क्या है इस पोस्ट में ?
हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की Sensex kya hai , अगर आप Share Market से जुडी जानकारी रखते है तो आपने कभी न कभी Share Bazzar के साथ Sensex का नाम तो जरुर सुना ही होगा। जिसके चलते आपने कई बार जरुर सोचा होगा की आखिरकार ये Sensex होता क्या है? और क्यों इसका इसका नाम Stock Market में है और लोग Sensex और Nifty को देखकर कैसे मार्किट की performance का पता लगा लेते है।
ऐसे में यदि आप भी इन्ही सभी सवालों का जवाब जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता की Sensex kya hai और Sensex meaning in hindi क्या होता है। तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे। जिससे की हम आपको आसानी से Sensex meaning क्या है और ये कैसे काम करता है इसके बारे में step by step आसान शब्दों में समझा सकेगे।
BSE kya hai | BSE Full Form Meaning in Hindi | BSE india in Hindi
Sensex Kya hai ?
यह Sensex एक ऐसा शब्द है जिसके हम index के नाम से भी जानते है। ऐसे में यदि कोई Investor Stock me nivesh करना चाहता है तो ऐसे में सबसे पहले Sensex performance check करता है । जिसके लिए वो Nifty और BSE Sensex index का सहारा लेता है। जिसके चलते एक निवेशक को index की परफोर्मेंस देखने के बाद Share Market उपर जायेगा या निचे जायेगा अनुमान लगा कर अपने हिसाब से निवेश कर लेता है। यदि हम इसको आसान शब्दों में समझे तो Sensex Stock Market का एक सूचकांक है, जिसकी performance को देखकर सभी निवेशक शेयर मार्किट की परफॉरमेंस का पता लगाते है की शेयर बाज़ार का उतार चढाव कैसा रहेगा, प्रोफोर्मेंस दर्शाता है, Sensex कहलाता है। मुंबई शेयर बाजार ने 1986 में सेंसेक्स की रचना की थी।
आसान भाषा में कहे तो Bombay Stock Exchange जनि के BSE के इंडेक्स को Sensex कहते है।
Sensex kya hota hai | Sensex Meaning in Hindi
Sensex Full Form Kya hai
इस Sensex की फुल फॉर् Sensitive Index होता है, जिसे हम आसान भाषा में Sensex से जाना जाता है। Sensex शब्द इन दोनों शब्दों से मिल के बना है।
Sensitive Index = Senex
Sensex का मतलब क्या है ?
Sensex BSE (Bombay Stock Exchange) का सूचकांक है, जोकि एक निवेशक को company को select करने में उसके काम को आसान बनता है और उसको ये पता लगाने में मदद करता है की मार्किट का प्रोफोर्मेंस क्या है Sensex कहलाता है। सेंसेक्स के सूचकांक में Market Cap के आधार पर देश के 13 अलग अलग Sectors से 30 सबसे बड़ी कंपनियों को इंडेक्स किया जाता है।। इसमें रिलायंस, टीसीएस, इंफोसिस जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। इन सभी टॉप 30 कम्पनीज की Stock Performance के हिसाब से ही Sensex up down होता है। अगर Sensex Up जा रहा है तो पता लगता है देश में अछि sale purchase हो रही है । लोगो के पास cash flow के लिए पैसा है ।
कैसे करे Transfer Shares from One Demat Account to Another | CDSL Share Transfer Online
Sensex काम कैसे करता है ?
जैसा की हमने जाना की Sensex का उतार चढ़ाव मार्किट की प्रोफोर्मेंस के उपर निर्धारित करता है। लेकिन अब हम ये जानने की कोशिश करते है की Stock Market के आधार पर Sensex काम कैसे करता है तो हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की Sensex BSE का सूचकांक होता है जिसके अंदर कुल लगभग 5 हज़ार company आती है तो ऐसे में Market में परफोर्मेंस का पता लगाने के लिए BSE की Top 30 company select की जाती है। जिसके आधार पर Sensex आपके digital screen पर या share bazaar में Sensex की performance का पता लगाया जाता है। जिसके बाद निवेशक मार्किट की performance को देखते हुए शेयर मार्किट में अपने पैसे को निवेश कर देते है।
Sensex FAQ
Sensex की फुल फॉर्म Sensitive Index है।
सेंसेक्स (Sensex) का सामान्य अर्थ है सेंसिटिव इंडेक्स (sensitive index) या संवेदी सूचकांक
मुंबई शेयर बाजार ने 1986 में सेंसेक्स की रचना की थी।
भारत की आबादी लगभग 1.2 अरब है, जिसमें से केवल 20-25 मिलियन ही स्टॉक या म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं। भारत में कुल 21 स्टॉक एक्सचेंज हैं, जिनमें बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) सबसे बड़े हैं।
न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) 11 वॉल स्ट्रीट, लोअर मैनहट्टन, न्यूयॉर्क शहर, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित एक एक्सचेंज है। यह अगस्त 2010 तक 11.92 ट्रिलियन डॉलर की सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण के साथ दुनिया का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है।
अगर भारत की बात करें तो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज भारत और एशिया का सबसे बड़ा एक्सचेंज है। इसकी स्थापना सन 1875 में हुई थी।
निष्कर्ष
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Sensex kya hai और Sensex का मतलब क्या है के बारे में अच्छे से समझ आया होगा, यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है। हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे। धन्यवाद।
यह भी पढ़े :-
- How to Delete Olymp Trade Account in Hindi | Olymp Trade Account delete kaise kare?
- Merchant Account kya hota hai | Meaning of Merchant in Hindi
- हिंदी शोभा क्या है ? Hindi Shobha in Hindi |Finance , Share Market , Government Scheme , Law Knowldge in Hindi
- Market Cap kya hai | Market Cap Meaning in Hindi
- Promoter kya hai | Promoter Meaning in Hindi
- Share holder kya hai | Share holder Meaning in Hindi

Syan Gyan काफी समय से Money Investment , Money Management , Finacial , Share market , Mutual Fund रिलेटेड जानकारी के लिए बुक्स स्टडी कर रहे है और Finance related आर्टिकल लिख रहे है। यह हमारा मकसद आसान भाषा में Share market , Finace रेलतद जानकारी देना है। धन्यावाद।