क्या है इस पोस्ट में ?
Sbi pin change kise kre hindi me । Sbi atm card pin generate ke । Sbi bank card pin update
SBI बैंक देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक है । जिसकी पुरे देश में ब्रांच है । आप कहि भी जाते हो आपको SBI बैंक या SBI ATM जरूर देकने के को मिलता है ।
अगर आपका SBI बैंक में अकाउंट है और आपको एटीएम कार्ड के लिए Pin Generate करने के लिए दिक्कत आ रही है । तो यह पोस्ट आपके लिए है ।
SBI ATM पर Sbi एटीएम Pin कैसे चेंज करे ?
Change SBI Atm pin through ATM
अगर आपके पास कोई SBI बैंक ATM है तो आप वह पर जाए भी ATM पिन चेंज कर सकते है । इस के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-
- आपने नजदीकी SBI bank ATM पर जाए ।
- SBI ATM पर PIN Generation का विकल्प चुने ।
- आगे अपना SBI अकाउंट नंबर दर्ज करे ।
- इसके बाद अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करे ।
- आगे आपको Confirm मैसेज मिलेगा । Confirm करे ।
- कन्फर्म करने बाद आपको Success का मैसेज मिलेगा ।
- आपके रजिस्टर मोबाइल पर OTP pin आता है ।
- यह Sbi OTP pin दो दिन के लिए valid होता है ।
- दुवारा से अपने Sbi atm पर जाए और Banking > Pin change का विकल्प चुनें ।
- अपने मोबाइल पर आया हुआ SBI OTP दर्ज करे ।
- इसके बाद अपना नया Password दर्ज करे ।
- कन्फर्म करे आपका SBI Atm password चेंज हो जाएगा ।
यह भी पढ़े :- आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट करे । online update aadhar card
SMS दुवारा SBI Atm pin कैसे चेंज करे ?
Update SBI Atm pin via SMS
यह बेहद आसान तरीका है । इस के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-
- अपने रजिस्टर मोबाइल से आपको मैसेज करना पड़ता है ।
- आपने मोबाइल से मैसेज PIN के साथ SBI ATM के अंतिम चार अंक और SBI account number के अंतिम 4 अंक लिखे ।
- इस टाइप किए हुए मैसेज को 567676 पर SMS भेजें।
- SMS भेजने के बाद आपको मोबाइल पर OTP मिलता है ।
- इस को लेकर SBI bank ATM जाए और Banking > Pin change सेलेक्ट करे ।
- अपना पिन चेंज करे ।
SBI ATM pin change message format
PIN <XXXX> <YYYY>
- XXXX SBI ATM कार्ड के अंतिम चार अंक
- YYY SBI account number के अंतिम चार अंक
यह भी पढ़े :- आधार कार्ड कैसे अप्लाई करे । Aadhar Card Apply
हेल्पलाइन नंबर पर SBI ATM Pin कैसे चेंज करे ?
Update SBI card Pin through IVRS
- अपने रजिस्टर नंबर से निचे दिए SBI Atm helpline number पर कॉल करे ।
- अपनी भाषा सेलेक्ट करे ।
- ATM और प्रीपेड कार्ड चुने 2 दबाए ।
- SBI ATM पिन generate करने के लिए 1 दबाए ।
- आपको अपना ATM card नंबर दर्ज करे और कन्फर्म करने के लिए 1 दबाए ।
- फिर अपना 11 अंक का SBI account number दर्ज करे और कन्फर्म करने के लिए 1 दबाए ।
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल पर OTP आता है ।
- इसे लेकर SBI ATM जाए ।
- Banking > Pin change सेलेक्ट करके PIN चेंज करे ।
नेट बैंकिंग से SBI Pin कैसे चेंज करे ?
SBI Pin generate through Net banking
अगर आपके पास SBI नेट बैंकिंग है और आप इसे use करके के भी अपना एटीएम पिन चेंज कर सकते हो ।
- SBI bank की वेबसाइट www.onlinesbi.com पर जाए ।
- लॉगिन करे ।
- ATM Card Services पर जाए ।
- यह पर ‘ATM PIN Generation‘ सेलेक्ट करे ।
- अपना पिन चेंज करे ।
- वेरिफिकेशन के लिए रजिस्टर मोबाइल पर OTP आता है ।
- OTP दर्ज करे और कन्फर्म करे ।
- आपका SBI ATM pin change हो जाता है ।
यह भी पढ़े :- क्या आप अपना Gas Connection Port करना चाहते है ?
SBI PIN change helpline numbers
18004253800
1800112211
080-26599990
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको SBI एटीएम पिन कैसे चेंज करना है । SBI pin change IVR , SMS , एटीएम से kaise change kre ? की पूरी जानकारी मिल गयी है । इसी तरह की किसी और जानकारी के साथ अगली पोस्ट में मिलेंगे ।
अगर आप हमे कोई सुझाव या प्रश्न पूछना चाहते है तो आप हमे comment कर सकते है । अगर आप लिखने में माहिर है और आप अपनी पोस्ट हमारे साथ साँझा करना चाहते है तो आप हमे Guest post के माधियम से लिख सकते है ।
धन्यवाद ।
यह भी पढ़े :- Free Toilet Scheme list में अपना नाम चेक करे ?
कुसुम योजना (PM Kusum Yojana) क्या है ? PMKY 2020
पाए 72 लाख बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ BBBP खाते में

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
Pingback: एटीएम में पैसे अटक गए है तो यहा करे शिकायत । ATM Transaction fail complaint kaise kre