क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

Jio DND number

[Spam Call Block] Spam Call Block Jio DND number, Airtel DND number and Other SIM DND Number

हेलो दोस्तों, जैसे के अपने पिछले आर्टिकल में देखा के Spam call kya hota hai ? अब आपको Spam call meaning in Hindi में तो पता लग गया पर Spam call stop kaise kre ? कैसे इन अपनी वाली Scam या Suspected Spam Call Block kaise kre के बारे में जानते है। क्योके बार बार आने वाले Spam call किसी को पसंद नहीं है। तो आइए देर नहीं करते शुरू करते है Spam Call block kaise kre hindi me. Jio DND number, Airtel DND number,Vodafone DND number, BSNL DND number, Idea DND number क्या है के बारे में जानेगे।

[Spam Call] What is Spam call meaning in hindi ? Spam Call kya hota hai

Don’t Accept Suspected Spam Phone call

यदि आप स्पैम और कॉल से बचना चाहते हैं, तो अपना मोबाइल फोन नंबर और ईमेल सार्वजनिक रूप से प्रकट न करें। इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि अगर आप अपनी निजी जानकारी किसी गुमनाम व्यक्ति को नहीं देते हैं। किसी भी स्पैम का जवाब न दें और इंटरनेट पर अज्ञात वेबसाइटों पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी प्रदान करने से पहले ध्यान से सोचें। इसके इलावा कभी भी किसी भी वेबसाइट पर रजिस्टर करने पर फ़ोन number add करने से पहले धयान से सोचे। अगर आपको लगता है के यह वेबसाइट ecure नहीं है तो अपना Phone number कभी ऐड न करे।

दूसरा कभी भी किसी Insurance , या Sales Person को अपना नंबर न दे क्योके ऐसे भी आपको Spam call आने के चांस बहुत ज्यादा होते है। अगर आपका Phone number किसी Sales Office में ऐड हो गया तो उसको बाद में कोई Employee डिलीट करने की कोशिश नहीं करता। जैसे के अपने देखा होगा के आप कहि Plot या कोई अन्य Property देखने गए और आपकी डिटेल Property Sales Person ने ले ली । बाद में आपको हफ्तों में महीने में वर्षो तक अलग अलग नंबर से कॉल आते रहते है । अपने नंबर दिया होगा ABC कंपनी को और आपको कॉल DEF और अन्य Property Company से भी आते रहते है । क्योके यह इस लिए होता है अगर आप किसी एक सेल्स पर्सन को मना करते है तो यह आपका नंबर अपने किसी दूसरे Sales Person को दे देते है ताकि आपको वह कोई deal दे सके। बेहतर यही है के आपने नंबर share करने की बजाय आप उनका नंबर ले , ताकि अगर आपको लगे तो आप खुद कॉल करले नाकि बार बार Spam call का जवाब देने में अपना वक़्त जाया करे।

Android Smartphone Spam Call Block

अधिकांश Android स्मार्टफ़ोन Google Phone App के साथ आते हैं, इसलिए हम आपको फ़ोन ऐप में Spam Phone number Bloc करने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे। इस तरह आप Google Phone ऐप में Unwanted Call number Block कर सकते हैं।

  • अपने स्मार्टफोन के Google Phone App को ओपेन करें।
  • इसके बाद Recent Calls ऑप्शन पर जाएं।
  • कॉल लिस्ट में उस नंबर को चुनें जिसे आप Spam Mark करना चाहते हैं।
  • इसके बाद Block/report Spam विकल्प पर टैप करें।
  • इसके बाद Spam Number Block हो जाएगा और भविष्य में उस नंबर से आपके पास कभी कॉल नहीं आएगा।

ऑनलाइन साइबर क्राइम की रिपोर्ट कैसे करे ? Check Cyber Crime Complaint Status | Online Cyber Crime Complaint Kaise Kre

All Companies Spam call/SMS DND Number list

Phone CompanyDND Activate Call NumberDND Activate SMS Number
JIO DND Number19091909
Airtel DND number19091909
Vodafone DND number19091909
BSNL DND number19091909
Idea DND number19091909
Trai DND Activation Numbers

How to Enable DND to Block Spam Calls

किसी को परेशान करना का हक्क किसी को नहीं । आप अगर चाहते है के आपको कोई Suspected Number Se Spam Call न आए तो आप इसको बंद कर सकते है। Telecom Regulatory Authority of India जिसे हम TRAI के नाम से भी जानते है । देश में चलने वाली सभी Phone SIM companies को regulate करती है । TRAI ने सभी companies के लिए आदेश है के अगर कोई Custom DND Activate करता है तो उसको अप्प Spam call , Spam message नई भेज सकते। Phone Spam Call Block DND activate करने के दो तरिके है :-

Activate DND by Call for Spam Calls/SMS

यदि आप Spam Calls और Spam SMS Block करना चाहते हैं, तो आपको पहले अपने फोन का मैसेजिंग ऐप खोलना होगा, फिर टेक्स्ट मैसेज में START 0 टाइप करें और इसे 1909 पर भेज दे। इसके बाद आपको DND Activation SMS आता है और आपको in Future Spam call and SMS नहीं आएगे।

Activate DND by SMS for Spam Calls/SMS

यदि आप Spam SMS और Spam Calls Block करना चाहते हैं, तो अपने फोन से 1909 पर DND Call number पर कॉल करे, आप डू नॉट डिस्टर्ब (डीएनडी) सेवा को सक्रिय कर सकते हैं, इसके बाद आपको अपने फोन पर किसी भी तरह की अवांछित कॉल या एसएमएस प्राप्त नहीं होगा।

Trucaller se Spam Call Block kre

ऑप्शनल रूप से, आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर स्पैम कॉल को ब्लॉक करने के लिए ट्रू-कॉलर जैसे थर्ड-पार्टी ऐप भी आज़मा सकते हैं। TrueCaller कॉल लेने से पहले आपको इनफोर्म करके स्पैम कॉल करने वालों की पहचान करने में भी मदद करता है, और एक बार पहचान हो जाने के बाद, आप नंबर को स्पैम के रूप में मार्क कर सकते हैं और उसे ब्लॉक कर सकते हैं।

Direct Spam Call / SMS number Block kre

यह तरीका बहुत सोखा है दोस्तों, जब भी आपको कोई Spam कॉल आता है तो इसको तुरंत cut करे और अपनी recent Call list में जाए । वहां पर recent Spam call number को क्लिक करे और निचे आपको Block , Not Spam की ऑप्शन देखे देता है । Block पर क्लिक करे और इसको Spam call number ko Block करे।

इस प्रकार आपको अपने SMS App में जाना है । जो नंबर आपको Spam या Suspected लगता है उसको सेलेक्ट करे। यह पर आपको ओपन करने पर Report Span का बटन दिखाई देगा । इस पर क्लिक करे और Spam SMS number को Block करे।

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Suspected Spam call number को Block kaise kre? Jio DND number, Airtel DND number,Vodafone DND number, BSNL DND number, Idea DND number क्या है के बारे में जाना । Span Call Block DND Activate kaise kre अदि के बारे में जाना है। अगर आपका कोई अन्य सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे। धन्यावाद।

यह भी पढ़े :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच