Technical Guide

TRP kya hai? टीआरपी पूरी जानकारी हिंदी में ।

TRP kya hai hindi me । Television TRP । TV Show TRP

TRP टेलीविज़न के बारे में आपको बहुत सुनने में आता है। पर सभी को इसके बारे में पता नहीं है । अगर किसी को पता होता है तो उसे पूरा नहीं पता होता के TRP क्या है ? TPR कैसे बनती है । किसी चैनल और शो की TRP से उस पर क्या असर पड़ता है । तो आइए आज हम इसी TRP की पूरी डिटेल में चर्चा  करेंगे ।

 

टीआरपी रेटिंग क्या है?

What is TRP?

TRP का फुल फॉर्म है टेलीविजन रेटिंग पॉइंट (TRP full form Television rating point) । यह एक ऐसा ग्राफ होता है जिससे किसी चैनल या टीवी शो लोगो दुवारा कितना पसंद किया जाता है । हर टीवी चैनल के लिए अलग से TRP बनती है । जो के उस चैनल को लोगो दुवारा कितना पसंद किया जाता है और देखा जाता है उस पर निर्भर करता है । इसी तरह टीवी शो के लिए अलग से TRP बनती है । यह TRP ही चैनल या शो की आमदनी तह करते है ।

यह भी पढ़े :- दुनिया की सबसे लंबी हाईवे सुरंग । ATAL TUNNEL

 

TV Rating Points की मैपिंग कैसे होती है ?

How to calculate TRP?

अब आपको यह तो पता लग गया के TRP kya hai ? पर किस चैनल या शो  की कितनी TRP है , इस का पता कैसे चलता है । दर्शक किस चैनल के किस शो को कितना पसंद करते है , कैसे पता लगते है ? इसके बारे में बताते है ।

अगर आप किसी फेसबुक पे पोस्ट करते हो या YouTube पर कोई वीडियो देखते  हो । तो आप उस पोस्ट की सभी जानकर आसानी से पता लगा लेते हो , इस पोस्ट कहाँ से आया , कितने Like , कमेंट , view है । यही उस पोस्ट की TRP होती है । बिलकुल इसी तरह किसी चैनल या शो की TRP मापी जाती है । पर इसके लिए तरीका अलग है ।

  • TRP का पता लगने के लिए ख़ास डिवाइस पीपल मीटर ( People meter) का इस्तेमाल किया जाता है ।
  • इस पीपल मीटर को  किसी विशेष जगह का चुनाव करके इस डिवाइस को लगाया जाता है और मुख्य रूप से इस डिवाइस को शहरों में लगाया जाता है।
  • पीपल मीटर अपनी डिवाइस कनेक्टिविटी के जरिए आपके घर में मौजूद सेट टॉप बॉक्स (Set top Box) से डायरेक्ट कनेक्ट हो जाती है।
  • यही कारन है के केबल ऑपरेटर और डिश आपको अपने घर में Set Top Box लगाने के लिए जोर देते है ।
  • आप अपने टीवी पर कौन कौन से चैनल और शो देखते है इस सभी की जानकर आपके Set Top box से होकर people meter के माधियम से TRP monitor Team  के पास अपने आप चली जाती है।
  • इस तरह से हर जगह में देखे जाएं वाले चैनल और शो का डाटा TRP Monitor Team के पास होता है । जो इसको TRP Analysis करके ग्राफ तैयार करता है । जिसे TRP Graph कहते है ।  इसी से पता चलता है के किस चैनल की TRP kya hai ?

यह भी पढ़े :- जानिए आपने पैन कार्ड के बारे में। Pan Card facts

Source:Google

TRP कितने प्रकार की होती है ? Types of TRP

मुख्य तौर पर TRP दो प्रकार की होती है :-

Channel TRP

कौन सा चैनल कहाँ पर कितना ज्यादा देखा जाता है । यह उसकी TRP से पता चलता है । चैनल बहुत प्रकार के होते है , जैसे न्यूज़ चैनल , म्यूजिक चैनल , सीरियल चैनल  अदि । पर लोग इस चैनेलो  को कितना पसंद करते है । यह इस Channel TRP Graph से पता लगता है । जैसे के News channel  में Aaj तक, ABP News सबसे ज्यादा देखे जाने वाले चैनल है ।

 

TV Show TRP

तवशव की TRP में होती है । यही TRP है जो किसी चैनल की TRP में असर डालता है । जिस चैनल में ज्यादा TRP वाले शो चलेंगे उसी चैनल की भी TRP बढ़ती है । किस शो को लोगो कितना पसंद करते है या कितना ज्यादा देखते है यह ही उस TV शो, टीवी सीरियल की TRP बताता है । जैसे के इंडिया में Bigg Boss , Kapil sharma Show अदि की TRP ज्यादा है ।

यह भी पढ़े :- बोले हुए शब्द कभी वापस नहीं आते

 

TRP एंड विज्ञापन

जाहिर बात है जिस शो या चैनल की जितनी ज्यादा TRP होगी उसको उतने ही विज्ञापन मिलेंगे । हां इक बात और जिस शो की TRP जयादा होती है । उस शो की बड़ी कंपनी के Ads मिलते है । ज्यादा TRP वाले शो के लिए Ads के price भी कयदा होते है ।

जैसे के आप देखते  है के Bigg Boss TV Show बहुत पॉप्लर शो है । इसके लिए बहुत बड़े बड़े ब्रांड Sponsor करते है । जिस से इस शो को मोटी कमाई होती है । जिनमें से सबसे ज्यादा विज्ञापन तो बिग बॉस शो में काम करने वाले लोगों के जरिए जैसे सलमान खान के जरिए ही कराए जाते हैं।

यह भी पढ़े :- आत्मनिर्भर भारत अभियान क्या है ? Aatm Nirbhar Yojana

Most Popular TV Channels In India

 

TRP और इनकम

TRP का किसी भी चैनल की कमाई पर बहुत बड़ा असर होता है । आसान भाषा में अगर TRP ज्यादा तो ज्यादा कमाई अगर काम तो काम कमाई ।

किसी भी TV channel की 80% से ज्यादा की कमाई विज्ञापनों से होती है । टीवी चैनल पर किसी शो से जितने Advertisement Ads आती है , उतनी ही उस चैनल को ज्यादा कमाई होती है ।

आपने देखा ही होगा के जिस TV शो जितनी ज्यादा Popularity होती है । उस शो में उतने ही ज्यादा Ads दिखाई जाती है । TV पर जो ज्यादातर धारावाहिक शो चलते है जो के 30 मिनट से 1 घंटे तक के होते है । इसी 1 घंटे में से 25-30 मिनट की Ads आती है । जिससे के उस शो की कमाई होती है ।

 

निष्कर्ष (Conclusion )

हम आशा करते है के इस करते है के इस आर्टिकल से आपको TRP kya hai ? TRP कैसे बनती है ? इस TRP के किसी चैनल या शो पर क्या असर पड़ता है की पूरी जानकारी मिल गई है । इसी तरह की किसी और जानकारी के साथ अगले आर्टिकल में मिलेंगे ।
आप अपने सुझाव और प्रश् निचे कमेंट कर सकते है । हमरे साथ अपडेट रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे ।

धन्यवाद ।

यह भी पढ़े :- E – Challan देश का पहला शहर बना चंडीगढ़ | e-challan

आत्मानिर्भर UP रोजगार अभियान।

नेपाल भारत के बिच बॉर्डर विवाद क्या और क्यों है ?

Recent Posts

क्रिकेट सट्टेबाजी में पैसे कैसे कमाएं – एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…

2 years ago

Mera Bill Mera Adhikar is Real or Fake ? जाने क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार लाटरी स्कीम

नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…

2 years ago

Gmail Trick: कैसे पता करे के आपका Google ID कहां कहां पर Login है ? Gmail Account Login Activity

हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…

2 years ago

How to explain a Period to a Boy? छोटे बच्चे से लेकर जवान लड़को को पीरियड्स के बारे में कैसे बताए

अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…

2 years ago

[5 Points] क्या मुझे iPhone खरीदना चाहिए ? Should i get a iPhone or not ?

हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…

2 years ago