क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

tata neu payment app in hindi

TATA Neu Payment App Download | Amazon-Flipkart-Paytm को टक्कर देने आया Tata Neu

TATA Neu Payment App | Tata Neu app kya hai in hindi | Download Tata neu app | Super payment app Tata Neu | tata super app launch date

हेलो दोस्तों , TATA को कौन नहीं जनता। नमक से लेकर स्टील तक सब कुछ बनाने वाला टाटा समूह अब डिजिटल Payment App की दुनिया में प्रवेश करेगा। टाटा ने अभी हल में ही यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी (UPI Payment App) लॉन्च की है। कंपनी इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम से प्राधिकरण प्राप्त करेगी। प्राधिकरण प्राप्त होने के बाद, कंपनी अपनी यूपीआई सेवा शुरू कर सकती है।

TATA Neu App को सोमवार 7 अप्रैल 2022 को लॉन्च किया गया था। इस मामले को लेकर लोगों के मन में अभी भी कई सवाल हैं। आज हम आपको इस एप्लीकेशन से जुड़ी सारी जानकारी विस्तार से बताएंगे। जिसमे आपको क्या कुछ मिलने वाला है Payment Transfer से लेकर Booking , Stock , Shopping अदि की सुविधा भी मिलने वाली है ।

TATA Neu App

UPI Payment पर सभ की निगाहे

Tata Niue सुपर ऐप अप्रैल में लॉन्च हुआ। जिस दर से यूपीआई बढ़ रहा है, उसे देखते हुए कई कंपनियां इस क्षेत्र में कूदना चाहती हैं। इस साल फरवरी में UPI के जरिए 4.5 अरब ट्रांजेक्शन हुए, जो वैल्यू के लिहाज से 8.26 करोड़ रुपये के बराबर है। सरकार डिजिटल भुगतान पर भी जोर दे रही है ताकि नोट छपाई और एटीएम जैसे खर्चों का बोझ कम किया जा सके। वर्तमान में, देश में एनपीसीआई के तहत 23 तृतीय पक्ष आवेदन पंजीकृत किए गए हैं। एनपीसीआई का देश में 10 बैंकों के साथ करार है जिसके तहत यूपीआई की सुविधा दी जाती है।

स्मार्टफोन गुम होने पर आपने Payment App Accounts कैसे ब्लॉक करे ? Block google Pay if phone is lost | Block Paytm , Phone Pe

TATA Neu Payment App – Super payment app Tata Neu

जैसे जैसे इंडिया डिजिटल हो रहा है तो लोग भी डिजिटल हो रहे है । सर्कार के पिछले कुछ वर्षो के प्रमाण के चलते देश में UPI Payment लेन देन का चलन भी बड़ा है । जिसके चलते अब Tata group ने भी इसमें एंट्री की है । और अपना नया Tata Neu Payment App launch 7 April को किया है । जिसमे आपको Upi payment के साथ और भी बहुत से features मिलेंगे । जिसके बारे में हम निचे विस्तार से चर्चा करने जा रहे है । tata neu app के बारे डिटेल जानकारी के आगे पढ़े ।

डिजिटल भुगतान – TATA Neu App Digital Payment

यह ऐप आपको UPI यानी डिजिटल पेमेंट का विकल्प भी देता है। आपको इस पर दिखने वाले Tata Pay के ऑप्शन में जाना है। तब आप किसी भी व्यक्ति या व्यापारी को भुगतान कर सकेंगे। ऐसा करने के लिए, ऐप ने आईसीआईसीआई के साथ साझेदारी की है। आप बिजली और अन्य चीजों के लिए फोन बिलों का भुगतान भी कर सकते हैं।

Tata Neu App Services List

  • Order groceries from BigBasket
  • Get a test from 1mg
  • Book a stay at an IHCL hotel
  • Buy electronics from Croma
  • Order a meal on Qmin.
  • Style up your wardrobe with Tata CLiQ and Westside
  • Book a flight on Air Asia

शॉपिंग के साथ बचत का भी मौका

इस ऐप को खरीदने के लिए कई प्लेटफॉर्म जैसे Amazon , Flipkart , Bigbasket , CliQ अदि मिलेंगे। जब आप यहां खरीदारी करेंगे तो आपको अन्य छूट और बोनस भी मिलेंगे। आप फ्लाइट रिजर्वेशन, होटल रिजर्वेशन या ऑनलाइन खरीदारी पर अधिकतम कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।

इस एप्लिकेशन में, आप न केवल खरीदारी या भुगतान करने में सक्षम होंगे, बल्कि आप अन्य खरीदारी भी कर सकेंगे। इस ऐप में आपको लेटेस्ट, ट्रेंडिंग कंटेंट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट और आने वाले वेकेशन प्लानिंग फीचर भी मिलेंगे।

एक जगह टाटा के सारे प्रोडक्ट

इस ऐप की एक और खास बात यह है कि यहां आपको टाटा से जुड़े सभी उत्पाद एक ही जगह मिल जाएंगे। कंपनी ने कहा कि टाटा समूह की सेवाएं टाटा न्यू, टाटा एआईजी, टाटा कैपिटल, टाटा म्यूचुअल फंड, टाटा प्ले, टाटा हेल्थ, टाटा 1एमजी, टाटा बिग बास्केट, टाटा क्रोमा, टाटा क्लिक, टाटा ट्रेंड, आईएचसीएल और ताज ग्रुप के साथ मिलेंगी। , विस्तारा, एयर एशिया, एयर इंडिया, टाटा क्लास एज और टाटा टेलीसर्विसेज भी उपलब्ध होंगे।

कमाने का भी मौका

हम आपको पहले उन फंक्शन के बारे में बता चुके हैं जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन यह ऐप यहीं तक सीमित नहीं है। आपके पास इसे जीतने का मौका भी हो सकता है। वास्तव में, जब आप अपने किसी मित्र या परिचित को इस ऐप की अनुशंसा करते हैं, तो आपको बदले में टाटा न्यू कॉइन मिलेगा। आप इस सिक्के को बाद में खरीद प्रक्रिया में भुना सकेंगे। इसके अलावा, सिक्के भुगतान या खरीद के लिए भी उपलब्ध होंगे।

investment return calculate kaise kre | जाने Mutual Fund , FD/RD, Loan , Share Market investment Calculation

Tata NeuCoin

टाटा न्यू ऐप ने हर खरीदारी पर रिवॉर्ड पॉइंट देने का फैसला किया है। यह सिस्टम काफी हद तक Flipkart Super Coins सिस्टम से मिलता-जुलता है। Tata Neu ऐप में कहा गया था कि इस सिक्के का नाम “NeuCoins” होगा, जो यूजर्स को हर खरीदारी के साथ दिया जाएगा।

एक ‘NeuCoin’ का अर्थ है एक रुपया (1 न्यूकॉइन = ₹1)। ऐसे में उपयोगकर्ता खरीदारी करने के बाद जितनी मात्रा में NeuCoin एकत्र करता है, वह अगली खरीदारी पर उसी राशि के अनुसार भुना पाएगा।

Tata Upi App NeuPass

टाटा न्यू ऐप में जल्द ही एक नया फीचर जोड़ा जाएगा, जिसे न्यूपास कहा जाएगा। इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन कहा जाता है कि इस मामले में NeuCoins का हिसाब लगाया जा सकता है।
NeuPass के साथ, आप यह देख पाएंगे कि कितने NeuCoins उपयोगकर्ताओं ने अपनी पिछली खरीद से अर्जित किया है, उन्होंने कितने समय तक उनका उपयोग किया है, और कब वे समाप्त हो रहे हैं।

Download Tata Neu App Online

Tata Neu Payment App Download Link Android

Tata Neu Payment App Download Link IOS

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Tata Neu Payment App के बारे में अच्छी जानकारी मिला होगा । यह पर हमने Tata neu app features aur services क्या क्या है? कौन कौन से अप्प इस New Tata payment app के साथ साथ कौन से ऐप्प connected है के बारे में complete जानकारी मिल गया होगा । हमारे साथ जुड़े रहने और इस प्रकार की बेहतरीन जनकारी पाने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है । धन्यावाद।

यह भी पढ़े :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच