क्या है इस पोस्ट में ?
Stand Up India scheme loan 2021 | Online apply Stand Up India yojana Loan | Download application form of Stand up india scheme loan
Stand up India 2021 के तहत देश में महिला और SC / ST वर्ग के लोगो को फंड रोजगार स्टार्ट करने के लिए Loan देती है । अगर आप भी अपना business start करने के लिए सोच रहे है तो आप इस Stand up india loan apply कर सकते है । इस Standup India scheme 2021 के महिला उद्यमी को अपने स्वयं के उद्यम स्टार्ट करने के लिए 10 लाख से लेकर 1 करोड़ तक का loan दिया जाता है ।
स्टैंड-अप इंडिया योजना लोन पात्रता
- Standup India loan apply कर्ता की आयु 18 वर्ष से अधिक हो ।
- Stand up india scheme loan के लिए कोई महिला या एससी/एसटी उद्यमी अप्लाई कर सकता है ।
- बैंक से पहले कोई और लोन न लिया हो ।
- loan Stand up india लाभार्थी किस बैंक या वित्तीय संस्थान में डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए
यह भी पढ़े :- 10 लाख तक का मुद्रा लोन कैसे अप्लाई करे। Pm mudra loan apply
Stand up india Scheme facilities
- यह Government scheme loan केवल ग्रीनफील्ड परियोजना के लिए ही उपलब्ध है।इस संदर्भ में ग्रीनफील्ड, निर्माण या सेवा अथवा व्यापार क्षेत्र में लाभार्थी का पहला उद्यम है।
- लोन का उपयोग केवल व्यापार, सेवाओं और मेन्यूफैक्चरिंग में नए व्यवसाय स्थापित करने के लिए किया जा सकता है।
- अगर कोई बड़ा गैर-वैयक्तिक उद्योग के लिए इस Stand up india 2021 loan लेना हो तो उस Business के शेयरहोल्डिंग और कंट्रोलिंग स्टेक्स का कम से कम 51% हिसा किसी महिला या SC/ST उद्यमी के पास होनी चाहिए ।
- लोन अवधि 7 साल तक होती है और अधिकतम मोराटोरियम पीरियड 18 महीने का होता है ।
Loan Amount of Stand up india Scheme 2021
इस Stand up india 2021 में आपको लोन 10 लाख से लेकर 1 करोड़ तक का ऑफर किया जाता है । इस Stand up india loan में टर्म लोन (Term Loan) और Working capital दोनों शामिल हैं। यह लिया हुआ लोन आपको अधिकतम 7 साल के लिए दिया जाता है ।
यह भी पढ़े :- PM Suksham Khadya Udyog योजना पाए 40 हजार की सब्सिडी
स्टैंड अप इंडिया योजना loan ब्याज दर
Stand up india scheme loan की ब्याज दर सबसे कम ब्याज दर होगी जो बैंक द्वारा Special category के लिए दी जाती है। Stand up loan scheme interest rate आपके MCLR + 3% से अधिक नहीं होगी ।
Stand up india Scheme Subsidy
आपको अपने पास से उद्योग में केवल 10% ही लगाना है । 15-25% की राशि राज्य / केंद्र सरकार की योजनाओं द्वारा प्रदान किया जाएगा जो सब्सिडी प्रदान करते हैं। और बाकि बची राशि आपको बैंक दुवारा लोन के रूप दी जाती है । जिसमे से 2021 Stand up india loan से 10 लाख रुपये तक की कार्यशील पूंजी निकलने के लिए आपको ओवरड्राफ्ट यूज़ करना होगा । बाकि पेमेंट के लिए आपको Rupay card जारी कर दिया जाता है ।
Required Documents for Stand up india Loan Application
अगर आप Stand up india loan लेने के लिए eligible हो तो आपको Stand up india loan required document के तौर पर निचे दिए दस्तावेज इकत्तर करने होंगे :-
- Passport size photo
- पहचान प्रमाण
- निवास प्रमाण:
- व्यवसाय, उद्योग का पता प्रमाण
- Partnership deep ( अगर आप किसी साथ शेयर में व्यवसाय करना है तो )
- पट्टे की फोटोकॉपी ( ज़मीन की कॉपी )
- Rent Agreement ( अगर किराए पे हो )
- पिछले 3 साल की Balance Sheet
यह भी पढ़े :- जाने पीएम कौशल विकास योजना PM kaushal vikas scheme
Online registration for Stand up India
आप online stand up india registration कर सकते है । इस के लिए निचे दिए स्टेप फॉलो करे :-
- सबसे पहले www.standupmitra.in पर जाए ।
- यह आपको अपनी व्यवसाय का प्रकार सेलेक्ट करना है ।
- अपना नाम , मोबाइल और ईमेल फिल करके Generate OTP पर क्लिक करना है ।
- रजिस्टर्ड मोबाइल पर से OTP लेकर फिल करे ।
- पहले सेक्शन Personal Information में अपने व्यवसाय का पता, राज्य, जिला, गांव, शहर, शहर और पिन कोड अदि डिटेल फिल करे ।
- अगले सेक्शन में आपको अपने व्यवसाय अदि की डिटेल फिल करे । किस टाइप का बिज़नेस करना है , Self या पार्टनरशिप में करना है ।
- सभी डिटेल फिल करे । इसके बाद सबमिट करे ।
- इसके बाद आपको सबंधित बैंक से Stand up India Loan के लिए संपर्क करे
Offline रजिस्ट्रेशन ऑफ़ Stand Up india
- आप सीधे बैंक की शाखा में जाकर loan manager से सम्पर्क कर सकते है ।
- लीड जिला प्रबंधक के माध्यम से
Stand Up India Scheme Document PDF
निष्कर्ष
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको 2021 Stand up india scheme in hindi पूरी जानकारी मिल गयी होगी । Stand up india loan application form download , Standup india loan online apply , Required documents फॉर स्टैंड अप इंडिया रजिस्ट्रेशन अदि की पूरी जानकारी मिल गयी होगी । इसी तरह की किसी और जानकारी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे ।
ज्यादा जानकारी के हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे । आप अपने विचार Contact Us और Guest Post के माधियम से भेज सकते है ।
धन्यवाद ।

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us