SPG kya hai full details in hindi | एसपीजी का फुल फॉर्म स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप होता है | Special Protection Group | SPG Commando kya hai
हेलो दोस्तों, आप लोगों ने देखा होगा कि जब भारत का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहीं भी जाते हैं, तो उन के अगल-बगल काले कपड़े पहने हुए आपको कई लोग दिखाई पड़ेंगे। जिनके ऊपर प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है, क्या आप जानते हैं कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने वाले एजेंसी का नाम क्या है? तो मैं आपको बता दूं कि SPG एजेंसी के द्वारा प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जाती है और इस एजेंसी में जो भी अधिकारी होते हैं उन्हें कई प्रकार के कठिन टेस्ट पास करने होते हैं। तभी जाकर उनकी नियुक्ति एसपीजी अधिकारी के तौर पर होती है। क्योंकि यहां बात प्रधानमंत्री की सुरक्षा का है जिससे कोई भी समझौता नहीं किया जा सकता है। ऐसे में दोस्तों आप लोगों के मन में सवाल जरूर आता होगा कि आखिर में एसपीजी का फुल फॉर्म क्या होता है? इसकी स्थापना कब हुई? SPG का फुल फॉर्म क्या होता है? एसपीजी कमांडो के द्वारा प्रधानमंत्री की सुरक्षा कैसे की जाती है? ऐसे तमाम सवाल आपके मन में आ रहे होंगे अगर आप उनके जवाब जानना चाहते हैं, तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि पोस्ट को आगे तक पढ़े जाने-
एसपीजी एक प्रकार की सुरक्षा एजेंसी होती है। जिसका प्रमुख काम देश के प्रधानमंत्री को सुरक्षा प्रदान करना है। जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज के तारीख में दुनिया के जितने भी देश है, उन सभी देशों में उस देश के प्रमुख व्यक्ति यानी राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के सुरक्षा की जिम्मेदारी विशेष प्रकार के सुरक्षा एजेंसियों पर होती है। ऐसे में भारत में प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी के पास होती है। प्रधानमंत्री कहीं भी जाएंगे उनके साथ एसपीजी हमेशा उनके अगल-बगल रहेंगे, ताकि सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक ना हो सके।
इसके अलावा SPG कमांडो देश के पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवारों की सुरक्षा भी करती है। पूर्व प्रधानमंत्री की इच्छा है तो अगर देश के किसी नेता की जान को खतरा है तो उसे भी सरकार की तरफ से एसपीजी कमांडो की सुरक्षा दी जा सकती है,जब तक उसके ऊपर खतरा रहेगा तब तक उसके बाद एसपीजी कमांडो की सुरक्षा वापस ली जा सकती है।
IB क्या है , काम क्या करती है ? Intelligence Bureau kya hai ? IB हिंदी में
SPG Full Form | Special Protection Group – SPG Commando |
SPG Hindi me | विशेष सुरक्षा दल |
स्थापना | 2 जून 1988 |
Type | सुरक्षा एजेंसी |
मंत्रालय | गृह मंत्रालय |
SPG कार्य | प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी |
SPG Email | spgmail@nic.in |
SPG Official Website | spg.nic.in |
जैसा कि आप लोग जानते हैं कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और इस देश का सर्वोच्च शासक देश का प्रधानमंत्री होता है। उसकी सुरक्षा सबसे अहम है इसलिए एसपी जी को प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी जाती है। इसके साथ में अधिकारियों को इस प्रकार के दिशा निर्देश है कि कोई भी व्यक्ति अगर प्रधानमंत्री को किसी प्रकार की भी नुकसान या उनके ऊपर हमला करने की कोशिश करता है तो उसे आप तुरंत मार देंगे चाहे वह कोई भी हो। इसके अलावा अगर कोई भी हमले की आशंका हो तो एसपीजी कमांडो प्रधानमंत्री को सुरक्षा का घेरा प्रदान करते हैं ताकि उनके ऊपर कोई भी हमला अगर कोई करने की कोशिश करता है तो उनको कोई नुकसान ना पहुंचे।
NIA in Hindi क्या, कैसे काम करता है | National Investigation Agency kya hai
SPG की स्थापना 2 जून 1988 में किया गया था। इसके लिए संसद में एक अधिनियम ला गया था उसके बाद ही इसकी स्थापना की गई थी इसका हेड क्वार्टर नई दिल्ली में है। इसकी स्थापना के पीछे की वजह है कि देश में ऐसे लोगों को सुरक्षा प्रदान करना है जिनको जान को खतरा है इस प्रकार के सुरक्षा विशेष तौर पर बड़े-बड़े राजनेताओं को ही मिलता है। विशेष तौर पर देश के प्रधानमंत्री का मुखिया होता है और उसकी सुरक्षा करना सुरक्षा एजेंसी का इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इसकी स्थापना की गई थी।
इसके अलावा लोग जानते हैं कि इंदिरा गांधी की हत्या उसके अंग रक्षकों के द्वारा ही 1980 में कर दी गई थी। इसके बाद प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर देश में काफी चिंता व्यक्त की गई थी और उन सभी बातों को ध्यान रखते हुए सरकार ने इस बात का अनुभव किया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए एक विशेष प्रकार की सुरक्षा एजेंसी का निर्माण किया जाए जो प्रधानमंत्री की सुरक्षा का पूरा जिम्मेदारी उठाएगा।
SPG कमांडोज की सुरक्षा 4 स्तर की होती है। पहले स्तर में SPG की टीम के पास सुरक्षा का जिम्मा होता है। SPG के 24 कमांडो प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। कमांडोज के पास FNF-2000 असॉल्ट राइफल होती जितने भी जरूरी हथियार होते हैं उनके पास होते हैं, ताकि अगर किसी प्रकार की हमले की आशंका हो का डटकर मुकाबला करें और प्रधानमंत्री की जान को सुरक्षित बनाए।
प्रधानमंत्री बुलेट प्रूफ कार में सवार रहते हैं। काफिले में 2 आर्मर्ड गाड़ियां चलती हैं। 9 हाईप्रोफाइल गाड़ियों के अलावा एंबुलेंस और जैमर होता है। पीएम के काफिले में डमी कार भी चलती है। काफिले में करीब 100 जवान शामिल होते।
प्रधानमंत्री अगर कहीं भी जाते हैं तो उनके साथ एसपीजी के काफिले में विभिन्न प्रकार की गाड़ियां भी संग में जाती हैं। ऐसे में आप लोगों के मन में सवाल आएगा कि एसपीजी के काफिले में कौन-कौन सी गाड़ियां होती है। जिसका विवरण में आपको नीचे बिंदु अनुसार दूंगा :-
CRPF Kya Hai ? देश की सबसे मजबूत पुलिस सेना | CRPF in Hindi
Special Protection Group । हिंदी में इसे विशेष सुरक्षा दल कहा जाता है।
SPG का मुख काम देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा करना । प्रधानमंत्री पर किसी भी होने वाले हमले से निपटना।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसपीजी कमांडो प्रति माह लगभग 84,236 – 2,39,457 वेतन कमा सकते हैं। वहीं, एक सरकारी वेबसाइट के मुताबिक, उनका मूल वेतन 53,100 से 69,500 के बीच है। वहीं, उन्हें वार्षिक वस्त्र भत्ता का 40 प्रतिशत दिया जाता है।
एसपीजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए, कई चयन प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है, जो कि एसएसबी प्रक्रिया है। एसपीजी चयन प्रक्रिया के पहले चरण में, आईजी (इंस्पेक्टर जनरल), आईजी के पद पर दो आईपीएस स्टाफ सहायक, और दो डिप्टी आईजी एक व्यक्तिगत साक्षात्कार आयोजित करते हैं।
पहले स्तर पर सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी की टीम की होती है। 24 एसपीजी कमांडो प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात हैं। कमांडो के पास FNF-2000 असॉल्ट राइफल होती है।
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको देश के सबसे मजबूत आदमी प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जिस एजेंसी के ऊपर होता है वह है SPG , इसमें आपको बताया है SPG Commando kya है ? SPG का क्या क्या काम होता है ? SPG Commando के पास क्या क्या हथियार या साधन होते है । SPG कैसे काम करता है ? इस तरह के सभी सवालों का जवाब हमने यह दिया है । अगर इसके इलावा आपका कोई अन्य सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है । धन्यावाद।
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…