क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

earn-sbi-rewards-points

SBI Rewards points क्या है ? earn sbi rewards points

अगर आपका बैंक अकाउंट SBI Bank में है तो आप earn sbi rewards points जीत सकते है । आज हम आपको SBI Rewards points kya hai hindi के बारे में बताने जा रहे है । कि यह SBI Rewards points क्या होते है , कैसे मिलते है , इसको उसे कैसे करे ।

SBI Rewards points  क्या है ?

What is SBI rewards points?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने SBI Rewards Points नाम से एक loyalty program service  शुरू की है। यह Rewards point हर SBI account user को मिलते है ।

SBI bank अपने  हर एक ग्राहक को जो बैंक के service को use करता है उन्हे sbi rewards Point loyalty program कुछ पॉइंट तोहफे कि रूप में देता है । Online/offline transaction में कोई भी उसे करने पर SBI आपको SBI rewards points देता है ।

SBI खाता धारक online card transaction, Internet Banking, Mobile Banking, Personal Banking, Loans, SME Accounts and Rural Banking के जरिए sbi rewards Point कमा सकते है ।

इन मिले हुए SBI rewards points का उसे आप अपने मोबाइल रिचार्ज, शॉपिंग , गिफ्ट कार्ड purchase करने कि लिए कर सकते है ।

यह भी पढ़े :- SBI Bank पिन कैसे generate करे ? Sbi Pin change

 

Rewards Points की वैल्यू रुपए में कितनी होती है ?

Value of SBI Rewards per point 

SBI rewards point की कीमत 0.25 पैसे होती है। मतलब 4 पॉइंट्स का एक रुपए बनता है ।

1 Point= 0.25 पैसे 

4 Points= 1 रुपए 

10 Points= 2.50 रुपए 

yono-sbi-app

SBI Reward loyalty program में भाग कैसे ले ?

अगर आप SBI account holder है तो आप इस rewards points loyalty program में भाग ले सकते है । पर इसके लिए आपका SBI अकाउंट एक्टिव करना अनवार्य होता है ।

आप SBI Rerwards website या Yono Mobile App पर जाकर अपना अकाउंट activate कर सकते है ।

यह भी पढ़े :- Pan Card Aadhar Card से लिंक कैसे करे ? Pan-Aadhar link

 

स्टेट बैंक Rewards Sign Up कैसे करे ?

How to activate SBI Rewards points

  • सबसे पहले SBI Rewards वेबसाइट पर जाए  और Sign Up बटन पर क्लिक करे ।
  • आपका State Bank Debit Card number or Customer ID (CIF) दर्ज करे।
  • खाते के पहले चार अंक दिखेंगे आखिर के पाँच अंक आपको दर्ज करने है।
  • OTP को आपके registered mobile या Email पर भेजा जाएगा।
  • OTP को दर्ज करे।
  • आपके मुताबिक User name और Password दर्ज करे. आपका खाता शुरू हो जाएगा।

Note:- अगर आप Yono Mobile app यूज़ करते है तो आपको अलग से Sbi rewards पर sign up करने की आवश्यकता नहीं है ।

SBI Points कैसे earn करे ?

Earn Sbi rewards points

आप निचे दी गयी कोई भी सर्विस की पेमेंट ऑनलाइन या ऑफलाइन किस भी तरह SBI internet बैंकिंग, Yono mobile app , RTGS , NEFT से करते है तो आप को SBI Rewards points मिलते है ।

  1. ऑनलाइन Card payment
  2. Internet banking
  3. Mobile banking
  4. Personal Banking
  5. Loans
  6. SME Banking
  7. Debit card payment
  8. Credit card payment

 

ज्यादा से ज्यादा पॉइंट्स कैसे जीते ?

SBI बैंक आपको हर transaction पर rewards points देता है । ऑफलाइन ट्रांसक्शन की बजाए Online transaction करने पर ज्यादा पॉइंट्स मिलते है ।

और अगर आप SBI Rewards के साथ Partnership वाले brands , Shopping के लिए पेमेंट SBI कार्ड से करते है तो आपको ज्यादा पायंट्स मिलते है ।

हम आशा करते है कि इस आर्टिकल से आपको SBI Rewards points kya hai ? Sbi rewards points कैसे मिलते है । अदि की पूरी जानकारी मिल गयी होगी । अगले आर्टिकल में हम SBI Rewards कैसे यूज़ करे । ज्यादा जानकारी कि लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।आप अपने सुझाव और Questions निचे कमेंट कर सकते है ।
धन्यवाद।

यह भी पढ़े:-  TRP kya hai? टीआरपी पूरी जानकारी हिंदी में ।

3 हजार किसान पेंशन । Pm Kisan Maandhan Yojana online apply

PM Kisan की 6th किश्त Check करे । Pmkisan 6th installment

1 thought on “SBI Rewards points क्या है ? earn sbi rewards points”

  1. Pingback: एटीएम में पैसे अटक गए है तो यहा करे शिकायत । ATM Transaction fail complaint kaise kre

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच