क्या है इस पोस्ट में ?
turnover meaning in hindi – हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में turnover ka matlab kya hai के बारे में जानगे ! ये तो आप सभी को पता ही है की हमारे देश में सभी कंपनी अपने bussiness को दिन दोगुनी रात चोगुनी तरक्की करने के लिए मेहनत करते रहते है ! जिससे की उनका turnover अच्छा आ सके ! ऐसे में अक्सर हमारे दिमाग में ये सवाल आता है की आखिरकार ये turnover ka hindi me matlab क्या होता है !
ऐसे में यदि आप भी turnover ka arth hindi me जानना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की turnover ka hindi meaning क्या है ! जिसके चलते आप आय दिन गूगल पर revenue ka arth hindi me क्या है और turnover synonyms sentence आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है ! जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में turnover का मतलब क्या है के बारे में बारीकी से समझा सके ! इसलिए अप इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे !

turnover meaning in hindi ?
turnover का मतलब किसी कंपनी के balance sheet का लेखा जोखा होता है ! जब भी कंपनी मार्किट में आती है और अपने बिज़नेस प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए तरह तरह की strategy का उपयोग करती है ! जिसके चलते उस कंपनी को प्रॉफिट व् लोस होता है तो ऐसे में साल एक आखरी समय में उस कंपनी का प्रॉफिट कैलकुलेट किया जाता है ! ऐसे में जोभी प्रॉफिट सामने आता है उसको ही हम turnover के नाम से जानते है !
turnover ka arth hindi me क्या है ?
turnover का अर्थ कंपनी का प्रॉफिट होता है ! जिसको साल के आखिर समय में कैलकुलेट किया जाता है और उसके बाद जो सामने आता है वो ही रियल कंपनी का प्रॉफिट होता है ! जिसे हम कंपनी का turnover कहते है !
turn over synonyms in hindi ?
यदि आप turnover synonyms word के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको turnover synonym list यानि की turnover synonym word in hindi के बारे में कोई भी जानकारी नही है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बातये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जिससे की आपके दिल में उठ सही turnover synonym word के बारे में बारीकी से जान सको !
- प्रॉफिट
- खरीद बिक्री कर
- बिक्री
- मार्जिन
- मुनाफा
- दर
turnover sentence in hindi ?
यदि आप turnover synonyms word के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको turnover sentence examples के बारे में कोई भी जानकारी नही है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जिससे की आपको turnover sentence in English के बारे में बारीकी से समझ आ सके और आप सही जगह पर सही sentences का इस्तेमाल कर सको !
- The turnover of a company is the value of goods or services sold during a particular period of time.
- The zoo has an annual turnover of £7 million.
- At 22 per cent, staff turnover is well above the national average.
- The turnover of people in an organization is the rate at which people leave and are replaced.
- It will reduce your waiting lists and increase your turnover.
- Companies talk of doubling their total turnover with no increases in their workforce.
- It was a period of high turnover at United.
- Wage costs swallow up two-thirds of the turnover.
- High turnover of guests means high turnover of duvet covers.
- The deadly enemy of great performance on the front line is high turnover.
- We have the lowest labour turnover in the industry and people stay with us.
मैं आशा करता हूँ, अप सभी को turnover meaning in hindi व् turnover synonyms sentence in hindi के बारे में अच्छे से समझ आ जायेगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सावला हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते हो ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Syan Gyan काफी समय से Money Investment , Money Management , Finacial , Share market , Mutual Fund रिलेटेड जानकारी के लिए बुक्स स्टडी कर रहे है और Finance related आर्टिकल लिख रहे है। यह हमारा मकसद आसान भाषा में Share market , Finace रेलतद जानकारी देना है। धन्यावाद।