Share Market

[Scalping Trading] What is Scalping Trading meaning in Hindi | Scalping Trading Strategy

हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की What is Scalping Trading in Hindi और Scalping Trading meaning क्या होता है । यदि आप भी एक Trader हो और आप ज्यादा से ज्यादा Stock se Profit कमाना चाहते हो जिसके चलते आप inTraday, Swing Trading जैसे Trading Methods से Trading करते हो लेकिन आपको अभी तक ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट नही मिल पाया है तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है । जहाँ पर हम Scalping Trading Kya hai और Scalping Trading ka matlab kya hai ? इन सभी topic के बारे में बारीकी से जानेगे ।

Scalp Trading ki Jankari के लिए इसलिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे । जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की Scalping Trading kaise kam krta hai जिससे की आप खुद से Scalping Trading me nivesh करके अपने लिए ज्यादा से ज्यादा Profit Book कर सकोगे ।

What is Scalping Trading in Hindi

Scalping Trading एक ऐसी Trading है जिसमे आपको अपने Share buy कर पुरे दिन आप अपने Shares Hold पर नही रख सकते हो, बल्कि आपको इस Scalping Trading में Share buy के बाद आपको अपने शेयर को अपने पास पूरा दिन न रख कर आपको कुछ ही घंटो में Profit के साथ Sell करना होता है । जिसके चलते इसे Scalping Trading के नाम से जाना जाता है । यदि हम इसको आसान भाषा में समझे तो Scalping Trading में हम अपने शेयर को सुबह 9:15 पर खरीदते है और उसके बाद हम जब उसके Share Price बढ़ जाते है तो हम उसको Profit Margin के साथ sell कर देते है जिसके चलते हम अपना प्रॉफिट भी निकल लेते है, Scalping Trading कहलाता है ।

Lower Circuit or Upper Circuit kya hai | Upper Circuit vs lower circuits stocks meaning in Hindi

Scalping Trading Meaning in Hindi

इस Scalping Trading Meaning जब आप अपने शेयर को सुबह 9:15 पर खरीदते हो तो आपको अपने शेयर को पूरा दिन न रख कर कुछ ही घंटों में बेचना होता है । जिसके चलते आपको इसी बिच अपने शेयर को बेच कर प्रॉफिट कमाना होता है । जिस कारन ही इस प्रक्रिया को हम Scalping Trading के नाम से जानते है ।

Scalping Trading kaise kam krti hai ?

इस Scalping Trading को Short Term Trading के नाम से भी जानते है, जिसके चलते आपको Trading के दिन कई बार शेयर खरीद कर उसको बेचना होता है । इसका मतलब ये नही की आप एक ही शेयर को बार बार खरीद कर उसको बार बार बेचना पड़ता है बल्कि आपको आपको कम दाम में किसी Company Shares buy कर आपको उसी दिन कुछ समय दोरान शेयर को बेचना होता है लेकिन आप उसी शेयर में निवेश कर सकते है जो की Liquid Business के अंतगर्त आती हो अन्यथा आप उसको न ही खरीद सकते हो और न ही बेच सकते हो ।

Scalping Trading पूर्ण रूप से जोखिम भरे हुए होते है, जिसके चलते आपको अपने अनुभव से आसान यानि की कम जोखिम भर Trading करना होता है । इसमें आपको मुनाफे के जल्द ही अवसर प्राप्त होते है जिसको आपको अपनी सूझ बुझ के साथ Profit me convert करना होता है । ऐसे में कई बार Trader को लाभ के मौके की तलाश में हफ्तों हफ्तों के लिए भी Hold करना पड़ सकता है जिससे की ट्रेडर अपने लिए सही मुनाफा Book कर सके ।

Stock Hold kya Hota hai | Stock Hold meaning in Hindi | Stock Holding Hindi me

Scalping Trading Strategy in Hindi with Exmple

  • मान लेते है कि अपने जो Stock Share Select है उसके शेयर की कीमत में हर 30 मिनट के अंदर 50 पैसे से 1.50 रुपये तक का Up Down आता है।
  • अब आप अपने Trading Account में जाकर सबसे पहले उस कंपनी के शेयर को Share Market के खुलते ही खरीद ले।
  • चुकी हम यहां सकैलपिंग ट्रेडिंग कर रहे है तो इसमें हमे ज्यादा से ज्यादा Share Buy करने है।
  • अब मान लेते है कि अपने 115 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर Share Buy कर ले और साथ में ही तुरंत 114.50 रुपये/पैसे प्रति शेयर का Stop Loss लगा दे।
  • अब आप अपना टारगेट लगाए 116.50 रुपये/पैसे प्रति शेयर, जैसे ही इसका Per Share Price 116.50 रुपये/पैसे प्रति शेयर हो जयेगी आपके शेयर अपने आप बिक जाएंगे और आपका मुनाफा आपके खाते में होगा।

Scalping Trading Books Buy Online

Scalping Trading BooksBuy Link
How to Make Money Trading with Candlestick ChartsClick Here
Scalping is FunClick Here
SHARE TRADING KAISE KAREINClick Here
Stock Market Mein Nivesh Aur Trading Ke Secrets (Hindi Edition)Click Here
Scalping Trading Books

निष्कर्ष

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Scalping Trading kya hai और Scalping Trading strategy in Hindi काम कैसे करता है अच्छे से समझ आया होगा । यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है । हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है । इसी प्रकार की Share Market Gyan और Trading related jankari के लिए हमे Social Media पर फलो करे। धन्यावाद।

यह भी पढ़े :-