीजों से छुटकारा मिल जाएगा खास तौर पर वहां जब आपको अपने शब्दों पर किसी सटीक चीज को बैठाना है !

क्योंकि आपके खुद के चेहरे के एक्सप्रेशन लोगों को आपकी तरफ आकर्षित करेंगे वहां से लोगों को दिखेगा कि आप कितने कॉन्फिडेंस से बोल रहे हैं और आप में कितनी एनर्जी भरी हुई है ! इससे आपका कांटेक्ट और भी ज्यादा खास हो जाता है यूनिक हो जाता है और आपकी एक फेस वैल्यू बन जाती है जिससे लोग आपको और भी ज्यादा पहचानने लग जाते हैं !

2.Without Face cam video

यदि आप बिना चेहरा दिखाए एडिटिंग करना चाहते हैं तो आपके पास उतना मटेरियल होना चाहिए कि आप जो भी वीडियो में बोलोगे वह आपके शब्दों पर सटीक बैठना चाहिए, क्योंकि यहां पर लोग आपको बोलता हुआ नहीं देख सकते इसलिए वह नहीं समझ पाएंगे कि आप कौन सी चीज पर किस प्रकार का रिएक्शन देने वाले हो तो रिएक्शन देने के लिए जितनी भी मटेरियल होगा उसकी आपको जरूरत पड़ेगी !

साथ ही साथ में आपको स्पेशल एडिटिंग करना आना भी जरूरी है क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा समय भी लग जाएगा ! जो कि बोलने से आपका बिल्कुल भी नहीं लगेगा ! यदि आप बिना चेहरा दिखाए एडिटिंग करना चाहते हैं तो पहचान बनाने में थोड़ी सी मुश्किल होती है और कई बार तो बहुत ज्यादा हो जाती है ! पर इसका एक और विकल्प है कि आप मनोरंजन के लिए गेम खेल सकते हैं या कुछ अपना अनोखा तरीका अपना सकते है !

3.Animation Video

बहुत सारे लोगों को एनिमेशन करना काफी पसंद है और देखना भी पसंद है ! यदि आप भी एनिमेशन के शौकीन है और आपको एनिमेशन में रुचि है तो आप जरूर एनीमेशन वीडियो एडिटिंग में अपना हाथ आजमा सकते हैं, क्योंकि यहां पर भी आपको दो विकल्प मिल जाते हैं आप विदाउट फेसकैम भी कर सकते हैं और फेसकैम के साथ भी अपनी रोस्टिंग को चला सकते हैं इसका सबसे बेहतर उदाहरण एंग्री प्रश को ले लीजिए, क्योंकि वह अपने एनिमेशन में रोस्टिंग जरूर करते हैं परंतु अपना चेहरा कभी भी नहीं दिखाते है !

यदि आपके अंदर भी कुछ ऐसा टैलेंट है तो आप इसको बहुत अच्छे से कर सकते हैं, परंतु यहां पर मेहनत का काम ज्यादा है, क्योंकि स्क्रिप्ट बनाकर काम करने में आपको समय लगेगा और आप बेहतरीन तरीके से बिना चेहरा दिखा कर भी अपनी चीजों को कर सकते हैं ! यदि आप इसमे फेसकैम करना चाहे तो वह भी संभव है जिसके लिए आप अपने अलग तरीके को आजमा सकते हैं ! अपने वीडियो में कुछ-कुछ एनिमेशन खुद की बनाकर या कॉपीराइट फ्री एनीमेशंस क्लिप्स को लेकर फेस टाइम के साथ मिक्स करके बना सकते हैं !

Read More: Breast Dhile kyu hote hai | breast tight kaise kare | breast tight karne ke liye exercise ?

Read More: Maximum How Many Days to Confirm Pregnancy | Pregnancy Me Kitna Samay Lagta Hai ?

6.Special effects/ sounds/ clips

रोस्टिंग मैं स्पेशल इफेक्ट और साउंड क्लिप्स का काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रोल होता है क्योंकि यह आपकी लिखी हुई स्क्रिप्ट को बहुत ज्यादा आकर्षित बना देता है और मनोरंजक भी बना देता है ! जो कि सुनने वालों को काफी पसंद आता है और देखने में भी यह चीजें काफी ज्यादा अच्छी लगती है ! यदि आप एडिटिंग करते समय इनका उपयोग करेंगे तो आपके वीडियो में बहुत खासियत आ जाएगी क्योंकि छोटे छोटे साउंड बहुत बड़ा बड़ा आकर्षण पैदा कर देते हैं !

जैसे कि हंसने वाला, रोने वाला, टोंट मारने वाला पर कुछ गाली गलौज वाला इस्तेमाल नही कर सकते हैं ! उसी के साथ-साथ आप हंसने वाली मूवीस एक्लिप्स उठाकर भी रिएक्शन दे सकते हैं जो कि बहुत ज्यादा मजेदार होता है ! उदाहरण के तौर पर आपने हेरा फेरी मूवी के डायलॉग देखे होंगे या फिर 3 ईडियट्स, संजय दत्त का मुन्ना भाई किरदार के डायलाग या फिर कोई अन्य मूवी जिसमें अभिनेताओं ने काफी बखूबी काम किया है जो कि लोग उसे बार-बार देखना पसंद करते हैं, तो आप इन्हीं सब चीजों का इस्तेमाल करके लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं !

7.Roasting Video editing के लिए best software कोनसा है?

यदि आप रोस्टिंग करना चाहते हैं तो जरूर रूप से आपको अच्छे सॉफ्टवेयर की जरूरत होगी ! आप इसे मोबाइल में भी कर सकते हैं और लैपटॉप में भी कर सकते हैं ! यदि आपके पास डेक्सटॉप है तो उस पर भी कर सकते हैं ! ज्यादातर लोगों के पास लैपटॉप डेक्सटॉप नहीं होता है इसलिए वे मोबाइल से ही एडिटिंग करना पसंद करते हैं ! यदि आप भी मोबाइल से ही करना चाहते हैं तो काइन मास्टर से बेहतर आपके लिए और कुछ नहीं है ! इसके साथ-साथ फिल्म मोहरा एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल करके आप एडिटिंग कर सकते हैं ! यदि आपके पास लैपटॉप ओर डेस्कटॉप अच्छे कैपेसिटी का और क्वालिटी का है तो आप पीसी सॉफ्टवेयर के लिए भी जा सकते हैं जैसे कि openshot, videopad, shotcut etc.

Roasting karne par kya case ho sakta hai ?

यदि आपके मन में भी यही सवाल आ रहा है क्या Roast karne par kya case ho sakta hai तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हां रोस्ट करने पर केस हो सकती है ! क्योंकि रोस्टिंग में परमिशन लेने की आवश्यकता होती है ! यदि आप किसी ऐसी चीज पर गाली गलौज कर देंगे जहां पर उसकी जरूरत नहीं है तो सामने वाला व्यक्ति आपको कानूनी कार्रवाई से रास्ता दिखा सकता है !

और ऐसे में वह व्यक्ति जिसपे अपने रोस्ट किया वह आप पर केस कर सकता है, क्योंकि किसी को भी यह हक नहीं है कि वह बिना वजह किसी को भी गाली दे ! इसीलिए कोई भी रोस्ट करने से पहले उस टॉपिक पर पूरी रिसर्च करें कि वह किस प्रकार से बनी हुई है और कितनी बनी हुई है ! आप अपने दायरे में रहकर काम करेंगे तो आपको यह सब झेलना नहीं पड़ेगा अन्यथा रोज करने पर केस भी हो सकता है !

kya roast karne ke liye permission lete hai ?

दोस्तों रोस्टिंग केवल उसी चीज पर होती है जो सच में बेज्जती के लायक होती है या जिसे हम टोंट मार सकते हैं, क्योंकि अब बेवजह किसी को भी गाली नहीं दे सकते और ना ही किसी के बारे में बुरा भला कह सकते हैं ! यहां पर भी दो प्रकार के रोस्ट होते हैं जिसमें paid roast और Non Paid Roast दोनों शामिल है पेड़ रोस्ट में लोग खुद पैसा देकर खुद को फेमस करवाने के लिए रोस्टिंग करवाते हैं और यह बड़े चैनलों के लिए एक स्पॉन्सरशिप का काम करता है !

नॉन पर पोस्ट में केवल उन्हीं लोगों को roast किया जाता है जो कुछ गलत करते हैं या कुछ ऐसी हरकत करते हैं जिनका कोई मतलब नहीं है ! आप देखते होंगे कि एक ही चीज़ पर बहुत सारे लोग सरेआम मजाक बनाने में लगे हुए रहते हैं तो इनमें आप भी हिस्सा ले सकते हैं ! हालांकि पेड़ रॉस्टिंग या स्पेशल बिग सेलिब्रिटी की रॉस्टिंग में आपको परमिशन लेने की आवश्यकता है ! अन्यथा आपको नॉर्मल रोस्टिंग, या छोटी मोटी रोस्टिंग करने के लिए परमिशन लेने की आवश्यकता नहीं है !

मैं आशा करता हूँ, अप सभी को roasting kya hota hai व् roasting karne par kya case ho sakta hai के बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच