क्या है इस पोस्ट में ?
shark tenk se apne bussiness ke liye intevtment kaise le – हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में shark tenk bussiness funding kaise le और उसके लिए shark tank me business kaise laye in hindi के बारे में जानगे ! ये तो आप सभी को पता ही है की शार्क टेंक आज के समय सबसे ज्यादा पोपुलर होता जा रहा है ! ऐसे में आज के समय शार्क टेंक सभी बिज़नेस ओनर के लिए एक मसीहा के रूप में सामने आया है ! जोकि सभी फ्यूचर के bussiness को फंडिंग प्रदान करता है !
ऐसे में यदि आप भी अपने bussiness के लिए फंडिंग लेना चाहते हो जिसके चलते आप गूगल पर shark tank business funding kaise le in hindi आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है ! जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में shark tank business register kaise kare के बारे में बारीकी से बताएगें ! इसलिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की आपको शार्क टेंक से जुडी सभी जानकारी आसानी से मिल सके !

Shark tenk kya hai ?
शार्क टेंक एक प्रकार का ऐसा टीवी शो है, जोकि अज के समय छोटे मोटे bussiness owners के लिए सबसे बेस्ट जगह है ! जहाँ पर अपने बिज़नेस को ग्रो करने के लिए फंडिंग ले सकते है ! ऐसे में सबसे पहले आपको अपने बिज़नेस के बारे में सभी जानकारी अच्छे से होने जरुरी है और उसका पूरा ब्लू प्रिंट आपके पास होना जरुरी है ! जिससे की आप सामने वाले जज को बिना बोर किये सीधे अपने बिज़नेस के बारे में आसानी से एकदम साफ़ साफ़ शब्दों में समझा सके !
यदि आपका bussiness सच में judges को तर्क पूर्ण लगा और आपका प्लान उन्हें अच्छे से समझ आ जाता है तो ऐसे में वो आपके बिज़नेस के लिए फण्ड देने को भी तैयार हो जायेगा और उसके साथ ही साथ आपकी शार्क टेंक की सुपोर्ट अलग से मिल जाएगी ! जिससे की आप बिना किसी समस्या के आसानी से अपने बिज़नेस को एक नए उचाई ले जा सकते हो !
Shark Tank Bussiness Regestration Eligiblity क्या है ?
यदि आप अपने बिज़नेस को शार्क टेंक में Regestration करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की Shark Tank Bussiness Regestration Eligiblity क्या है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जहाँ पर हमने शार्क टैंक में बिज़नेस Regestration के लिए योग्यता के बारे में बताया है !
- आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक की होनी चाहिये !
- आपके पास आपका bussiness या कोई नया inovative idea होना चाहिये ! जिसके base पर आप आपको फंडिंग प्रदान की जा सके !
- Enterpreneur के अंदर रिस्क झेलने की छमता होनी चाहिये !
Shark Tank ke liye apply kaise kare?
कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है ! ऐसे में यदि आपके पास भी कोई बिज़नेस है और उसका पहले से ही प्लान बना हुआ पड़ा है ! अब आपको सिर्फ अपने बिज़नेस को ग्रो करने के लिए फंडिंग की जरूरत है तो ऐसे में आपको अपने बिज़नेस को shark tank business registration करवा लेना चाहिये ! जिससे यदि आपके bussiness के बारे में जज को अच्छे से समझ आता है और आपका बिज़नेस भी पसंद आता है तो ऐसे में वो अपने बिज़नेस में फण्ड करने ले लिए तैयार हो जायेगे ! ऐसे में यदि आप अपने बिज़नेस को शार्क टेंक में regester करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की shark tank business funding kaise le sakte hain तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जिससे की हम आपको आसानी से shark tank business funding kaise le hindi mein के बारे में बारीकी से बताया है ! जिससे की आप बिना किसी समस्या के आसानी से अपने बिज़नेस को शार्क टेंक में ले जा सको !
- सबसे पहले आपको शार्क टैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा !
- ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के लिए आप इस https://sharktank.sonyliv.com/ लिंक पर क्लिक कर सकते है !
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर नया पेज आ जाएगा !
- यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और जनरेट ओटीपी पर क्लिक कर दें !

- ओटीपी जनरेट होने के बाद ओटीपी बॉक्स में मिला हुआ ओटीपी दर्ज कर दें और उसके बाद कैप्चा भरकर सबमिट पर क्लिक कर दें !

- अब आपके सामने नया पेज आ जाएगा यहां पर भाषा का चयन करें !

- इसके बाद तीनो टर्म्स कंडीशंस को टिक मार्क करके सिलेक्ट कर लें इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें !

- अब आपके सामने इंस्ट्रक्शंस का पेज आ जाएगा यहां पर आप वीडियो देख सकते हैं या फिर टैक्स फॉर्मेट में चीजों को पढ़ भी सकते हैं और नीचे कॉर्नर में स्क्रॉल करने पर आपको स्टार्ट बटन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें !

- अब आपके सामने एक प्रोफाइल इंफॉर्मेशन का पेज आ जाएगा ! यहां पर अपना नेम, डेट ऑफ बर्थ, एज, जेंडर, मैटेरियल स्टेटस, मोबाइल नंबर, ऑफिस नंबर, ईमेल आईडी और अन्य जानकारी को ध्यानपूर्वक से दर्ज कर दें !

- सारी जानकारियों को ध्यानपूर्वक से दर्ज करें और सही-सही दर्ज करें जानकारी दर्ज होने के पश्चात आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपके सामने नया पेज आ जाएगा !

Next Page
- अभी यहां पर आपको अपने बिजनेस के डिटेल देनी होगी ! जिसमें बिजनेस स्टेज, बिजनेस कैटिगरी, इंडस्ट्री कटलरी, मार्केट कैटिगरी, नेम ऑफ द ब्रांड प्रोडक्ट, रजिस्टर कंपनी नेम, अपने बिजनेस का आईडिया भी लिखना होगा, कंपनी के बारे में कुछ सेंटेंस जैसी यह सारी जानकारियां लिखनी होंगी !

- सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपको एक अपने प्रोडक्ट का फोटो फॉर्म में अपलोड करना होगा !
- पिछले तीन महीनों में यदि आपने कमाई की है तो कितनी की है उसका वहां पर चयन कर दें !
- अब थोड़ा नीचे आप इस शो में क्यों पार्टिसिपेट करना चाहते हैं उसके ऑप्शन को भी सिलेक्ट कर ले यह सभी जानकारी का सिलेक्शन होने के बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है !

Add business details
- अब आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर इतना इन्वेस्टमेंट चाहिए ! उसकी जानकारी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा ! यह सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको फिर से नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना है !

Company information
- इसके बाद आप कंपनी इंफॉर्मेशन के पेज पर पहुंच जाएंगे ! जहां पर कंपनी का पूरा डाटा आपको देना है जैसे कि कंपनी का स्टेटस कंपनी का रजिस्ट्रेशन स्टेटस कंपनी में कितने फाउंडर हैं कंपनी का फंडिंग स्टेटस क्या है आदि !

- अगर आपकी कंपनी रजिस्टर है तो नीचे आप सीआईए नंबर भी डाल सकते हैं इसके बाद क्या कभी आपने बैठकर आपसे डिक्लेअर की है यदि हां तो आप yes पर टिक कर दें यदि नही तो नो पर क्लिक कर दे ! इसके बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है !
- यहां पर आने के बाद आप लेकर इंफॉर्मेशन पेज पर पहुंच जाएंगे ! जहां पर आप से पूछा जाएगा कि क्या आपके ऊपर किसी प्रकार की f.i.r. या फिर लीगल केस है, यदि नहीं है तो आप no पर क्लिक करें यदि है तो आप yes पर क्लिक करें फिर उसके बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा !

Television exposure
- कभी किसी डिजिटल शो या टेलीविजन शो में अपने कभी पार्टिसिपेट किया है, अगर हां तो yes पर टिक मार्क करें अगर नहीं तो No पर टिक मार्क करेंगे ! फिर शार्क टैंक इंडिया सीजन वन में अगर आप ने पार्टिसिपेट किया है तो yes पे क्लिक करेंगे वरना no पे करेंगे इसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेंगे !

Personal information
- यहां पर अभी आप पर्सनल इंफॉर्मेशन के पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आप को अपने बारे में आपको कुछ लिखना है ! आपके बारे में जानकारी देने के बाद आपसे नीचे पूछा गया है कि आपको शार्क टैंक के बारे में कहां से पता चला तो आप चार विकल्पों में से आपको जो सही लगे उसको चुनकर नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दें !
- इसके बाद आपको डिक्लेरेशन देना होगा कि आपने जो भी डिटेल्स भरी है वह सब सही है यह सब सही है इसके बाद सबमिट पर क्लिक कर दें ! इस प्रकार से आपका शार्क टैंक रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो चुका है !

शार्क टेंक इंडिया के कौन कौन जज है ?
यदि आप शार्क टेंक में अपना बिज़नेस के जाना चाहते हो तो ऐसे में आपको सबसे पहले शार्क टेंक के जज के बारे में पता होना जरुरी है ! ऐसे में यदि आपको नही पता है की शार्क टेंक के जज कौन कौन है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में शार्क टेंक के जज के बारे में बारीकी से डिटेल्स प्रदान करेगें ! इसलिए आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करे !
अशनीर ग्रोवर
शार्क टेंक के पहले जज है जोकि भारत पे के फाउंडर है और उसके साथ ही साथ ये एमडी भी है ! इसके साथ ही साथ इनको कई सारे पुरस्कार से भी नवाजा गया है ! यदि हम इनकी कुल सम्पत्ति की बात करे तो इनकी सम्पत्ति कुल लगभग 95 मिलयन डॉलर है !
अनुपम मित्तल –
अनुपम मित्तल शार्क टेंक के दुसरे जज है जोकि पीपल ग्रुप में संस्थापक और सीईओ है ! इसके साथ ही साथ Shadi.com, Makaan.com, Moz App के भी फाउंडर है ! यदि हम इनके कुल सम्पत्ति की बात करे तो इनकी कुल सम्पत्ति 25 मिलियन डॉलर के करीब है !
अमन गुप्ता –
अमन गुप्ता BOAT के संस्थापक है जोकि शार्क टेंक के तीसरे जज है ! ये सिर्फ सीईओ ही नही बल्कि BOAT Company के Managing Director है ! boAT भारत का सबसे बेस्ट हैडफ़ोन में से एक है, जिसने अभी के समय 27% तक की मार्किट को कवर कर रखा हुआ है ! यदि हम इनके सम्पत्ति की बात करे तो इनकी कुल सम्पत्ति 95 मिलियन डॉलर है !
विनीता सिंह –
विनीता सिंह शार्क टेंक की चोथी जज है जोकि ये शुगर कॉस्मेटिक के सीईओ यानि की संथापक है ! जोकि आज के समय भारत में सबसे तेज़ी से पोपुलर होता हुआ ब्रांड है ! यदि हम इनकी संपत्ति की बात करे तो अभी तक इनकी कुल संपत्ति लगभग 8 मिलियन डॉलर के करीब है !
नमिता थापर –
शार्क टेंक की पाचवी जज नमिता थापर है जोकि एम्क्योर फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के फाउंडर सीईओ है ! इसके साथ ही साथ इनक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड की भी ये संस्थापक है ! यदि हम इनकी संपत्ति की बात करे तो इनकी अभी तक की कुल सम्पत्ति 600 करोड़ की है !
गजल अलघ –
गजल अलघ शार्क टेंक की छठी जज है जोकि मामा अर्थ की फाउंडर यानि की सीईओ है ! यदि हम इनके सम्पत्ति की बात करे तो इनकी कुल सम्पत्ति 20 मिलियन डॉलर की है ! ऐसे में इन्होने अपने पति वरुण अलघ के साथ 2016 में स्थापना की है !
पियुस बंसल –
पियुस बंसल शार्क टेंक के सातवे जज है जोकि लेंस्कार्ट के सीईओ है ! अभी तक इनकी कुल संपत्ति 80 मिलियन डॉलर की है ! यदि हम eye care की बात करे तो लेंस्कार्ट eye care के इंडस्ट्री में एक एहम भुमका निभाती है !
Note : आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो चुका है तो ऐसे में आपको शार्क टेंक द्वारा शॉर्टलिस्ट किया जायेगा ! उसके बाद आपको शार्क टैंक इंडिया की तरफ से कांटेक्ट किया जाएगा ! उसके बाद आपको शार्क टेंक में ही जा के आपको अपना ऑडिशन देना होगा और ऑडिशन में सिलेक्ट होने के बाद आप अपने bussiness की फंडिंग के लिए शार्क टैंक इंडिया में पार्टिसिपेट कर सकते हैं !
यदि आपका सिलेक्शन नहीं होता है तो इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है, क्योंकि आपको मुफ्त में शार्क टैंक के मंच से इतनी ज्यादा पब्लिसिटी मिल जाएगी ! जिसके चलते आपके बिज़नेस की मुफ्त में ब्रांडिंग हो जाएगी और आपके प्रोडक्ट की वैल्यू भी बढ़ जाएगी और आप पहले जितना कमा रहे थे उसमें वृद्धि हो जाएगी और आप पहले से भी ज्यादा कमाने लगेंगे !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को shark tenk se apne bussiness ke liye intevtment kaise le व् shark tank business kaise laye in hindi के बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बना सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Syan Gyan काफी समय से Money Investment , Money Management , Finacial , Share market , Mutual Fund रिलेटेड जानकारी के लिए बुक्स स्टडी कर रहे है और Finance related आर्टिकल लिख रहे है। यह हमारा मकसद आसान भाषा में Share market , Finace रेलतद जानकारी देना है। धन्यावाद।