क्या है इस पोस्ट में ?
Sperm donation in Hindi :- हेलो दोस्तों , अगर आपने Vickey Donor बॉलीवुड मूवी देखी है तो यह आपके लिए जाना पहचाना Topic हो सकता है के Sperm donation क्या है ? Sperm Donor kya hota hai ? जी हाँ आज हम आपसे बात करेंगे sperm donor kya hota hai? Sperm Donor Kaise Bane ? Spernm Donnate Kaise Kare ? India में Sperm Donate करने के लिए क्या क्या रूल है । sperm donate kaise kiya jata hai? तो Sperm donation और Sperm Donor के बारे में पूरी जानकारी के इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े ।
स्पर्म डोनर बनने से पहले आपको कई बातें जानना जरूरी है। Sperm donation एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें पुरुष अपना स्पर्म डोनेट करता है। वीर्य वह तरल पदार्थ है जो स्खलन के दौरान निकलता है। इस प्रक्रिया का उपयोग उन जोड़ों की मदद करने के लिए किया जाता है जो किसी कारण से माता-पिता नहीं हो सकते हैं या जो शुक्राणु दान के माध्यम से बच्चा पैदा करना चाहते हैं। वैसे अगर बात करे तो Sperm Donation एक पुण्य का काम भी है । Sperm Donation से बाँझ माँ को किस बच्चे का सुख प्रपात हो सकता है।
Sperm Donation in Hindi Me?
भगंदर क्या है , लक्षण ,कैसे होता है , इलाज में कितना खर्चा आता है| Bhagandar in English
स्पर्म डोनेशन क्या है ? Sperm donation in Hindi
Sperm donation का हिंदी में मतलब है वीर्य का दान करना। अगर कोई पुरष स्वस्थ और गुणवान उत्तम है तो वह अपना Sperm Donate कर सकता है । अपने किये Sperm Donate Help से कोई अन्य महिला गर्भधारण कर सकती है । आपके Sperm Donation से किसी औरत को अपने बचे का सुख प्राप्त हो सकता है ।

पर Sperm Donate क्यों करे ? Why to Donate Sperm in Hindi
यदि कोई महिला गर्भ धारण करने में असमर्थ है, तो उसे बाँझ माना जाता है, लेकिन यह जरूरी नहीं के औरत माँ नहीं बन पा रही यह उसमे कोई कमी है। यह भी हो सकता है के उस औरत के माँ न बनने के कारण उसके पति के वीर्य में कोई कमी हो सकती है। एक महिला को गर्भवती होने के लिए, पुरुष का वीर्य महिला के अंडाशय में जाकर Eggs Fertilizer कर सके । तो अगर पीटीआई के Sperm में कोई कमी है तो महिला को बाहरी Sperm की जरूरत पड़ती है । जिसके लिए किस को Sperm Donate करना पड़ता है।
इस तरिके से किये Eggs Fertilizer को Third Party Reproduction भी कहा जाता है। Third Party Reproduction in Hindi का मतलब ऐसी प्रजनन प्रक्रिया जिसमे दंपति को माँ-बाप बनने के लिए किसी अन्य पुरुष की मदद लेनी पड़े।
अगर बात करे तो हमारे देश मे Sperm donation पर लोगों के दो अलग अलग विचार हैं। कुछ लोग मानते है के सही है । पर दूसरी तरफ देखे तो यह बहुत ही अच्छा काम है किसी को माँ बाप बनने का सुख देना बड़ा पुण्य का काम है । Sperm Donate करके आप किसी दंपत्ति की माता पिता न बनने की परेशानी दूर कर सकते हैं। आसान भाषा में कहे तो Sperm Donation किसी के वंश को आगे बढ़ाने में Help कर सकता है।
Is Sperm Donation is Good or Bad
Sperm Donate करने से पहले यह बाते धयान में रखे – Main Points for Sperm Donate
Sperm Donate करने से पहले आपको Health तौर में स्वस्थ ही नहीं मानसिक तौर भी Sperm Donation के लिए Perpare होना पड़ता है । तो आइए जानते है Sperm Donation करने से पहले किन किन बातो का ख्याल रखे :-
- क्या आप स्पर्म डोनेट के बारे में अपने परिवार को बताएंगे कि नहीं?
- यदि Sperm Donate दान करते हैं, तो आप एक बच्चे के जैविक पिता होंगे। आप अपने किसी भी बच्चे के जैविक पिता को भी नहीं जान पाएंगे। क्या आप अपना स्पर्म डोनेट करना चाहेंगे?
- आप यह काम पैसे के लिए या किसी दान के लिए कर रहे हो ?
- आपके स्पर्म डोनेट करने से आपकी फैमली को कोई प्रॉब्लम नहीं होना चाहिए ?
- क्या होगा यदि आपका जैविक पुत्र आपसे बाद में मिलना चाहता है? तब आप इसका क्या करेंगे? फिर भी, क्या आप इसे अपने परिवार से छुपाना चाहेंगे?
अगर आप ने Sperm Donor बनने का सोच लिया है और आप Sperm Donate करना चाहते है तो आपको पहले यह ऊपर वाली बाते Clear कर लेना चाहिए। नहीं तो यह न हो के बाद में Sperm donation करने से आपके और आपके परिवार के बिच कोई लड़ाई या कलह का कारण बने। अगर अब आप Sperm Donate करने के लिए तैयार तो आगे जानते है के Sperm Donor Kaise Bane ?
Sperm Donor कैसे बने ? How to Become Sperm Donor in Hindi?
अगर आप शीरीरिक एंड मानसिक रूप से स्वस्थ है तो आप Sperm Donor ban सकते है । तो आइए जानते है sperm donate kaise kare के लिए एक Good Sperm Donor बनने के लिए या sperm donation process के लिए क्या क्या Points है :-
Phase 1- Sperm Donor Selection
- आयु- India में Sperm Donor Age 21वर्ष से लेकर 35 वर्ष की होनी चाहिए।
- Sperm Donor Physical Test- सबसे पहले तो Sperm Donor के Blood और पेशाब की जांच की जाएगी। Sperm Donor Physical Test में Donor का HIV और अन्य यौन संचारित रोगों पता करने के लिए टेस्ट किये जाते है । इसके इलावा अगर आप Regular Sperm Donor बनना चाहते हैं तो हर 6 महीने बाद अपना फिजिकल टेस्ट कराना होगा।
- Genetic Test- यह टेस्ट Blood से किता जाता है के आपको कोई वंशिक कहे तो Genetic Problem तो नहीं है।
- Family History- जैसे के मन जाता है बच्चा में माता पिता के ही गन जाते है तो इसलिए Sperm Donor Family History सही होनी चाहिए । मतलब के कोई Crime या किसी अन्य कारण झगडे , नशा आदि में लिपत न हो।
- Sperm Donor Sexsual History- Sperm Donor married है या नहीं ? अपने कितनी बार सेक्स किया है ? Sperm Donor को कोई Sexsual Problem तो नहीं है ? इस प्रकार के Sperm Donor Sex Life Related सवाल पूछे जाते है।

Phase 2 – Sperm Test
Sperm Donor First Test होने के बाद आपको Final Sperm Donor के लिए सेकंड टेस्ट किसे हम Sperm Test कहते है देना होता है। इसके लिए आपको एक खली डिब्बी दी जाती है । आपको एक खली कमरे में अकेला भेजा जाता है । यह पर आपको अपने हाथ से हस्तमैथुन (masturbation) करके उस डिब्बी में आपने Sperm भरना होता है । जिसके बाद इसको Sperm test lab में भेजा जाता है Sperm Quality Test करने के लिए ।
इसके बाद, आपके स्पर्म की जाँच की जाती है। यदि वीर्य की गुणवत्ता अच्छी है, तो Sperm Donor के लिए सेलेक्ट किया जाता है। आपको एक Sperm Donor Application Form भरना होगा। सबसे पहले, आपके Sperm को 6 महीने के लिए फ्रीज किया जाता है और फिर शारीरिक परीक्षण और शुक्राणु परीक्षण फिर से किया जाता है। यदि शुक्राणु की गुणवत्ता अच्छी है, तो आपको Sperm Donor के रूप में चुना जाएगा। वे आपको स्पर्म डोनेट करने के लिए पैसे देते हैं।
भारत मे स्पर्म डोनेशन के क्या नियम हैं? – What are the Rules of Sperm Donation in India in Hindi?
वैसे बात करे तो India me Sperm Donate करना लीगल है । Sperm Donor बन सकते है । पर इसके लिए Sperm Donation Rules को भारत सर्कार ने 2016 में सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी बिल (Assisted Reproductive Technology Bill) पास किया जिसके के इस थर्ड पार्टी रिप्रोडक्शन को रेगुलेट करने के लिए कुछ नियम बनाए है। यह Sperm Donation Rules को आईसीएमआर (Indian Council of Medical Research) द्वारा निर्देशित किए गए हैं। how to donate sperm in india के बारे में निचे बताया है।
- स्पर्म डोनर की आयु 21 से 35 वर्ष तक ही हो।
- Sperm Donor Phycially Fit हो। जिसके ले Sperm Donate करने वाले का शरीरक और मानसिक टेस्ट करना अनिवार्या है।
- कोई भी नशा करने वाला Sperm Donate नहीं कर सकता।
- Sperm Donate krne wale के पेशाब और खून को जाँच जरूरी है ।
- स्पर्म दान बाद में कोई प्रॉब्लम न create करे । Sperm लेने वाले और देने वाले दोनों की पहचान एक दूसरे से गुपत राखी जनि चाहिए ।
- स्पर्म दान बाद में आपने Sperm se paida हुए बच्चे पर अपना हक नहीं जीता सकता।
- Sperm Donor एक बार Sperm Donate करने के बाद Sperm लेने वाले पर कोई क़ानूनी केस नहीं कर सकता।

स्पर्म डोनेशन से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारियां – Sperm Donation Other Points in Hindi
- केवल Sperm Bank में जाकर ही Sperm Donate कर सकते हैं। घर से लाया गया स्पर्म नहीं स्वीकार नहीं किया जाता।
- स्पर्म डोनेशन के दिन से 2 दिन पहले आपको सेक्स करने की अनुमति नहीं है।
- Sperm Donate कररने वाले का Sperm Bank के दुवारा नाम और पहचान गुपत राखी जाती है।
- किसी के Donate Kiye Sperm से किसी एक महिला के गर्भवती होने पर बाकि बच्चा उसी Sperm Sample को नष्ट कर दिया जाता है।
- आपका Sperm आगे किसको दिया गया है या आपके Sperm Donation Sample से कौन सा बच्चा पैदा हुआ है इसके बारे में आपको कोई जानकारी नहीं मिलेगी।
स्पर्म डोनेशन के क्या नुकसान हैं? – Side-effects of Sperm donation in Hindi
- बार बार Sperm Donate करने से आपके Sperm Quality में कमी आ सकती है। इस लिए उचित समय पर ही Sperm Donate करे।
- परिवार को बिना बताए Sperm Donate करने पर पता लगने पर आपके परिवारिक रिश्ते में दरार भी आ सकती है।
- वैसे तो Sperm Donate krna Good work है पर अगर समाज में इसका पता लगता है तो आपको कई बार आलोचना का सामना भी करना पड़ सकता है।
सवाल जवाब (FAQ)
स्पर्म डोनर की आयु 21 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए।
वीर्य दान करना या शुक्राणु दान करना एक सरल और सीधी प्रक्रिया है। इसमें आपको या किसी और को कोई खतरा नहीं है। आप बिना किसी चिंता के किसी भी स्पर्म बैंक या अस्पताल में स्पर्म डोनेट कर सकते हैं।
विकी डोनर
क्लाइव जोन्स ने 129 बच्चों को जन्म देने का दावा किया है।
बच्चे के जन्म से पहले या बाद में Sperm Donor और बच्चे के माता पिता एक दूसरे से मिल सकते हैं। लगातार संपर्क जारी रहने की गारंटी नहीं देती है।
हाँ आपने Life Partner की सहमति से Married Person Sperm Donate कर सकता है जबकि अन्य विवाहित पुरुष शुक्राणु दान करने में प्रसन्न होते हैं और बच्चे को कभी नहीं जानते हैं।
आप अपने नजदीक किसी IVF Center में जाके अपना Sperm Donate कर सकते हो । आप चाहे तो आपने नजदीकी Sperm Bank में जाकर भी Sperm Donate कर सकते है।
अगर किसी को Sperm चाहिए तो Sperm की कोई कीमत ही नहीं है । Sperm Donor को Sperm देने पर अच्छे ग्राहक तो 500 से 1000 डॉलर तक मिल सकता है। वैसे बात करे तो Regular Sperm Donor महीने के 40-45 हजार तक कमा सकते है।
Surrogacy kya hota hai ( किराए की कोख ) | surrogacy law in india in hindi
निष्कर्ष
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Sperm Donate Kaise Kare ? Sperm Donor कैसे बने ? Sperm Donation कौन कर सकता है ? कौन कौन सी बातो का ख्याल रखना चाहिए Sperm Donate करने के लिए ? Sperm Donation Benefits and Side-effects क्या क्या है ? Sperm Donate करने से पहले कौन कौन से Sperm Test किये जाते है ? इंडिया में Sperm Donation के लिए क्या Rules है ? क्या कोई भी Sperm Donor बन सकता है ? Sperm Donor Condition क्या क्या है ? अदि के बारे में डिटेल में पता लगा होगा । अगर आपका कोई अन्य सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे। धन्यावाद।
यह भी पढ़े :-
- How to explain a Period to a Boy? छोटे बच्चे से लेकर जवान लड़को को पीरियड्स के बारे में कैसे बताए
- Shighrapatan Kaise Roke Gharelu Upay | Shighrapatan Ka Ilaj Kaise Karen ?
- Ling Size kaise badhaye | ling ka size kaise badhaye
- ढीले Beast को टाइट करने के घऱेलू और मेडिकल तरीके क्या है ? Dhile Brest ko kaise tiet kare | Breast Size kaise badhaye ?
- Pregnancy से बचने के लिए Female Condom भी अच्छा तरीका है | Female Condom Use Kaise Kare ?
- Condom Kya Hai | Condom Ka Upyog Kaise Kare?

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us