क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

The Kashmir Files release date Controversy

#TheKashmirFiles विवाद क्या है और क्यों | The Kashmir Files release date, Controversy – vivekagnihotri

हेलो दोस्तों , इंडिया है ही इतना बड़ा के छोटी सी बात से बहुत से लोग प्रभावित हो सकते है । इसी का तजा उदाहरन है 11 मार्च को रिलीज़ होने वाली Kashmir Files movie . पर इसके आने से पहले ही इस पर controversy शुरू हो चुकी है। जिसके चलते Kashmir File release पर रोक लगाने की बात हो रही है । The Kashmir Files release date Controversy , Kashmir files director Vivek Agnihotri ने पहले ही बहुत से फिल्मे डायरेक्ट की है , जो विवाद का कारण रही । आइए जानते है Kashmir files controversy क्या है इस आर्टिकल में ।

अनुपम खेर और विवेक अग्निहोत्री बॉलीवुड की उन हस्तियों में शामिल हैं जो अपनी बेबाकी के लिए चर्चा में हैं। अनुपम पहले भी कई बार कश्मीरी पंडितो के विस्थापन की बात कर चुके हैं। लेकिन इस बार उन्होंने कश्मीर पंडितों की फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ में अभिनय कर अपनी बात कायम रखी। फिल्म इतनी मार्मिक है कि स्पेशल (पब्लिक रिव्यू ऑफ कश्मीर फाइल्स) में बैठे सभी लोग फूट-फूट कर रोते नजर आए।

Kashmir Files – Vivek Agnihotri

The Kashmir Files Release date Controversy

बता दें कि यह फिल्म 32 साल पहले कश्मीर में पंडितों के साथ हुए नरसंहार पर आधारित है. मेकर्स की मानें तो इस फिल्म में उन्होंने लोगों के अनुभव और उस दौर की रिपोर्टों के आधार पर बनाया है। विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को रिलीज होगी। कश्मीरी पंडितों की पीड़ा को बयां करने वाली इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी और पुनीत इस्सर अहम भूमिका निभाई है । यह फिल्म मुख्य रूप में कश्मीरी पंडितो के कश्मीर से भागने और पलायन करने के लिए मजबूर करने पर बनी है । जिसके चलते इसका विरोध भी शुरू हो गया । क्योके इस में बहुत ही sensible मुद्दे पर बात की गयी। माना जा रहा है के इस फिल्म में प्रोपेगेंडा फिल्म मानते और इस फिल्म के कुछ विवादित सीन भी इसके विरोध का कारण है ।

The Kashmir Files official Trailer

Kashmir Files Controversy kya hai

उत्तर प्रदेश के इंतज़ार हुसैन सैयद ने अकेले ट्रेलर के आधार पर कोर्ट में याचिका दायर की है। इस अनुरोध पर मंगलवार को सुनवाई होगी और मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता इस पर सुनवाई करेंगे।

याचिका में कहा गया है कि फिल्म में दिखाए गए कुछ दृश्य सांप्रदायिक हिंसा को भड़का सकते हैं। फिल्म में मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। फिल्म के संवादों को भी अत्यधिक भेदभावपूर्ण बताया गया है, जो अनुच्छेद 15 का उल्लंघन करता है।

Loan lene से पहले जान ले ? लोन क्या हैं और कैसे ले | Loan kya hota hai

क्या कहते है फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री

विवेक अग्निहोत्री कहते हैं: ‘मैं इस फिल्म की शुरुआत एक सवाल से करना चाहता हूं। अगर आपको आपके घर से निकाल दिया जाए तो आपको कैसा लगेगा? यह सवाल ही आपको परेशान करेगा, तो जरा इन मासूम कश्मीरियों के बारे में सोचिए, जो अपने घरों से अलग होने के बाद रातों-रात रिफ्यूजी टेंट में रहने को मजबूर हो गए थे। कुछ की तो जान भी चली गई। जब मैंने दुनिया की यात्रा करते हुए कश्मीरी पंडितों से बात की, तो मुझे एहसास हुआ कि यह होना ही था।

विवेक कहते हैं: “द कश्मीर फाइल्स मेरे लिए महत्वपूर्ण हो गई, फिल्म नहीं। इस दौरान मैं 700 से अधिक पहली पीढ़ी के पीड़ितों से मिला, जिनमें से कई के माता-पिता की आंखों के सामने हत्या कर दी गई थी। कुछ की मां और बहन के साथ बलात्कार किया गया था। के परिवार के सदस्य कुछ जिंदा जल गए। मैं हर कोने में गया। दुनिया के कोने-कोने से उनसे मिलने, उनकी कहानी सुनने और इस वीडियो को सेव करने के लिए।

विवेक अपनी रिलीज के बाद से ही विवादों में घिर गए हैं। जहां एक तरफ इसे प्रोपेगेंडा फिल्म बताया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म के एक सीन का विरोध कर इसके खिलाफ फतवे की धमकी भी दी जा रही है. विवेक यह कहते हैं: ‘मुझे समझ में नहीं आता कि कुछ वर्ग के लोग हमारी फिल्म को प्रचार कहने पर जोर क्यों देते हैं? कश्मीर विवाद पर कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। लेकिन जिन फिल्मों को मैंने खोजा उनमें से ज्यादातर में ये फिल्में आतंक को सही ठहराती हैं।

विवेक का कहना है कि अब तक शूट की गई फिल्मों में सेना के सदस्यों द्वारा उनके साथ बलात्कार और उन्हें मारते हुए दिखाया गया है, इसलिए स्थानीय लोगों ने हथियार उठा लिए। आइए बताते हैं कि दुनिया में किस उद्योग ने आतंकवाद को सही ठहराया। लेकिन हमारे देश में न केवल आतंकवाद का महिमामंडन किया गया, इस प्रकार की फिल्मों को राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा गया। यह न्याय कहाँ है? मेरा सवाल यह है कि कश्मीर नरसंहार पर एक फिल्म के निर्माण को रोकने के लिए इतने प्रयास क्यों किए जा रहे हैं। बड़ा समर्थन क्यों नहीं मिलता? इस पर चर्चा क्यों नहीं हुई?

शो में न बुलाने पर कपिल शर्मा हुए ट्रोल – Kashmir Files Kapil Sharma Controversy

The Kapil Sharma Show में The Kashmir Files film start cast न बुलाने पर कपिल के ट्वीट के कारण अब कपिल शर्मा की भी लोग क्लास लगा रहे है । इसके साथ ही कपिल शर्मा शो के प्रोडूसर सलमा खान को भी #Boycott_Kapil_Sharma_Show टैग के साथ मेंशन कर रहे है ।

Kashmir Files विवाद के कारण आज कल #Boycott_Kapil_Sharma_Show , #TheKashmirFiles ,#KapilSharmaShow, @KapilSharmaK9,@vivekagnihotri#RightToJustice  ,@AnupamPKher, #KashmiriPandits #KashmirGenocide आदि हैशटैग खूब वायरल हो रहे है ।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आने वाले समय में हमे देखना है के यह फिल्म रिलीज़ हो पाती है या नहीं । अगर रिलीज़ होती है तो हम कश्मीर में वर्षो पहले हुए नरसंहार के बारे में सच जान पाएगे। यह पर हमने The Kashmir Files release date Controversy के बारे में बात की है । हम आपके लिए हर दिन कुछ न कुछ न्य लेकर आते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है । धन्यावाद।

यह भी पढ़े :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच