Sperm donation in Hindi :- हेलो दोस्तों , अगर आपने Vickey Donor बॉलीवुड मूवी देखी है तो यह आपके लिए जाना पहचाना Topic हो सकता है के Sperm donation क्या है ? Sperm Donor kya hota hai ? जी हाँ आज हम आपसे बात करेंगे sperm donor kya hota hai? Sperm Donor Kaise Bane ? Spernm Donnate Kaise Kare ? India में Sperm Donate करने के लिए क्या क्या रूल है । sperm donate kaise kiya jata hai? तो Sperm donation और Sperm Donor के बारे में पूरी जानकारी के इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े ।
स्पर्म डोनर बनने से पहले आपको कई बातें जानना जरूरी है। Sperm donation एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें पुरुष अपना स्पर्म डोनेट करता है। वीर्य वह तरल पदार्थ है जो स्खलन के दौरान निकलता है। इस प्रक्रिया का उपयोग उन जोड़ों की मदद करने के लिए किया जाता है जो किसी कारण से माता-पिता नहीं हो सकते हैं या जो शुक्राणु दान के माध्यम से बच्चा पैदा करना चाहते हैं। वैसे अगर बात करे तो Sperm Donation एक पुण्य का काम भी है । Sperm Donation से बाँझ माँ को किस बच्चे का सुख प्रपात हो सकता है।
Sperm Donation in Hindi Me?
भगंदर क्या है , लक्षण ,कैसे होता है , इलाज में कितना खर्चा आता है| Bhagandar in English
Sperm donation का हिंदी में मतलब है वीर्य का दान करना। अगर कोई पुरष स्वस्थ और गुणवान उत्तम है तो वह अपना Sperm Donate कर सकता है । अपने किये Sperm Donate Help से कोई अन्य महिला गर्भधारण कर सकती है । आपके Sperm Donation से किसी औरत को अपने बचे का सुख प्राप्त हो सकता है ।
यदि कोई महिला गर्भ धारण करने में असमर्थ है, तो उसे बाँझ माना जाता है, लेकिन यह जरूरी नहीं के औरत माँ नहीं बन पा रही यह उसमे कोई कमी है। यह भी हो सकता है के उस औरत के माँ न बनने के कारण उसके पति के वीर्य में कोई कमी हो सकती है। एक महिला को गर्भवती होने के लिए, पुरुष का वीर्य महिला के अंडाशय में जाकर Eggs Fertilizer कर सके । तो अगर पीटीआई के Sperm में कोई कमी है तो महिला को बाहरी Sperm की जरूरत पड़ती है । जिसके लिए किस को Sperm Donate करना पड़ता है।
इस तरिके से किये Eggs Fertilizer को Third Party Reproduction भी कहा जाता है। Third Party Reproduction in Hindi का मतलब ऐसी प्रजनन प्रक्रिया जिसमे दंपति को माँ-बाप बनने के लिए किसी अन्य पुरुष की मदद लेनी पड़े।
अगर बात करे तो हमारे देश मे Sperm donation पर लोगों के दो अलग अलग विचार हैं। कुछ लोग मानते है के सही है । पर दूसरी तरफ देखे तो यह बहुत ही अच्छा काम है किसी को माँ बाप बनने का सुख देना बड़ा पुण्य का काम है । Sperm Donate करके आप किसी दंपत्ति की माता पिता न बनने की परेशानी दूर कर सकते हैं। आसान भाषा में कहे तो Sperm Donation किसी के वंश को आगे बढ़ाने में Help कर सकता है।
Is Sperm Donation is Good or Bad
Sperm Donate करने से पहले आपको Health तौर में स्वस्थ ही नहीं मानसिक तौर भी Sperm Donation के लिए Perpare होना पड़ता है । तो आइए जानते है Sperm Donation करने से पहले किन किन बातो का ख्याल रखे :-
अगर आप ने Sperm Donor बनने का सोच लिया है और आप Sperm Donate करना चाहते है तो आपको पहले यह ऊपर वाली बाते Clear कर लेना चाहिए। नहीं तो यह न हो के बाद में Sperm donation करने से आपके और आपके परिवार के बिच कोई लड़ाई या कलह का कारण बने। अगर अब आप Sperm Donate करने के लिए तैयार तो आगे जानते है के Sperm Donor Kaise Bane ?
अगर आप शीरीरिक एंड मानसिक रूप से स्वस्थ है तो आप Sperm Donor ban सकते है । तो आइए जानते है sperm donate kaise kare के लिए एक Good Sperm Donor बनने के लिए या sperm donation process के लिए क्या क्या Points है :-
Sperm Donor First Test होने के बाद आपको Final Sperm Donor के लिए सेकंड टेस्ट किसे हम Sperm Test कहते है देना होता है। इसके लिए आपको एक खली डिब्बी दी जाती है । आपको एक खली कमरे में अकेला भेजा जाता है । यह पर आपको अपने हाथ से हस्तमैथुन (masturbation) करके उस डिब्बी में आपने Sperm भरना होता है । जिसके बाद इसको Sperm test lab में भेजा जाता है Sperm Quality Test करने के लिए ।
इसके बाद, आपके स्पर्म की जाँच की जाती है। यदि वीर्य की गुणवत्ता अच्छी है, तो Sperm Donor के लिए सेलेक्ट किया जाता है। आपको एक Sperm Donor Application Form भरना होगा। सबसे पहले, आपके Sperm को 6 महीने के लिए फ्रीज किया जाता है और फिर शारीरिक परीक्षण और शुक्राणु परीक्षण फिर से किया जाता है। यदि शुक्राणु की गुणवत्ता अच्छी है, तो आपको Sperm Donor के रूप में चुना जाएगा। वे आपको स्पर्म डोनेट करने के लिए पैसे देते हैं।
वैसे बात करे तो India me Sperm Donate करना लीगल है । Sperm Donor बन सकते है । पर इसके लिए Sperm Donation Rules को भारत सर्कार ने 2016 में सहायक प्रजनन प्रौद्योगिकी बिल (Assisted Reproductive Technology Bill) पास किया जिसके के इस थर्ड पार्टी रिप्रोडक्शन को रेगुलेट करने के लिए कुछ नियम बनाए है। यह Sperm Donation Rules को आईसीएमआर (Indian Council of Medical Research) द्वारा निर्देशित किए गए हैं। how to donate sperm in india के बारे में निचे बताया है।
स्पर्म डोनर की आयु 21 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए।
वीर्य दान करना या शुक्राणु दान करना एक सरल और सीधी प्रक्रिया है। इसमें आपको या किसी और को कोई खतरा नहीं है। आप बिना किसी चिंता के किसी भी स्पर्म बैंक या अस्पताल में स्पर्म डोनेट कर सकते हैं।
विकी डोनर
क्लाइव जोन्स ने 129 बच्चों को जन्म देने का दावा किया है।
बच्चे के जन्म से पहले या बाद में Sperm Donor और बच्चे के माता पिता एक दूसरे से मिल सकते हैं। लगातार संपर्क जारी रहने की गारंटी नहीं देती है।
हाँ आपने Life Partner की सहमति से Married Person Sperm Donate कर सकता है जबकि अन्य विवाहित पुरुष शुक्राणु दान करने में प्रसन्न होते हैं और बच्चे को कभी नहीं जानते हैं।
आप अपने नजदीक किसी IVF Center में जाके अपना Sperm Donate कर सकते हो । आप चाहे तो आपने नजदीकी Sperm Bank में जाकर भी Sperm Donate कर सकते है।
अगर किसी को Sperm चाहिए तो Sperm की कोई कीमत ही नहीं है । Sperm Donor को Sperm देने पर अच्छे ग्राहक तो 500 से 1000 डॉलर तक मिल सकता है। वैसे बात करे तो Regular Sperm Donor महीने के 40-45 हजार तक कमा सकते है।
Surrogacy kya hota hai ( किराए की कोख ) | surrogacy law in india in hindi
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Sperm Donate Kaise Kare ? Sperm Donor कैसे बने ? Sperm Donation कौन कर सकता है ? कौन कौन सी बातो का ख्याल रखना चाहिए Sperm Donate करने के लिए ? Sperm Donation Benefits and Side-effects क्या क्या है ? Sperm Donate करने से पहले कौन कौन से Sperm Test किये जाते है ? इंडिया में Sperm Donation के लिए क्या Rules है ? क्या कोई भी Sperm Donor बन सकता है ? Sperm Donor Condition क्या क्या है ? अदि के बारे में डिटेल में पता लगा होगा । अगर आपका कोई अन्य सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे। धन्यावाद।
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…