UP Population Control Bill 2021:– हेलो दोस्तों , हम बात करेंगे UP Government की तरफ से लाई जा रही New Two Child policy के बारे में । हाल में ही उत्तर प्रदेश के मुखयमंत्री ने आने वाले समय में UP में 2 child policy लागु करने को कहा है । जिस पर अभी से ही बहुत हंगामा खड़ा हो गया है ।
देश की आबादी बहुत तेजी से बाद रही है । अनुमान है के आने वाले 15-20 वर्ष में हम चीन को भी Population के मामले में पछाड़ देंगे । India Population बढ़ाने में UP और बिहार जैसे बड़े राजय का बहुत योगदान है । जिसके कारन इन राजय की जनता को बहुत सी सुविधा का लाभ नहीं मिल पाता और यह आपने रोजगार की तलाश में दूसरे राजय में आवास करते है । UP Government आपने राजय के लिए अब UP Population Control bill 2021 ला रही है ।
तो आइए जानते है इस UP Population Bill Draft के बारे में विस्तार से । पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक धयान से पढ़े ।
यूपी विधि आयोग के अध्यक्ष एन मित्तल ने कहा कि मसौदा दो महीने के भीतर तैयार किया जाएगा। इसके लिए संबंधित हितधारकों से विचार-विमर्श किया जाएगा और जनमत को भी शामिल किया जाएगा। यह पूरा प्रोसेस होने के बाद इसको UP Population Control Bill 2021 में रूप में सदन में पेश किया जाएगा । जिसपर चर्चा करने के बाद इसको लागु करा जाएगा । यह किसी भी तरह से दंडात्मक नहीं होगा लेकिन जो दंपती अपने परिवार को दो बच्चों तक सीमित रखने का फैसला नहीं लेते हैं उन्हें सरकारी योजनाओं की सुविधा से वंचित होना पड़ेगा।
एएन मित्तल, चेयरमैन, यूपी लॉ कमीशन
उत्तर प्रदेश में लगातार बाद रही आबादी को देखते आने वाले समय में इसको control करने के लिए इस UP Population Control Bill को लाया जा रहा है । Up देश में सबसे ज्यादा आबादी वाले राजय में आता है । जिसकी वजह से यहां पर मिलने वाली सहूलतें बहुत काम है । इसकी समस्या से आने वाले समय में निपटने के लिए UP Population bill draft तैयार किया है । जिसमे के 2 से ज्यादा बच्चे करने वाले को बहुत सी सरकारी सुविधाओं से वंचित कर दिया जाएगा , और वही पर 2 या 2 से काम बच्चे पैदा करने वालो को Sarkari naurki में सिलेक्शन , promotion , सब्सिडी , इनाम राशि अदि से निवाजा जाएगा ।
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर अनावरण की गई उत्तर प्रदेश जनसंख्या नीति 2021-2030 का उद्देश्य 2026 तक महिलाओं के बीच सकल प्रजनन दर को 2.1 और 2030 तक 1.9 तक लाना है।
यूपी विधि आयोग के अध्यक्ष एन मित्तल ने कहा कि मसौदा दो महीने के भीतर UP Population Bill Draft तैयार किया जाएगा । मतलब के सिर्फ एक मौसादा है , जिसको अभी के लिए चर्चा करने के लिए तैयार किया है । इसके लिए संबंधित हितधारकों से विचार-विमर्श किया जाएगा और जनमत को भी शामिल किया जाएगा। आने वाले समय में इसमें शोध की जाएगी । जिसके बाद फाइनल होने के बाद इसको संसद में पास किया जाएगा , जिसके बाद यह UP Population Control Bill 2021 के रूप में पुरे उत्तर प्रदेश में लागु किया जाएगा। इस UP Population Bill Draft को और भी कई नाम से जाना जाता है जैसे के UP Two Child Policy , Up 2 Child Policy Draft अदि ।
ड्राफ्ट का नाम | UP Population Control Draft ( Up 2 child Policy) |
Draft Bill proposed | 11 जुलाई 2021 |
Policy to be drafted | 19 जुलाई 2021 |
आने वाले का बिल का नाम | UP Population Control, Stabilization and Welfare Bill 2021 |
Policy Launched By | State Law Commission, Uttar Pradesh (Vidhi Ayog) |
किस पर लागु होगा | UP के सभी शादीशुदा जोड़ो पर |
UP 2 child policy Official Website | upslc.upsdc.gov.in |
UP की जनसँख्या | 20.42 करोड़ (2012 में) |
उत्तर प्रदेश देश में बड़े राजय में आता है । जिसके करना यह पर Population भी बहुत ज्यादा है । जिसको control करने के लिए यह UP 2 child Policy Bill लाया जा रहा है । इसके पीछे क्या करना है आए जानते है :-
इसी भी देश में जनसंख्या को control करने के लिए प्रजनन दर ( Fertility Rate ) 2.1 चाहिए होता है । जिसका मतलब के एक औरत औसतन दो बच्चे पैदा कर सकती है । India Fertility rate 2.2 है । जिसके हिसाब से UP Fertility rate राष्ट्रीय प्रजनन दर के हिसाब से 2 गुना है जो के लगभग 4.7 है वर्ष 2000 के अनुसार । जो के स्टेट के लिए चिंता का विषय है । इसके के चलते UP निवासी बहुत सी सरकारी सहूलतों से वंचित रह जाते है । जिसके कारण ही यह UP Jansankhya Law लाया जा रहा है । पुरे देश में state wise Total Fertility Rate (TFR) आप यहां पढ़े ।
उत्तर प्रदेश में जनसँख्या बहुत ज्यादा है । जिसके करना सभी लोगो को रोजगार देना मुमकिन नहीं है । जिसके कारन Up निवासी दूसरे राजय में काम करने के लिए प्लान करते है । जिसमे से बहुत से व्ही पर वश जाते है । यह रोजगार की समस्या ज्यादा population के वजय से ही है । जो के आने वाले समय से और भी बढ़ने वाली है । इसी UP Population को control करने के लिए यह UP Population Control bill लाया जा रहा है ।
स्टेट में population विस्फोट के कारन लोगो की मिलने वाली प्रारंभिक सहूलतें जैसे शिक्षा , मेडिकल , बिमा , राशन अदि की बहुत काम मिल पता है । बहुत बड़ा तबका इन सहूलतें से वंचित रह जाता है । जो के चिंता का विषा है । इसके करना भी यह Uttar pardesh two child policy लाना बहुत जरूरी है ।
यह पर हम जाएंगे के कौन से जोड़े इस UP Population Control according valid है कौन invalid है । यह पर हम कुछ मुख्य points दे रहे है :-
उत्तर प्रदेश में आने वाली इस UP Population Control policy 2021 बहुत ही जल्द लागु होने वाली है । जिसके तहत स्टेट में Fertility rate काम करने के लिए बहुत ज्यादा जोर दिया जा रहा है । इसके लिए 2 बच्चे पैदा करने वाले को Reward दिया जाएगा वही more than 2 child पैदा करने वाले को UP Population Control Bill 2021 लागु होने पर सरकारी सुविधाओं से वंचित किया जाएगा । UP Two Child Policy Rules क्या है इसकी चर्चा हम निचे कर रहे है :-
अगर किसी ने एक से ज्यादा शादी की है और उसके से 2 से ज्यादा बच्चे है , दोनों शादी में अगर दो से ज्यादा बच्चे है तो यह UP Population control Law के अनुसार उलंघन होगा । यह पर यह भी शर्त है , मन को किसी आदमी ने 2 शादिया की और उसकी पहली बीवी से 2 बच्चे है और दूसरी बीवी से दुबारा से 2 और बच्चे है । इस तरह से पति के 4 बच्चे हुए जो के UP Population Control Policy 2021 का उलंघन है । वह पति सरकारी जॉब के लिए अप्लाई नहीं कर सकता , इसके साथ ही सरकारी कर्मचारी promotion नहीं मिलेगा । वही पत्नियों सरकारी सहूलतें के लिए valid होगी क्योके उनके के 2-2 बच्चे ही है ।
अगर किसी उप निवासी के 2 से अधिक बच्चे होंगे तो वह उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव नहीं लड़ सकता है । Local body चुनाव में पंचयात चुनाव , मेयर चुनाव अदि आते है । UP Population Control Bill 2021 आने पर यह चुनाव नहीं लड़ पाएगे ।
यह UP Child Birth Control bill उस व्यक्ति के मामले में लागू नहीं होगा, जो पहले से ही स्थानीय निकाय या स्थानीय स्वशासन के किसी भी निकाय का सदस्य, जिसमें दो से अधिक child हों।
इस Two Child Policy 2021 में यह 2 बच्चो के माता पिता को लाभः दिया जा रहा है , वही पर Single child parents को UP population control Law 2021 के अधीन ज्यादा benefits दिया जाएगा :-
UP Government अपने स्टेट में UP Two Child Policy 2021 लागु करने से पहले इसके बहुत से पहलु पर चर्चा की गयी है । जिसमे से मुख्य निचे दिए गए है :-
यह आने वाला कानून 2 बच्चे तक का ही है । जिसमे 2 से अधिक बच्चे पैदा करने वालो को इस UP Population Control Law ने अनुसार उलंघन मन जाएगा । अगर second pregnancy में आपके जुड़वाँ बच्चे पैदा होते है तो यह इस Policy का उलंघन नहीं होगा ।
मन लो आपके पहले से एक बच्चा है और पत्नी दूसरी बार एक साथ दो बच्चे को जनम देती है । इस तरह से कुल 3 बच्चे हुए । पर यह माननीय होगा । अगर यही पहली बार में ही 2 बच्चे पैदा होते है । उसके बाद अगली प्रेगनेंसी में 2 और बच्चे पैदा होते है तो यह दो बच्चों के मानदंड के उल्लंघन में हैं।
इस UP Population Control Act में बच्चा गोद लेने के लिए भी पूरी तरह से प्रमाणित माना गया है । जिसके लिए कुछ नियम निर्धारित किये गए है , जिनको आपको धयान से रखना चाइए :-
अगर किसी जोड़े के पहले बच्चे विकलांग पैदा होता है और जोड़े 2 और बच्चे कर लेते है तो यह UP child population control policy के अंडर माननीय होगा ।
इसके इलावा अगर आपका पहला , दूसरा बच्चा दोनों विकलांग होते हो तो जोड़ा और दो बच्चे पैदा कर सकता है । कुल चार बच्चे पैदा कर सकता है ।UP Population Control Bill 2021 के अधीन यह माननीय होगा ।
जैसे के आप जानते ही है के हमने ऊपर आपको आने वाले UP Population Control Act 2021 के सभी पॉइंट्स के बड़े में बता दिया है । पर फिर भी हम आपको यह पर उत्तर प्रदेश सर्कार दुवारा जारी UP population control bill draft pdf download करने के लिए निचे लिंक दे रहे है । आप यहां पर क्लिक करके UP 2 child Draft Policy PDF Download कर सकते है ।
नहीं अभी यह लागु नहीं हुई है । अभी तो इस UP Population Control Draft तैयार किया है । जिसे पर आम जनता की राय और सदन में पास होना बाकि है । उम्मीद है यह आने वाले सेशन में पास हो जाएगा ।
Fertility rate का मतलब होता है एक औरत औसतन किनते बच्चो की जनम देती है । इंडिया में यह 2.2 है । जबकि केवल उत्तर परदेश में ही 4+ है ।
नहीं , अगर किसी candidate के 2 से जयादा बच्चे हुए तो वो उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव नहीं लड़ सकता है
State Law Commission, Uttar Pradesh (Vidhi Ayog)
नहीं , अगर किसी उप निवासी के 2 से अधिक बच्चे होंगे तो उसको सरकारी जॉब से वंचित रखा जाएगा ।
हाँ , अगर कोई दंपति Single Child के साथ संतुष्ट है तो उनको नौकरी में प्राथमिकता , शिक्षा , बिमा का लाभ मिलेगा । इसके साथ ही लड़का होने पर 80 हजार और लड़की होने पर 1 लाख रुपए दिए जाएगे।
सतिनाम सिंह पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर है। Web developer काम के साथ इनको पढ़ने , लिखने का शौक ह। इसी ज्ञान को दुसरो के साथ बाटने के लिए ही मैंने इस हिंदी शोभा ब्लॉग की स्थापना की है। देश के लोगो को सरल भाषा में पूरी जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य है।
धन्यवाद। About Us
क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…
नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…
हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…
How to Check Aadhaar Card usage History :- हेलो दोस्तों आज कल सब जगह Proof…
अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…
हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…