हेल्लो दोस्तों, आज हम इस post में जानगे की Trading Margin kya hai और Trading Margin meaning in hindi क्या है ! ये तो आप सभी को पता है की trading कितने प्रकार के होते है ! जिसमे से कई ट्रेडर सिर्फ intraday व् swing trading को ही पसंद करते है और वही कुछ ऐसे ट्रेडर भी होते है जोकि सिर्फ Trading Margin या Margin Trading में ही निवेश करना पसंद करते है क्युकी यहाँ पर आपको ज्यादा कॅश की जरुरत नही होती और वही दूसरी तरफ यदि आपको ज्यादा मात्र में शेयर खरीदने है तो आपको पैसा भी ज्यादा चाहिये होता है !
इसका मतलब ये नही की Trading Margin में आपको ज्यादा कॅश की जरुरत नही होती, यहाँ भी आपको उतना ही कॅश जरुरी होता है जितना की बाकि trading platform में ! बस आपको यहाँ शेयर कम दाम में आसानी से मिल जाते है और आपको यहाँ ज्यादा पैसे की भी जरुरत नही होती है ! ऐसे में यदि आप भी Trading Margin में निवेश करना चाहते है लेकिन आपको नही पता है की Trading Margin kya hota hai और margin trading meaning in hindi क्या है तो आप हमारे साथ इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की Trading Margin kise kehte hai और trading margin meaning in hindi क्या होता है !
Trading Margin meaning in hindi का मतलब जब कोई ट्रेडर trading करता है तो ऐसे में वो अपनी छमता से ज्यादा मात्रा में शेयर को खरीद लेता है ! जिसके लिए वो ब्रोकर के पास शेयर को खरीदने के लिए पैसे उधार लेता है ! यदि हम इसको आसन भाषा में समझे तो Trading Margin एक प्रकार से फंडिंग के रूप में कम करती है ! जिस प्रकार किसी कंपनी को अपने bussiness को ग्रो करने के इए पैसे की जरुरत होती है ! जिसके लिए वो अपनी कंपनी को स्टॉक मार्किट में लिस्ट करवाती है ! जिससे की उसकी कंपनी के ज्यादा से ज्यादा लोग निवेश कर सके ! ठीक इस प्रकार से Trading Margin काम करता है ! ऐसे में ट्रेडर कम पैसे में ज्यादा शेयर को खरीद कर उसको प्रॉफिट मार्जिन के साथ बेच देते है ! जिसके चलते हम इसे Trading Margin या Margin Trading भी कहते है !
यदि हम इसको आसान भाषा में समझने की कोशिश करे तो Trading Margin में निवेशक अपनी कैपेसिटी से ज्यादा मात्र में स्टॉक्स को खरीद लेते है ! जिसके लिए ब्रोकर ट्रेडर को पैसे उधार देता है और उसके बदले में वो शेयर को अपने पास गिरवी रखता है ! ऐसे में यदि आप निवेश करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले ब्रोकर के पास अपना Trading Margin अकाउंट खुलवाना होता है ! जिसके लिए आपको ब्रोकर को Trading Margin अकाउंट खुलवाने के लिए शुल्क के रूप में कुछ पैसे देने होते है ! जिसे हम Trading Margin in Hindi कहते है
Meaning of Trading Margin in Hindi: उस व्यक्ति से होता है जो निवेशक अपनी कैपेसिटी से ज्यादा स्टॉक्स को खरीदते है Trading Margin हमे intraday की तरफ आकर्षित करती है ! मार्जिन ट्रेडिंग एक सिंगल सेशन में सिक्योरिटीज की खरीद – बेच शामिल होती है ! ऐसे में समय के साथ ही साथ ब्रोकर ब्रोकरेज के समय के मामले के ढील दी हुई है ! जिस कारन इलेक्ट्रॉनिक स्टॉक्स एक्सचेंज की मदद से मार्जिन trading में अब छोटे छोटे ट्रेडर भी मौजूद है ! जिसे हम Trading Margin meaning in hindi के नाम से जानते है !
Read More: कैसे करे Transfer Shares from One Demat Account to Another | CDSL Share Transfer Online
यदि आप भी एक ट्रेडर हो या आप ट्रेडर बनना चाहते हो लेकिन आपको नही पता की Trading Margin से जुड़े क्या क्या लाभ और नुक्सान है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते हो ! जिसकी मदद से हम आपको आसानी से समझा सकेगे की Trading Margin के लाभ और नुक्सान क्या है ! जिसको ध्यान में रखते हुए आप trading करके अपने लिए प्रॉफिट मार्जिन बुक कर सकते हो !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Trading Margin kya hai और margin trading meaning in hindi क्या है अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !
Syan Gyan काफी समय से Money Investment , Money Management , Finacial , Share market , Mutual Fund रिलेटेड जानकारी के लिए बुक्स स्टडी कर रहे है और Finance related आर्टिकल लिख रहे है। यह हमारा मकसद आसान भाषा में Share market , Finace रेलतद जानकारी देना है। धन्यावाद।
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…