क्या sanitizer licence apply करना आवश्यक है सेनिटिज़ेर प्रोडक्शन के लिए ? देश में कोरोना के कारन सेनेटिज़ेर और मास्क की डिमांड बहुत बड़ी है । जिस के करना देश में इस sanitizer manufacture में कूद पड़ी है । sanitizer demand लगातार बढ़ रही है । जिसके कारन बहुत से लोग इस sanitizer production and sale बिज़नेस में आना चाहते है ।
अभी भी बहुत से लोगो के सवाल है के क्या हम अपना सेनिटिज़ेर का business शुरू कर सकते है । क्या इसके लिए किसी लाइसेंस लेने की आवशकता है । इस आर्टिकल में हम आपके इन्ही सभी सवालों का जवाब लेकर आए है । कृपया शुरू से लेकर अंत तक पढ़े ।
हाँ जी , सेनिटिज़ेर मेडिकल वास्तु है । जिसके कारन sanitizer भी ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट ( Drug and Cosmetic Act), 1940 के अंतर्गत आता है । इसलिए sanitizer बेचने / निर्माण / वितरित करने के लिए मेडिकल लाइसेंस अप्लाई करना पड़ेगा। sanitizer licence apply करने के लिए इसी drug मेडिकल लाइसेंस को अप्लाई करना पड़ता है । सांइटिज़ेर के लिए कोई अलग से लाइसेंस नहीं है ।
WHO ने जनता के हितो की रक्षा और sanetizer की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए कुछ guidelines जारी की है । अगर आप senitizer production करना चाहते है तो आपको इसका पालन करना जरूरी है । एक में इथेनॉल का ज्यादा मात्रा में उपयोग होता है दूसरे में अल्कोहल का । आप दोनों में से कोई भी एक तरीका से sanitizer बना सकते है ।
यह भी पढ़े :- [2021] अब आपका राशन कार्ड आपके मोबाइल पे। Mera Ration App download
WHO sanitizer guidelines के अनुसार आप दो तरीके से senitizer production कर सकते है :-
पहला तरीका | दूसरा तरीका |
Ethanol 96% | Isopropyl alcohol 99.8% |
Hydrogen peroxide 3% | Hydrogen peroxide 3% |
Glycerol 98% | Glycerol 98% |
Sterile distilled या उबला हुआ ठंडा पानी | Sterile distilled या उबला हुआ ठंडा पानी |
Ethanol एक तरह का अल्कोहल है । मुख्य रूप से गन्ने या शर्करा वाली कई अन्य फसलों इसे तैयार किया जाता है ।
Hydrogen peroxide पानी और ऑक्सीजन के संयोग से बनती है। यह एक बेहतरीन किटाणुनाशक औषधि होती है। इसे प्राकृतिक सैनिटाइजर भी मन जाता है ।
Sterile distilled water को पानी के रूप में जाना जाता है।जो सभी सूक्ष्मजीवों (जैसे कवक, बीजाणु, बैक्टीरिया आदि) से मुक्त होता है। इसलिए ही इसे निष्फल पानी भी खा जाता है ।
10 लीटर = 1000 मिलीलीटर (ml)
पहला तरीका | दूसरा तरीका |
Ethanol 96%: 8333 ml | Isopropyl alcohol 99.8%: 7515 ml |
Hydrogen peroxide 3%: 417 ml | Hydrogen peroxide 3%: 417 ml |
Glycerol 98%: 145 ml | Glycerol 98%: 145 ml |
पहला तरीका | दूसरा तरीका |
Ethanol 80% (v/v) | Isopropyl alcohol 75% (v/v) |
Glycerol 1.45% (v/v) | Glycerol 1.45% (v/v), |
Hydrogen peroxide 0.125% (v/v) | Hydrogen peroxide 0.125% (v/v) |
WHO अनुसार sanitizer label guidelines दिए अनुसार है :-
यह भी पढ़े :- युवा लेखकों को मिलेंगे 50 हजार रुपए हर महीने । Yuva Pradhan Mantri Yojana 2021
अगर आप भी सेनेटिज़ेर प्रोडक्शन यूनिट लगाने की सोच रहे है तो आपको भी Drug and Cosmetic Act, 1940-45 के अधीन sanitizer licence apply करना पड़ता है ।
यह भी पढ़े :- करे अपना खुद का बिज़नेस स्टार्ट। 10 Best Business ideas 2021 in Lock-down
आप अपने डाक्यूमेंट्स इकट्ठे करके ओने राजय की Drug licence registration पर जा के online sanetizer manufacture licence apply कर सकते है ।
नहीं तो आप अपने जिले के Drug Inspector से भी राब्ता कायम कर सकते है ।
Punjab Drug licence apply online
Delhi Drug licence apply website
सेनेटिज़ेर medical product है , अब तक तो सिर्फ इसे केवल मेडिकल वाले ही बेच सकते थे । अब देश में covid-19 की महामारी को देखते हुए इसकी विक्री नियमो में ढील दी गयी है । आप आम दुकानदार भी इसको बेच सकेंगे । हालांकि यह नियम इसी साल 30 जून तक के लिए निर्धारित किया गया है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से सैनिटाइजर की डिमांड पूरे देश में बढ़ी है।
Indian Government new rules Letter for Senitizer sale /Stock
हाँ जी , sanetizer manufacture यूनिट लगाने के लिए Drug Act 1940 के अधीन लाइसेंस अप्लाई करना पड़ता है।
मेडिकल स्टोर अपने drug licence से है सेनेटिज़ेर सेल कर सकते है । और आम दुकानदारों की 30 जून 2021 तक विक्री करने की छूट दी गयी है ।
सेनेटिज़ेर production में drug material जैसे के alcohol , Ethanol ,Hydrogen peroxide अदि का प्रयोग होता है । जिसको आप बिना Drug and Cosmetic Act licence के बना या सेल नहीं कर सकते ।
आप अपने राजय की Drug and food control department website पर जाकर ऑनलाइन sanitizer licence apply कर सकते हो ।
हाँ जी , Senitizer distributorship के ली इसकी जरूरत है ।
नहीं , अभी 30 जून तक कोई अवसक्ता नहीं है ?
अगर आप रिटेल के लिए store या सेल कर रहे हो तो की जरूरत नहीं है ।
Apply Drug licence at your state drug control website online
yes
आप ऑनलाइन Department of Drugs Control वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हो ।
हम आशा करते है इस आर्टिकल से आपको सेनेटिज़ेर business start कैसे करे ? Sanitizer बनाने का material क्या है ? सेनिटिज़ेर manufacture licence अप्लाई कैसे करे ? सेनिटिज़ेर लाइसेंस करने के लिए जरुरु दस्तावेज कौन से है ? अदि सभी की जानकारी मिल गयी होगी । इसी प्रकार की किसी और जानकारी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे । आप अपने सवाल निचे कमेंट कर सकते है । हम जवाद देने की कोशिश करेंगे ।
धन्यवाद ।
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…