क्या है इस पोस्ट में ?
हेल्लो दोस्तों, आज हम इस Post में जानगे की टूल प्लाजा पर लगने वाले कौन कौन से रूल्स है यानि की आज हम Toll Plaza kya hai ? Tool Plaza Rules in Hindi के बारे में जानगे, ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय Technology कितनी तेज़ी से आगे बदती जा रही है। जिसके चलते धीरे धीरे नए नए वाहनों का निर्माण जिया जा रहा है जिससे की हमारे देश के माल को import export करने में आसानी हो सके। जिसके चलते धीरे धीरे सड़कों पर ज्यादा से ज्यादा ट्राफिक देखने को मिल जाता है जिसका मुख्य कारन अपने Business के चलते व्यापार को आगे बढाने के लिए नियमित रूप से सड़कों पर आवाजाई बनी रहती है, जिससे की समय के साथ ही साथ हमारी सड़के भी ख़राब होती जा रही है। आइए लेते है toll tax ki jankari के साथ साथ टोल टैक्स रेट लिस्ट 2022 क्या है?
टोल प्लाजा पर क्यों ? Why Need Toll Plaza ?
ट्रैफिक बढ़ने से और Import Export में Daily Trucks एंड अन्य vehicles लाखो की तादाद में सड़को पर दौड़ते है । जिसके चलते इनके लिए Good Roads की जरूरत है। Road बनाने के लिए मोटा पैदा चाहिए। इसी समस्या को देखते हुए भारत सरकार ने हमारे देश में टूल प्लाजा जैसी services शुरू कर दी है, जिससे की लोग अपने Business व् ने किसी कारन एक जिले से दुसरे जिले में जान के लिए सड़कों का इस्तेमाल करने पर उनको उसके बदले में सड़कों पर चलाने के लिए कुछ charges चुकाना पड़ता है। जिसका उपयोग पुनः सड़कों के निर्माण के लिए उपयोग किया जाता है। ऐसे में प्लाजा टूल पर टैक्स देने के लिए काफी लम्बी line लगाना पड़ता था जिसके चलते भारत सरकार ने नए नए टूल प्लाजा पर टूल चुकाने के लिए ने ने नियम बनाये है जिससे की बिना समय गवाए आसानी से टूल प्लाजा पर अपना टैक्स चूका कर आसानी से आगे बढ़ सके। Toll Plaza kya hai यह जानने के लिए आइए आगे चलते है।
ऐसे में यदि आपको नही पता है की टूल प्लाजा पर लगने वाले कौन कौन से रूल्स है तो आप हमारे साथ इस post में शुरू के लेकर अंत तक जरुर बने रहे। जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की टूल प्लाजा पर लगने वाले कौन कौन से रूल्स है कौन कौन से है जिससे की आप भी इन नए रूल्स को follow कर अपने होने वाले नुक्सान से बच सकते है।
हाँ अगर आपके व्हीकल पर Fastag नहीं तो आपको Toll Plaza पर Double Tax देना पड़ता है । सो इसलिए Fastag जल्द ही लगवाए।
Toll Plaza क्या है ? What is Toll Plaza in Hindi
Toll Plaza एक सड़कों का टैक्स चुकाने का तरीका है। जिसके चलते यदि आप Highway पर बड़े बड़े वाहन ले जाते हो और अपने जिले से दुसरे जिले में enter करते हो तो ऐसे एम् आपको सड़कों पर चलने का टैक्स चुकाना पड़ता है। चलो हम इसको आसान भाषा में समझते है मान लो आप लुधियाना में रहते हो और आपको delhi जाना है तो ऐसे में आप अपने state से दुसरे state में जाते हो तो ऐसे में आपको रास्ते में एक Toll Plaza मिलेगा, जहाँ पर कुछ चार्ज देना होता है, ऐसे में आप बिना चार्ज दिए दुसरे state में enter नही कर सकते हो। जिसके चलते दो जिलों के बिच में एक Toll Plaza का निर्माण किया जाता है। जोकि आपसे दुसरे जिले से दुसरे जिले में enter करने पर लिया जाता है Toll Plaza कहलाता है। Toll Plaza kya hai यह जान लिया अब जानते है Toll Plaza Rules and Charges क्या क्या है?

टोल टैक्स – Toll Tax Kya Hota Hai
बहुत से नए या पुराने Roads के रख रखाव के लिए जो पैसा लगता है । उसको इकठा करने के लिए NHAI किस प्राइवेट फर्म को Toll इकठा करने के ठेका दे देता है । जो के NHAI के Standred Toll Tax Rules के मुताबिक प्रतेक व्हीकल से Tax लेते है । इसकी Toll Plaza पर इकठा करने को ही Toll Tax कहते है।
आपको बता दे के Four Wheeler या उससे ऊपर के वाहनों पर ही Toll Tax लगता है। Bike , ऑटो अदि में पर कोई Toll Tax नहीं लगता।
No Toll Tax on 2 Wheeler
Toll Plaza Rules in Hindi ? Toll Tax Rules in India
यदि आपका सड़कों पर नियमित रूप से बड़ी गाड़ी लेकर आना जाना होता है तो ऐसे में आपको Toll Plaza Rules in Hindi के बारे में जरुर पता होना चाहिये। जिससे की आप Toll Plaza Rules को follow कर अपने टैक्स पर लगाये जाने वाले जुरमाना से बच सकते है। यदि आपको नही पता है की Toll Plaza Rules in Hindi कौन कौन से है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो। जहाँ पर हमने आपको Toll Plaza Rules in Hindi के बारे में बारीकी से आसन शब्दों में समझाया है।
- 2019 के बाद Fast tag लगवाना अनिवार्य हो चूका है, ऐसा न करने पर आपको जुरमाना लगाया जा सकता है।
- लोकल एरिया में रहने वाले लोगो को कोई भी टोल टैक्स नही देना होगा बल्कि उन्हें एक पास दिया जायेगा, जिसके चलते वो बिना किसी चार्ज व् रोक टोक के आसानी से आ – जा सकते है।
- 60 किलोमीटर की दुरी में आपको सिर्फ एक ही Toll Plaza देखने को मिलेगा, जिसके चलते NHAI द्वारा एक बड़ा ऐलान किया गया है की 60 किलोमीटर की दुरी में आने वाले सभी Toll Plaza हटा दिए जायेगे। जोकि 10 – 10 किलोमीटर की दुरी में Toll Plaza बना कर अवैध रूप से लोगो से टोल टैक्स वसूल रहे है।
- यदि आप टोल टैक्स कॅश देते हो तो ऐसे में आपके उपर आपके टूल टैक्स से कही ज्यादा चार्ज लगाया जा सकता है जोकि इस बात पर निर्भर करता है की आपके कारन उस सडक पर कितना ट्राफिक बना और उस बिच उन सभी गाड़ियों का प्रदूषण एक ही जगह पर लगातार निकलना और इसके साथ ही साथ लोगो के समय की बर्बादी आदि इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आपके उपर चार्ज लगाया जा सकता है जोकि आपके टैक्स रेट से 10 से 20 प्रतिशत एक्स्ट्रा होगा।
- सभी state में अपनी मन मर्जी से Toll Plaza वाले टूल टैक्स लेते थे अब उन सभी के उपर लगाम लगा कर सीधे टूर पर 10 प्रतिशत से भी कम चार्ज कर दिया जायेगा। जिसके चलते अब कोई भी Toll Plaza आपसे ज्यादा चार्ज नही ले सकता है।
- यदि Toll Plaza की तरफ से काम धीरे होता है यानि की यदि Toll Plaza बिना ट्राफिक लगाये सभी vehicle को सही समय पर आगे नही निकाल पा रहा है तो ऐसे में सभी vehicle owner को Toll Plaza द्वारा टूल टैक्स नही चुकाना होगा यानि की टूल टैक्स माफ़ कर दिया जायेगा।
जाने नए Rent Agreement एक्ट की मुख्य बातें । Model Tenancy Act 2022
टोल टैक्स कितना लगता है ? Toll Tax Charges in India
यदि आप भी टोल टेक्स देते है जोकि आपके Fast Tag से Automatic कट जाता है जिसके चलते आप भी जानना चाहते हो की की vehicle पर कितना टोल टैक्स लगता है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो, जहाँ पर हमने आपको भारत की vehicle की टोल टैक्स दरें के बारे में बारीकी से बताया है।
- कार, जीप या वैन पर आपको सिंगल जर्नी में 75 रूपये देने होते है जबकि return जर्नी के लिए आपको 115 रूपए देने होते है इसके अलवा यदि आप Toll Plaza Monthly Pass लेते हो तो ऐसे में आपको 2505 रूपये देने होते है।
- बस, ट्रक आदि के लिए आपको सिंगल जर्नी के 255 रूपये देने होते है और वही डबल जर्नी के लिए आपको 380 रूपये देने होते है। अगर आप बस, ट्रक के लिए monthly paas लेते हो तो ऐसे में आपको बस, ट्रक के लिए monthly charge 8480 रूपये देने होते है।
- 3 एक्सल तक के वाहन के लिए आपको सिंगल जर्नी में आपको 280 रूपये देने होते है और अगर डबल जर्नी की बात करे तो ऐसे में आपको 415 रुपये देने होते है। इसके अलावा monthly paas के लिए आपको 9250 रुपये देने होते है।
- 4 से 6 एक्सल वाले वाहन के लिए 400 रूपये देने होते है जबकि डबल जर्नी के 600 रूपये देने होते है। इसके अलावा monthly paas के लिए आपको 13,300 रूपये देने होते है।
- HCM / EM जैसे वाहनों के लिए भी आपको 4 से 6 एक्सल वाले वाहनों का ही चार्ज लिए जाता है जोकि अभी हमने उपर points में जाना है।
- 7 या उससे ज्यादा एक्सल वाले वाहनों पर आपको 485 रुपये लिये जाते है जबकि डबल जर्नी के लिए आपसे 730 रूपये लिए जाते है और वही हम monthly paas की बात करे तो 16,190 रूपये देने होते है।
वैसे अगर हम Toll Plaza पर Per vehicle कितने पैसे देने पड़ते है तो यह व्हीकल टाइप के इलावा कितना लम्बा रोड है उस पर भी depend करता है । सभी Toll Plaza Charges अलग अलग हो सकते है । इसका कोई Standred Charges नहीं है।
FasTag आटोमेटिक तरिके से Toll Tax देने का तरीका है । जिसको 1 जनवरी 2021 से सभी Toll Plaza पर लागु कर दिया है । इसके ले आपको अपने व्हीकल पर Fastag लगवाना पड़ता है । आप किसी भी Bank या Online Payment App से Fastag Apply कर सकते हो और Fastag Recharge कर सकते हो । आप Fastag की complete जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर जा सकते हो।
What is Fastag in Hindi ?
New Toll Plaza Rules 2021-22
NHAI (National Highway Authority of India) सेवा समय को टोल-फ्री मार्ग से कम करने से कुछ दिशानिर्देश लेकर आया है। नए दिशानिर्देश नीचे दिए गए हैं:-
- राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल प्लाजा पर व्यस्त समय के दौरान भी प्रति वाहन 10 सेकंड से अधिक प्रतीक्षा समय नहीं होना चाहिए।
- टोल प्लाजा पर वाहनों को 100 मीटर से अधिक की कतार में लगने से रोककर यातायात का निर्बाध प्रवाह।
- 100 मीटर से अधिक प्रतीक्षारत वाहनों की कतार होने पर वाहनों को बिना टोल चुकाए गुजरने दिया जाएगा।
- प्रत्येक टोल लेन में टोल बूथ से 100 मीटर की दूरी पर एक पीली लाइन अंकित की जाएगी।
रोड टैक्स और टोल टैक्स के बीच अंतर – Difference Between Road Tax and Toll Tax
यह बहुत से लोगो का सवाल होता है जिसके चलते यह कई बार चर्चा का विषय भी रहता है के अगर हम vehicle purchase करते समय Road Tax Pay करते है तो फिर यह बार बार Toll Plaza Tax क्यों लिया जाता है ? जैसा कि पहले उल्लेख किया गया है, टोल टैक्स कुछ विशिष्ट टोलवे (Toll Roads) पर ही लगाया जाता है। उदाहरण के लिए, राष्ट्रीय या राज्य राजमार्ग सड़कों के रखरखाव और निर्माण लागत को कवर करने के लिए। यह एनएचएआई के तहत सड़कों के लिए है जबकि रोड टैक्स राज्य की सड़कों के लिए है। दूसरे शब्दों में, यह उस राज्य की सड़क के बुनियादी ढांचे के लिए है जहां आप अपने वाहन को निकटतम क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में पंजीकृत करते हैं।
साथ ही, टोल टैक्स केवल चार पहिया या बड़े वाहनों पर लागू होता है। हालांकि, जो वाहन चालक टोल रोड से नहीं गुजरते हैं, वे टोल टैक्स का भुगतान नहीं करते हैं। दूसरी ओर, रोड टैक्स हर वाहन मालिक पर लागू होता है, चाहे वाहन का आकार या प्रकार कुछ भी हो।
Toll Tax FAQ in Hindi (सवाल जवाब)
नहीं, अगर किसी वाहन को किसी टोल प्लाजा पर 10 सेकेंड से ज्यादा इंतजार करना पड़ता है तो उसे टोल नहीं देना होगा और वह आसानी से गुजर सकता है। यह नियम सरकार द्वारा मई 2021 में वापस लाया गया था।
60 किमी
स्थानीय निवासियों और अक्सर उपयोगकर्ताओं को NHAI टोल नियम 2022 के अनुसार रियायतों का आनंद मिलता है। हालांकि ये राहत टोल प्लाजा नियम पूरे भारत में एक समान नहीं हो सकते हैं।
आम तौर पर 20 किलोमीटर के घेरे में आने वाले एरिया के लोगो के लिए Toll Tax Free होता है।
अधिकांश भारतीय टोल सड़कों का private foreign investors के पास है। NAHI निश्चित समय के लिए Tender जारी करता है और किसी एक Private Company को Toll Tax इकठा करने की अनुमति देता है।
नहीं
नहीं
इसके लिए The Indian Tolls (Army & Air Force) Act, 1901 को पार्लिमेंट में पास किया गया । जिसमे यह Mention है के केवल ड्यूटी पर होने वाले vehicles ही Toll Tax Free होंगे । बाकि अन्य काम और अपने परिवार के साथ ट्रेवल करने वाले Army वालो पर normal लोगो की तरह Toll Tax लगेगा।
भारत में 1000 से अधिक Toll Plaza हैं। जिसमे से अधिकतर तमिलनाडु में हैं।
हां, उन्हें पूरी तरह से छूट दी गई है।
निष्कर्ष
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Toll Plaza Rules in Hindi , Toll Tax Rules in India ,टोल टैक्स के नियम, toll plaza rules in hindi, national highway toll rules, national highway toll plaza rates अच्छे से समझ आया होगा, यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आप हमे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हो। धन्यावाद।
यह भी पढ़े :-
- Car Modification Rules in India | RTO Permission for Car Modification
- Toll Tax क्यों लगता है ? Toll Plaza Kya Hai | Toll Plaza Rules in Hindi – Toll Tax vs Road Tax
- संपत्ति ही नहीं गुजरा भत्ता का भी हक़ है, जानें विधवा महिलाओं के अधिकार | Widow Rights in Husband’s Property in Hindi
- कौन किसको कैसे बेदखल कर सकते है ? बेदखल करने से जुड़े आपके सवालों क़े जवाब | Evicted Rules in Hindi
- पुलिस से बचने के लिए बेटे को संपत्ति से बेदखल कैसे करे ? Bedakhal Rules In India 2022
- स्पर्म डोनेशन क्या है? Sperm Donor कैसे बने | Sperm Donation Rules in India – Sperm donation in Hindi

Syan Gyan काफी समय से Money Investment , Money Management , Finacial , Share market , Mutual Fund रिलेटेड जानकारी के लिए बुक्स स्टडी कर रहे है और Finance related आर्टिकल लिख रहे है। यह हमारा मकसद आसान भाषा में Share market , Finace रेलतद जानकारी देना है। धन्यावाद।