क्या है इस पोस्ट में ?
Liquid Fund kya hai :- हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानेगे, Liquid Fund क्या है, और Liquid Fund में निवेश कैसे करे, तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में बने रहे, यदि आप अपने पैसे को short term के लिए निवेश करना चाहते हो । तो ये पोस्ट आपके लिए ही है । जहां पर हम जानेगे की हम अपने पैसे को निवेश कर के उससे अधिक मात्रा में return कैसे कमा सकते है, तो फिर Liquid Fund kya hai के बारे में डिटेल जानकारी के लिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक बने रहे । Liquid Mutual Fund details in hindi
liquid fund kya hai in hindi | Liquid fund kya hote hain , liquid mutual fund kya hai, लिक्विड क्या है in hindi, क्या लिक्विड फण्ड रिस्क फ्री होते हैं?
लिक्विड फंड – Liquid Fund kya hai
Liquid Fund मुख्य रूप से एक Debt Fund ही होता है, जिनमे से मुख्य रूप से Security, Bills, Certificate of Deposit ओर Commercial Paper आदि आते है। इनमें आप short term अवधि के लिए निवेश कर सकते है । जिसके चलते इनमे जोख़िम भी बहुत कम होता है । इस Liquid Fund को हम Cash Fund के नाम से भी जनता है ।
Liquid Fund का मतलब क्या है ? Whats mean of Liquid Fund ?
Liquid Fund हमे इसके नाम से ही पता लग रहा है Liquid का मतलब तरल । इस प्रकार के funds में Liquidity की मात्रा अधिक मात्रा में होती है। जिसमे आप कभी भी कैसे भी निवेश कर सकते हो और जरुरत पड़ने पर आप अपने पैसे कभी भी निकल सकते हो यानि की Withdrawal कर सकते हो।
यदि आपके पास अतरिक्त cash है और आपको मार्किट के बारे में ज्यादा जानकारी नही है तो ये आपके लिए best विकल्प हो सकता है । जिसमे आप अपने पैसे को निवेश कर के अच्छे return कमा सकते हो और आप short term या long term किसी भी रूप में निवेश कर सकते हो । Liquid Fund kya hai जान लिया है आगे जानते है कैसे काम करता है ।
Hybrid funds कम रिस्क के साथ मिलेगा बेहतर रिटर्न ? Hybrid Fund kya hota hai
Liquid Fund काम कैसे करता है ? How does work Liquid Fund
लिक्विड फंड में आप जब भी पैसे निवेश करते है तो इसके fund manager आपके पैसे को तत्काल सरकारी बांड्स आदि में निवेश कर देते है । जिसके चलते पहले ख़रीदे हुए बांड्स टायर होने ही नए बांड्स खरीद लिए जाते है । इस प्रकार ये process चलता रहता है । लोग अपने पैसे को Liquid Fund में निवेश करते रहते है और Fund Manager लोगो के निवेश किये हुए पैसे को पुनः Re Invest कर देता है । इसी प्रकार ये Liquid Fund काम करता है ।

Liquid Fund on Exist Load
लिक्विड फंड में entry load नही लगता है, परन्तु exist load जरूर लगता है। SEBI के अनुसार यदि आप Liquid Fund में अपने निवेश को 7 दिन के अंदर बेचते हो तो आपको कुछ exist load देना होता है। जो हम नीचे points में जानेंगे ओर वही अगर आप अपने Liquid Fund के निवेश को 7 दिन के बाद बेचते हो तो आपको अपने Liquid Fund के ऊपर कोई भी charges नही देना होता है।
7 दिन में अंदर ही बेचते हो तो आपको निम्नलिखित exist load देना होगा ।
- 1st Day ~ 0.0070%
- 2nd Day ~ 0.0065%
- 3rd Day ~ 0.0060%
- 4th Day ~ 0.0055%
- 5th Day ~ 0.0050%
- 6th Day ~ 0.0045%
लिक्विड फंड में निवेश करने के लाभ क्या है – Benefits of Liquid Fund Investment
Liquid Fund में निवेश करने से पहले आपको Liquid Fund के निम्नलिखित लाभ जान लेना बहुत जरूरी है, जो हम आपको points में बताने जा रहे है।
- लिक्विड फंड में बैंक के ब्याज दर की गिरावट के बावजूद भी Fixed Deposit से अधिक return प्रदान करता है। जिसके चलते महंगाई दर (inflation rate) में भी Liquid Fund में निवेश करने का एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
- यदि आप Liquid Fund में निवेश करते हो और 7 दिन तक या उससे कही अधिक समय तक अपने निवेश को hold करके रखते हो, तो फिर आपको उसके ऊपर कोई exist load नही देना होता है।
- Liquid Fund में आप निवेश के अगले दिन ही अपने पैसे withdrawal करवा सकते है, जिसके ऊपर आपको छोटा सा exist load देना होगा।
- लिक्विड फंडसबसे best माने जाते है, क्योंकि इनका उपयोग short term के लिए bonds में निवेश करने के लिए किया जाता है।
- Liquid Fund एक प्रकार से Date Fund का ही हिस्सा है, जिस कारण Dabt Fund के टैक्स Liquid Fund पर भी लागू किये जाते है, जिसके चलते indexation benefits के साथ long term capital gain में 20% भी लगता है।
ELSS Fund में पैसे डबल और TAX Saving भी | ELSS Mutual Fund kya hai
Best Liquid Fund list in Hindi
हमने कुछ Best Liquid Fund की list नीचे दे रखी है, यदि आप चाहे तो निम्नलिखित Best Liquid Funds में से किसी भी Liquid Fund में निवेश कर सकते है। परन्तु याद रहे ये सब आप अपने risk पर करे, क्योंकि market सदैव हमेशा एक समान नही रहती, जिसके चलते ये आय दिन अपना रुख बदल लेती है ।
- JM Liquid Fund (Direct Growth Option)
- Aditya Birla Sun Life Money Manager Fund – Direct Plan – Growth
- UTI Money Market Fund – Direct Plan – Growth
- ICICI Prudential Money Market Fund – Direct Plan – Growth
- Kotak Money Market Scheme – Direct Plan – Growth
- UTI – Liquid Cash Plan – Discontinued – Regular Plan – Growth
- NIPPON INDIA ULTRA SHORT DURATION FUND – Direct Plan – Growth
- Quant Liquid Plan Growth
- Franklin India Liquid Supper Institutional Plan Direct Growth
- Edelweiss Liquid Fund – Direct Plan – Growth
लिक्विड फंड ओर Debt Fund में अंतर क्या है ? Liquid Fund vs Debt Fund
Liquid Fund ओर Debt Fund में अंतर जानने के लिए निम्नलिखित points को ध्यानपूर्वक पढ़े । जिससे की आपको Liquid Fund ओर Debt Fund के बीचे के अंतर को समझ सको, जिससे की आप अपने पैसे को आसानी से निवेश कर सके।
- लिक्विड फंड को उच्च मन जाता है । जिसमे लोग अपना पैसा order देने के 30 मिनट के भीतर ही अपने बैंक अकाउंट में मंगवा सकते है।
- Cash Fund में निवेश करते समय रिस्क के कम चांस है, जिसके चलते आपताकालीन में भी पूंजी return लाभ शामिल होता है
- Liquid Fund बाकि funds के मामले में काफी हद तक स्थिर माना जाता है, जिसके चलते ये बाकियों से best return प्रदान करते है।
डेट फंड क्या है? Debt Fund Low Risk Regular Income | Debt Mutual Fund in Hindi
लिक्विड फंड में Online निवेश कैसे कर ? Invest Online into Liquid Fund
सबसे पहले आपको किसी एक ऐसे platform का चयन करे, जहाँपर आप अपने पैसे को निवेश कर सके, जैसे की Paisabazaar, Upstox, 5Paisa, Grow app आदि । आप इस्न्मे से किसी भी platform का चयन कर सकते हो, परन्तु हम आपको paisabazar की मदद से सिखायेगे की आप अपने पैसे को पैसा बाज़ार में कैसे निवेश कर सकते है ।
- सबसे पहले आप paisa bazar की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये ।
- अब आप यहाँ Mutual Funds को चुने ।
- Liquid Funds के section पर click करे ।
- अब आपको यहाँ पर उस फन को चुनना है, जिसमे आप अपने पैसे को निवेश करना चाहते है ।
- yha par आपको यहाँ 2 आप्शन मिलेगे । Lumpsum और SIP, यदि आपको LUMPSUMP और SIP नही पता है तो आप पिछली पोस्ट को पढ़ सकते है ।
- अब आपको lumpsum या SIP में किसी में से एक एक पर click करे ।
- उसके बाद आप Invest पर click करके अपना उस जितनी रकम निवेश करना चाहते उतने पैसे निवेश करे ।
Liquid Fund में कितना tax लगता है ? Taxes at Liquid Fund
जैसा की हमे उपर भी जाना था की Liquid Fund एक प्रकार से Debt Fund का ही रूप है, जिसे हम Liquid Fund के नाम से जानते है इसमें Tax Liquid Fund के Capital gain के अनुसार ही tax लगता है । जो हम निम्नलिखित जानने वाले है ।
- STCG – यदि आप अपने निवेश को 3 साल या 3 साल से पहले निकल लेते है तो उसके उपर निवेशक को स्लैब के अनुसार short term capital gain tax लगेगा । माल लो यदि अपने Liquid Fund के माध्यम से 50 हज़ार निवेश किये तो करते है तो ये निवेश किये हुए पैसे निवेशक के आयकर स्लैब में जोड़ दिए जाते है ।
- LTCG – यदि कोई भी निवेशक 3 साल के capital gain सहित अपने निवेश किये हुए पैसे withdrawal करता है, तो ऐसे में यदि आपका प्रॉफिट 1 लाख से अधिक का होता है तो ही आपको इसके लाभ के उपर 20% tax देना पड़ता है
Liquid Fund में कौन कौन निवेश कर सकता है ?
Cash Fund हमारे नियमित रूप बैंक के returns की तुलना में अधिक मात्रा में होता है, जिसके चलते कोई भी व्यक्ति इस Liquid Fund में निवेश कर सकते है और बैंक से कही अधिक मात्रा में returns प्राप्त कर सकता है ।
लिक्विड फंड में निवेश कब और क्यों करना चाहिये ?
Cash Fund में आपको कब और कैसे निवेश करना चाहिये, इसके लिए आपको निम्नलिखित Points को पढ़ना बहुत ही जरुरी है । जिससे की आपको लिक्विड फंड से जुडी कोई Confusion ना रहे ।
- यदि आपको 4 से 7 महीने के लिए निवेश करना चाहते हो तो आप इस Liquid Fund के Option का Choose कर सकते हो ।
- आप Short Term के साथ अच्छा लाभ कमा चाहते हो तो भी आप इस Liquid Fund का चयन कर सकते हो ।
- आप एक साथ अपने सभी पैसो का निवेश नहीं कर सकते हो तो भी आप इस Liquid Fund में निवेश कर सकते हो ।
- यदि आपको Stock Market व् Investment के बारे में ज्यादा जानकारी नही है तो भी आप किसी अच्छे Liquid Fund के साथ अपना निवेश शुरू कर सकते हो । आप चाहे तो इसके लिए stock broker की भी मदद ले सकते हो । जोकि आपको best result देने वाले Liquid Fund के अलावा और भी best अन्य प्रकार के funds के बारे में पूरी सही जानकारी प्रदान करेगा ।
सवाल जवाब (FAQ)
लिक्विड फंड में जोखिम लेने की क्षमता बहुत कम होती है। बांड की ब्याज दरों और क्रेडिट जोखिम पर निर्भर करता है।
हां, आप जब चाहें लिक्विड फंड से फंड निकाल सकते हैं।
आप लिक्विड फंड में LUM SUM और SIP फॉर्मेट में निवेश कर सकते हैं।
लिक्विड फंड बहुत कम समय में नेगेटिव रिटर्न दे सकते हैं। लेकिन थोड़े लम्बे 4-7 महीने में लिक्विड फंड्स पर नेगेटिव रिटर्न मिलना लगभग नामुमकिन है।
डेट फंड एक प्रकार का म्यूचुअल फंड है। लिक्विड फंड अपने आप में एक तरह का डेट फंड है। लिक्विड फंड की तुलना में डेट फंड में जोखिम थोड़ा अधिक होता है।
निष्कर्ष
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Liquid Fund kya hai, Liquid Fund में कैसे निवेश करे? Best Liquid fund kaun से है ? Online Liquid fund me invest kaise kre ? इसके बारे में अच्छे से समझ आया होगा । यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेंट्स में जरुर बता सकते है । हमे आपके सभी comments का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है ।
यह भो पढ़े :-
- olymp trade rules kya hai | olymp trade terms and conditions | olymp trade rules ?
- OLYMP Trade Account kaise banaye | Olymp Trade Account kaise banate hai?
- How to Delete Olymp Trade Account in Hindi | Olymp Trade Account delete kaise kare?
- कैसे करे Transfer Shares from One Demat Account to Another | CDSL Share Transfer Online
- How i made 2 million in the Stock Market PDF Download | Stock Market Best Book

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us