क्या है इस पोस्ट में ?
term deposit meaning in hindi – हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में term deposit ka meaning hindi के बारे में जानगे ! ये तो आप सभी को पता ही है आज के समय सभी लोग पैसे के लिए दिन रात काम करते है, जिससे की अपनी जरुरत वाले सही समय से जरुरत पड़ने के लिए पहले से ही सेव करके रख सके ! जिसके लिए लोग तरह तरह के deposit करवाते है ! जिसमे से एक term deposit भी है ! जिसके चलते इसके बारे में बहुत से लोगो को ही नही पता होता है की term deposit ka matlab क्या है !
ऐसे में यदि आपको भी term deposit meaning के बारे में कोई भी जानकारी नही है और आप term deposit ka matlab kya hai के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको आपको अभी तक सही से टर्म डिपाजिट के बारे में पता नही लग पाया है ! जिसके चलते आप गूगल पर term deposit ka hindi meaning व् term deposit sentence example आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है ! जहाँ पर हम आपको आसन शब्दों में term deposit arth hindi mein में समझा सके ! इसलिए आप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत जरुर बने रहे ! जिससे की आपको दिल में उठ रहे सभी सवालों के जवाब आसानी से मिल सके !

term deposit meaning in hindi ?
term deposit का मतलब एक लम्बे समय के लिए अपने पैसे को निवेश करना होता है ! अक्सर लोग अपने पैसे को अपने आने वाले बुरे समय के लिए निवेश करके रखते है जिससे की सही समय पर वो या उनकी फैमली उस धन को इस्तेमाल कर सके ! जिसके चलते ऐसे में लोग काफी लम्बे अरसे के लिए अपने पैसे को टर्म डिपाजिट के रूप में जमा कर देते है ! ऐसे में जब निवेश की किसी दुर्घटना वश मृतु हो जाती है तो ऐसे में आपकी फैमली को उसके बदले में पैसे मिलते है ! जिससे की फैमली को किसी प्रकार की कोई भी फाइनेंसियल समस्या का सामना न करना पड़े ! इस इन्वेस्टमेंट को term deposit या term insurance के नाम से भी जानते है !
term deposit arth kya hota hai ?
टर्म डिपाजिट का अर्थ निवेश अपने पैसे को लम्बे अरसे के लिए सेव करना चाहता है ! जिससे की उसके इस दुनिया में ना रहने से उसकी फैमली को किसी भी प्रकार की कोई समस्या का और न ही फाइनेंसियल समस्या का सामना करना पड़े ! जिसके चलते ऐसे में हम term deposit करवाते है !
term deposit synonyms in hindi ?
यदि आप term deposit synonyms word के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको term deposit synonyms word in hindi के बारे में कोई भी जानकारी नही है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जिससे की आपको अच्छे से समझ आ सके की term deposit synonyms word कब और कहा कैसे यूज़ हो सकते है !
- सावधि
- लम्बे समय के लिए
- लॉन्ग टर्म
- दीर्घ समय के लिए निवेश करना
- टर्म डिपाजिट
Read More: Kaun Banega Crorepati me kaise jayen | www.sonyliv.com kbc online registration kaise kare ?
term deposit sentence in hindi ?
यदि आप term deposit sentence के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की term deposit sentence in hindi kya hai तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जिससे की आपको अच्छे से समझ आ सकेगा की term deposit sentence कैसे बनाये जाते है !
- Term Deposits banks are free to determine interest rates.
- Interest on Term Deposits is subject to income tax.
- Withdraw from term deposits easily.
- Term Deposits: For the Latest interest rates click here.
- What is the maximum period for which domestic term deposits are normally accepted by banks in our country.
- Term Deposits: Interest rates as applicable to FCNR deposits.
- Interest Rates on Retail Term Deposits in certain time buckets as detailed below.
- Can I get loans against my FCNR(B) Term deposits. This would also be applicable to Rupee Term Deposits closing within 14 days from the date of booking of the deposit.
- Can I open a Term deposit account through Corporate Internet banking.
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को term deposit meaning in hindi व् term deposit sentence example के बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हो ! हमें आपके सभी सवालो का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Syan Gyan काफी समय से Money Investment , Money Management , Finacial , Share market , Mutual Fund रिलेटेड जानकारी के लिए बुक्स स्टडी कर रहे है और Finance related आर्टिकल लिख रहे है। यह हमारा मकसद आसान भाषा में Share market , Finace रेलतद जानकारी देना है। धन्यावाद।