क्या है इस पोस्ट में ?
हेलो दोस्तों, अपने बाहत बार Spam Call , Spam SMS का नाम तो सुना होगा। पर क्या आपको पता है यह Spam Call kya hota hai ? spam call meaning in hindi kya है ? और spam calls block kaise kare अदि के बारे में पता है। नहीं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है । Spam Call को अगर हम Scam Call कहे तो कोई गलत नहीं होगा। इसमें हम आपको बताएगे के spam call kya hai और इसको Hindi , Punjabi , Kanda , Tamil में क्या कहते है । तो आइए शुरू करते है Spam Call meaning in हिंदी।
Truecaller ऐप द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, भारत Top 20 Spam Calls /SMS प्राप्त करने वाले देशों में शामिल है। Truecaller का कहना है कि भारत में ज्यादातर स्पैम बीमा, मोबाइल डेटा प्लान आदि बेचने के लिए है। भारत में एक Smartphone user को हर महीने औसतन 22 Spam Call आती हैं।
India Listied Into Top 20 Spam Call Countries

Spam Meaning in Hindi
स्पैम किसी भी प्रकार का अनचाही, अवांछित, अवांछित डिजिटल संचार है जो Bulk में एक से ज्यादा लोगो को एक साथ भेजा जाता है। अक्सर स्पैम ईमेल के माध्यम से भेजा जाता है, लेकिन इसे टेक्स्ट संदेश, फोन कॉल या सोशल मीडिया के माध्यम से भी वितरित किया जा सकता है। Spam बोले तो Red Number Phone calls , Unwanted Promotional Phone Calls से है।
डिजिटल यूनिवर्सिटी क्या है | Hub and Spoke model Digital University
Spam Call meaning in Hindi
आपको बता दें कि सभी Phone Sim Companies सभी TRAI कंपनियों के कानूनों का पालन करती हैं, इंटरनेट पर हर चीज के अपने नियम और कानून होते हैं और हर कोई जो इन कानूनों का पालन या उल्लंघन नहीं करता है, उसे SPAM कहा जाता है।
spam call meaning है जब कोई हमारे Mobile Phone पर हमें किसी Product या Srvice के बारे में जानकारी देने के लिए अनावश्यक रूप से बार-बार कॉल करता है, तो इस Phone Call ko Spam Call कहा जाता है। आम बोलचाल की भाषा में कहा जाता है कि जब हम किसी कॉल का जवाब दे रहे होते हैं और यह कॉल हमारे इस्तेमाल के लिए नहीं होती है या कॉल करने वाला हमसे अपने कुछ उत्पाद बेचने के लिए बात करना चाहता है तो इस तरह की कॉल को Spam Call कहा जाता है।
Spam Call Example के लिए, Health Insurance वाले लोग या विभिन्न प्रकार की कंपनियों के लोग आपकी Privacy की परवाह किए बिना आपको बार बार Phone Calls करके परेशान करते हैं। जिसे हम एक प्रकार से Spam Call कह सकते है।
स्पैम कॉल के अलावा, Spam SMS और Spam Mail भी होते हैं। प्रमोशन कोई बुरी बात नहीं है, लेकिन बार-बार और Wrong Promostion called Spam , जो के बुरी बात है।
spam call meaning in bengali | অবাঞ্ছিত, জাল বা প্রচারমূলক কল |
spam call meaning in kannada | ಅನಗತ್ಯ, ನಕಲಿ ಅಥವಾ ಪ್ರಚಾರದ ಕರೆ |
spam call meaning in marathi | अवांछित, बनावट किंवा प्रचारात्मक कॉल |
spam call meaning in tamil | தேவையற்ற, போலி அல்லது விளம்பர அழைப்பு |
spam call meaning in telgu | అయాచిత, ఫేక్ లేదా అడ్వర్టైజింగ్ కాల్స్ |
Spam Call Types in Hindi
वैसे तो Spam Call करने के बहुत से तरिके है । पर मुख्य तौर पर Spam Call types 2 प्रकार की है :-
- Telecaller दुवारा Spam Call करना : इस प्रकार की कॉल आपको कोई Tele person आपका Phone number dail करके Spam Call करता है । और अपनी Service की बात करता है ।
- Spam Call By Bot : बहुत बार लोगो को कॉल करने के लिए Auto Process जनि के Bot यूज़ किये जाते है । जिसमे Spam Call Bot आपको कॉल करना है । जिसमे वह recorded Voice या 1,2,3 दबाओ करके आपको अगला अगला मैसेज सुनाता रहता है।
Spam Call kaise dikhta hai
दोस्तों , अपने बहुत बार आपने मोबाइल पर Red Phone Number Calling आती है । जिससे के आपको मालूम होता के यह आपका कोई known या saved Phone number से कॉल नहीं है । तो आप इस प्रकार की Red number Phone Call Pick करने में हिचकचाते भी है । जो के सही भी है । इसके इलावा कई बार आपको No Caller ID करके भी unwanted Spam Call अति है । जिसमे आपको कोई Spam call incommining number Show नहीं होता । क्योके इस प्रकार के Phone call Scam Call हो सकते है । तो इसी को हम Simple भाषा में Spam Call kehte है।
[Spam Call Block] Spam Call Block Jio DND number, Airtel DND number and Other SIM DND Number
निष्कर्ष
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Spam Call Kya hai? suspected spam call meaning in hindi , Spam call meaning in hindi , Tamil , Marathi , Kanda अदि में पता लग गया होगा। अगर आपका कोई अन्य सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हुइमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे। धन्यावाद।
ये भी पढ़े :-
- [5 Points] क्या मुझे iPhone खरीदना चाहिए ? Should i get a iPhone or not ?
- how to add keywords in google my business | how to use keywords in google my business ?
- Best chrome extension instagram post download in hindi | Best instagram post download chrome extension | Instagram post download kaise kare ?
- Facebook ads account क्या है | Facebook Ads Account delete kaise kare | facebook ads account permanently
- Top 10 Best Video Recorder Chrome Extension | Best Video Recorder Chrome Extension in Hindi | Best Video Recorder Chrome Extension ?
- How to add Facebook Carousel Post in Hindi | Facebook Carousel Post kaise banaye?

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us