क्या है इस पोस्ट में ?
senior citizen income tax rules टैक्स डिपार्टमेंट दुवारा individual इनकम टैक्स से अलग define किये है ।Income टैक्स डिपार्टमेंट दुवारा टैक्स को कई income tax slabs में वर्गीकृत किया है । इनकम और आयु के हिसाब से अलग अलग income tax slab है । जैसे के हमने पिछले आर्टिकल में देखा है के Individual income tax पर 5 से 30 % इनकम tax लगता है । जो के इनकम के हिसाब से लगता है । आज हम आपको आयु के हिसाब से कितना income tax देना है , इसके बारे जानकारी देने जा रहे है ।
इनकम टैक्स स्लैब के प्रकार
income tax slab मुख्य तौर पर 3 तरह के होते है ।income tax rebate for senior citizens fy 2020-21 जो के निचे विस्तार में दिए गए है :-
60 वर्ष ने निचे आयु के लिए
इनकम टैक्स स्लैब | टैक्स रेट |
---|---|
2.50 लाख से निचे | Nil |
2.50 से 5 लाख तक | 2.50 से ऊपर की income का 5% + 4% cess |
5 से 10 लाख तक | 20% income tax 5 लाख से ऊपर की इनकम पर + Rs.12,500 + 4% cess |
10 लाख से ऊपर | 10 लाख से ऊपर की income पर 30% + Rs.1,12,500 + 4% cess |
यह भी पढ़े :- 2021 new Income tax Website। जानिए Income tax portal के new features
निचे अलग अलग income वाले income tax prayer का example दिया है। जिसमे हमे 2 अलग अलग इनकम वाले आदमियों की इनकम , टैक्स कटौती अदि के हिसाब से अंत में income tax payable निकला है । टेक आप आसानी से इनकम टैक्स निकल सके ।
इनकम और खर्चे , टैक्स | करदाता A | करदाता B |
सालाना आमदन | 5,00,000 | 10,00,000 |
Standard Deduction (Rs.) | 50,000 | 50,000 |
80C के अधीन Tax deductions | 70,000 | 1,80,000 |
हाउस रेंट , travel allowance | 50,000 | 70,000 |
बाकी इनकम (Gross total income after deductions) | 3,30,000 | 7,00,000 |
Gross Income tax calculation | ||
2.50 तक | Nil | Nil |
2.50-5.0 लाख तक | 4,000 | 12,500 |
5 से 10लाख तक | Nil | 40,000 |
10 लाख से ऊपर | Nil | Nil |
Total tax | 4,000 | 52,500 |
Deductions under Section 87A (Rs.) | 4,000 | Nill |
Cess charges | Nil | 10,000 |
अंत में Payable income tax | Nil | 53,500 |
Individuals income tax के कितना टैक्स लगता है ? इनकम tax slab calculation कैसे करे ? यह पढ़े :- click here
60-80 वर्ष आयु करदाता के लिए (Senior Citizen income tax)
60 से 80 के बिच की आयु के लोग Senior citizen income tax rules के अंडर एते है । इनको 3 लाख तक की इनकम पर टैक्स छूट है । Senior Citizen income tax slab निचे दी गयी है :-
Income Tax slabs | Tax Rate |
---|---|
3 लाख तक | Nil |
3 लाख से 5 लाख तक | 3 लाख से ऊपर हुए 5 लैह से निचे की income का 5% + 4% cess |
5 लाख से 10 लाख के बिच की income | 5 लाख से 10 लाख तक की इनकम पर 20% + Rs.10,500 + 4% cess |
10 लाख से ज्यादा | 30% income tax 10 लाख से ऊपर की इनकम पर + Rs.1,10,000 + 4% cess |

यह भी पढ़े :- Salary income tax सभी सैलरी पे नहीं लगता । Salary income tax slab
80 वर्ष के ज्यादा आयु करदाता (super senior citizen)
80 वर्ष के ज्यादा आयु को करदाता Super senior citizen income tax rules के under आते है । जिसने लिए Income tax slab निचे दी गयी है :-
Income Tax slabs | टैक्स रेट |
---|---|
5 लाख तक | Nil |
5 लाख से 10 लाख तक | 5 से 10 लाख के बिच की इनकम पर 20%+ 4% cess |
Above Rs.10 lakh | 10 लाख से ज्यादा की income पर 30% + Rs.1,00,000 + 4% cess |
Income Tax for Domestic companies
छोटी companies , लागु उद्योग की इनकम तक उनकी turnover पर निर्भर करता है ।
Annual Turnover | Tax Rate |
---|---|
250 करोड़ तक के Gross turnover पर | 25% |
250 करोड़ से ज्यादा के Gross turnover पर | 30% |
कॉर्पोरेट टैक्स
यह 4% लिया जाता है , जो के सभी छोटी बड़ी companies पर लगता है ।
Surcharge
- 1 से 10 करोड़ तक की आय पर 7 %
- 10 करोड़ से अधिक की आय पर 12 %
यह भी पढ़े :- 2021 Income tax return। इनकम टैक्स क्या है जानिए आसान भाषा में
Required Documents for senior citizen to file income tax
Senior citizen income tax file assessment 2020-2021 के लिए आपको वही पुराने डाक्यूमेंट्स चाहिए। जैसे के :-
- पैन कार्ड
- कोई एक identity प्रूफ ( like:- Aadhar card , Votar card)
- बैंक balance sheets
- income Sources details
सवाल / जवाब
Senior citizen group में कौन कौन आता है?
कानून के अनुसार, 60 से 80 वर्ष के आयु वर्ग के बीच का निवासी Senior citizen कहा जाता है ।
Super senior citizen श्रेणी के कौन आता है ?
80 वर्ष से अधिक आयु के सिटीजन इस श्रेणी में आते है ।
भारत में एक सुपर वरिष्ठ नागरिक के रूप में किसे माना जाता है?
एक सुपर सीनियर सिटीजन एक व्यक्तिगत निवासी है जो पिछले वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन की स्थिति में 80 वर्ष से अधिक है।
Nill income tax return किसे कहते है ?
2.5 लाख से निचे की इनकम का कोई टैक्स नहीं बनता ही । इसके लिए जो इनकम टैक्स रेतुर्न फाइल की जाती है । इसको ही Null income tax return कहते है ।
धारा 87ए के तहत छूट का दावा कौन कर सकता है?
कोई भी जिसकी इनकम 5 लाख से काम है इस 87A के तहत इनकम टैक्स छूट ले सकता है । इस 87A के तहत कुल 12,500 रुपये की छूट दी जाती है ।
कृषि income पर कोई टैक्स देना होती है क्या ?
Agriculture income पर कोई टैक्स नहीं है ।
कितनी आमदन पर कोई टैक्स नहीं देना होता ?
2.5 लाख की इनकम पर कोई income tax नहीं है ।
निष्कर्ष
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Senior citizen income टैक्स क्या है ? old age के लिए income tax rules क्या है ? income tax slabs क्या है ? अदि ी पूरी जानकारी मिल गयी है । इसी प्रकार की किसी और जानकारी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे ।
आप अपने सुझाव और सवाल निचे comment कर सकते है । आप हमारे साथ अपडेट रहने के लिए हमे social मीडिया पर follow करे ।
धन्यवाद ।

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us