क्या है इस पोस्ट में ?
SWAMIH Fund updates 2021: देश रुके हुए House contruction projects को पूरा करने के लिए हाल में ही वित् मंत्री ने 8700 crore रुपए की मंजूरी दी है . जिस से जल्द ही 1.16 लाख घरो का निर्माण पूरा किया जाएगा ।
SWAMIH Full Form
Full Form of SWAMIH in English : Special Window for Affordable and Mid Income Housing
SWAMIH meaning in Hindi : किफायती और मध्यम आय वाले आवास के लिए विशेष Fund
इस SWAMIH Fund को भारत सर्कार की तरफ से 145 अरब का निवेश मिला है । जिसके साथ ही 159 परियोजनाओं को मंजूरी दी गयी है । इस स्वामीः योजना से आने वाले समय में करीब 1 लाख घरों को पूरा करने में मदद मिलेगी । स्वामीः योजना अपना पहला project 2021 से पहले करके सौप देगी ।
SWAMIH Fund kya hai ?
Indian Government ने नवंबर 2019 में इस SWAMIH Scheme की शुरुआत की थी । SWAMIH fund भारत सरकार द्वारा स्थापित 250 अरब रुपये का फंड है। इस स्वामी फंड रुकी हुई आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने के लिए बनाया गया था।
स्वामी फंड 2021 में पहला पूरा अपार्टमेंट देगा। यह भारत सरकार द्वारा स्थापित 250 अरब रुपये का फंड है। यह फंड रुकी हुई आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने के लिए बनाया गया था। SWAMIH फंड वर्ष 2021 में अपने पहले अपने तरफ से तैयार अपार्टमेंट को डिलीवर करेगा।
SWAMIH Yojana का उद्देश्य स्थिर आवास परियोजनाओं को पूरा करने के लिए प्राथमिकता ऋण वित्तपोषण प्रदान करना है जो कि किफायती और मध्यम आय वाले आवास श्रेणियों के अंतर्गत आते हैं।
[2021] Corona leave rules for Central Government employees जाने पूरी जानकारी Covid-19
स्वामी फंड Main Points
यह एक सरकार समर्थित फंड है जिसे सेबी के साथ पंजीकृत क्लास II एआईएफ (वैकल्पिक निवेश कोष) डेट फंड के रूप में स्थापित किया गया है और 2019 में लॉन्च किया गया है।
- यह स्वामी फंड नवंबर, 2019 में स्टार्ट किया गया था ।
- स्वामी फंड कुल 250 अरब रुपए का है ।
- SWAMIH fund भारत सर्कार दुवारा निर्मित फण्ड है , जो के SEBI के साथ II AIF (वैकल्पिक निवेश कोष) ऋण फंड के अंडर listed है ।
- स्वामी फंड का गठन मध्यम आय वाले आवास परियोजनाओं के निर्माण को पूरा करने के लिए किया गया था, जो धन की कमी के कारण रुके हुए थे।
- फंड का निवेश प्रबंधक SBICAP वेंचर्स (SBICAP Ventures) है, जो SBI कैपिटल मार्केट्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।
- सभी कैपिटल मार्केट्स भारतीय स्टेट बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।
- भारत सरकार की ओर से SWAMIH Fund का प्रायोजक वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग का सचिव है।
- स्वामीः फंड वित्त वर्ष 2021-2022 में 4,000 से अधिक घरों से युक्त 16 परियोजनाओं को सौंपेगी।
जाने नए Rent Agreement एक्ट की मुख्य बातें । Model Tenancy Act 2021
SWAMIH Fund एक नजर
Point | Details |
---|---|
स्कीम नाम | SWAMIH |
SWAMIH Full form | Special Window for Affordable and Mid Income Housing |
शुरुआत कब हुई | 2019 |
पहला प्रोजेक्ट कब लांच होगा | 2021 ख़त्म होने से पहले |
शुरुआत किसने की | Central Government |
मकसद क्या है | मध्यम आय वाले आवास परियोजनाओं के निर्माण को पूरा करना |
फंड का निवेश प्रबंधक | SBICAP Ventures |
फंड टोटल | 250 अरब |
SWAMIH Fund updates 2021 | 8700 crore रुपए fund की मंजूरी |
SWAMIH Fund का पैसा किस टाइप के प्रोजेक्ट को मिलेगा
जैसे के हमने पहले ही जान लिया है के SWAMIH Scheme की शुरुआत देश में फण्ड की कमी से जूझ रही construction projects को पूरा करना के लिए की गयी है । जो भी रियल एस्टेट परियोजनाएं फण्ड की कमी से काम रुका पड़ा है , पर इसके लिए जरूरी है के SWAMIH fund का लाभ लेने के लिए प्रोजेक्ट RERA के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए ।SWAMIH Fund updates 2021
SWAMIH Fund की पात्र ‘सस्ती और मध्यम आय परियोजना’ वाले ही प्रोजेक्ट्स है । नेट-वर्थ पॉजिटिव प्रोजेक्ट्स भी SWAMIH फंडिंग के लिए पात्र हैं। नेट-वर्थ सकारात्मक परियोजनाएं वे परियोजनाएं हैं जिनके लिए उनकी प्राप्य राशि (खरीदारों द्वारा उन पर बकाया ऋण) का मूल्य, साथ ही उनकी बेची गई सूची का मूल्य उनकी पूर्ण लागत और बकाया देनदारियों से अधिक है।
यह फंड केवल उसी RERA registered projects की मिलेगा जो पूरी होने के बहुत करीब है ।
2021 new Income tax Website। जानिए Income tax portal के new features
कहाँ पर कितना मिलेगा
सरकार ने “सस्ती और मध्यम आय वाली परियोजनाओं” को उन परियोजनाओं के रूप में परिभाषित किया है जिनका फर्श क्षेत्र 200 वर्ग मीटर से अधिक नहीं है और इसकी कीमत इस प्रकार है:-
- मुंबई महानगरीय क्षेत्र में INR 2 करोड़ तक
- एनसीआर, चेन्नई, कोलकाता, पुणे, हैदराबाद, बैंगलोर और अहमदाबाद में INR 1.5 करोड़ तक
- बाकि भारत में 1 करोड़ रुपये तक
घर शिफ्ट किया है तो ऐसे करे Gas connection address update | Download Application Form
किसका कितना निवेश
SWAMIH fund total size 250 अरब का है । जिसमे केंद्र सरकार ने 10,000 करोड़ का निवेश किया है । SWAMIH fund team इस परयोजना के लिए 25 अरब रुपये की अनुमानित संस्थाओं को उत्पन्न करने के लिए वाणिज्यिक और सार्वजनिक बैंकों, नकदी-समृद्ध वित्तीय संस्थानों, सॉवरेन वेल्थ फंड और वैश्विक पेंशन फंड से योगदान मांगेगी।
अभी के लिए इस SWAMIH fund में 14 निवेशक शामिल हैं, और जिसमे से सरकार के पास पूंजी का 50% हिस्सा है। इसके इलावा जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में प्रत्येक की हिस्सेदारी 10 प्रतिशत है।
बाकि का पैसा public and private sector entities दुवारा दिया जा रहा है ।
2021 में सैनिटाइजर बेचने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता है या नहीं ? sanitizer licence apply
SWAMIH Fund updates 2021
वित् मंत्री सीता निर्मिला ने जून 2021 में हल में ही घोषणा की है के Centre Government इस SWAMIH fund के लिए 8,700 करोड़ रुपये से अधिक की मंजूरी दी है । इस पैसे से 60 हजार घरो का निर्माण सुनिश्चित किया जाएगा । SWAMIH yojana के तहत पहला प्रोजेक्ट मुंबई स्थित रिवली पार्क विंटरग्रीन को पूरा किया जाएगा ।

SWAMIH वेबसाइट एंड हेल्पलाइन नंबर
SWAMIH Official Website | sbicapventures.com |
SWAMIH scheme email Address | ahf@sbicapventures.com |
SWAMIH helpline numbers list | Helpline number list of Swamih Fund yojana |
Download SWAMIH Fund Application form | Click Here |
करे अपना खुद का बिज़नेस स्टार्ट। 10 Best Business ideas 2021 in Lock-down
सवाल / जवाब
SWAMIH Fund रुकी हुई आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने के लिए बनाया गया था। जो Construction projects पूरी होने के करीब है पर फंड की कमी से जूझ रहे है ।
SWAMIH fund भारत सरकार द्वारा स्थापित कुल 250 अरब रुपये का फंड है। जिसमे Centre government की 50% हिसेदारी की है ।
नवंबर 2019
नहीं। यह फंडिंग केवल उन्हीं परियोजनाओं के लिए उपलब्ध है, जिन्होंने आवश्यक निर्माण और विकास का कम से कम 30% पूरा कर लिया है।
हाँ।यह fund केवल RERA registered project के लिए ही वैलिड है ।
इस के लिए आपको परियोजना के नकदी प्रवाह पर विस्तृत तिमाही सूचना की आवश्यकता होगी। आवश्यक प्रारंभिक जानकारी यहाँ से डाउनलोड की जा सकती है कृपया पूर्ण करें और उस जानकारी को ahf@sbicapventures.com पर भेजें.
निष्कर्ष
hum आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको SWAMIH फंड क्या है ? इस स्वामी फण्ड की शुरुआत कियो की ? SWAMIH fund yojana किस किस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है । SWAMIH fund yojana 2021 updates in hindi . स्वामी fund के लिए एप्लीकेशन कैसे भेजे ? अदि की पूरी जानकारी मिल गयी है । इसी प्रकार की किसी और जानकी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे । को
आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ अपडेट रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करो ।
धन्यवाद ।

सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us