क्या है इस पोस्ट में ?
हेल्लो दोस्तों, आज हम इस post में lower or lower circuit kya hota hai और lower and upper meaning in hindi के बारे में जानगे ! ये तो आपको पता ही होगा की शेयर मार्किट में शेयर के दाम दिन प्रतिदिन कम ज्यादा होते रहते है ! जिस कारन लोग प्रतिदिन शेयर को अपनी निगरानी में रखते है ! जिससे की शेयर के गिरते या बढ़ते दाम को देखकर हम अपने प्रॉफिट को बुक कर ले ! जिसके चलते लोग अपने आप को हमेशा अपडेट रखना चाहते है !
ऐसे में यदि आप भी शेयर मार्किट के उछाल के कारन सदेव अपनी नज़र शेयर मार्किट के उपर ही रखते है तो ये post आपके लिए बहुत ही खास होने वाली है, जहाँ पर हम upper circuit and lower circuit in share market के बारे में जानगे की ! जिससे की आप आसानी से अपने शेयर की कीमत का अनुमान लगा सकोगे की ये कितना ज्यादा उपर जाएगी या कितना जयादा निचे जाएगी ! जिससे की आप आसानी से अपना प्रॉफिट मार्जिन बुक कर सकते है !
ऐसे में यदि आपको नही पता की Upper circuit या lower circuit kya hota hai और lower or upper meaning in hindi का मतलब क्या है इसके बारे में कोई भी जानकारी नही है तो आप इस post में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की Upper circuit या lower circuit meaning in hindi का मतलब क्या है !
Upper circuit kya hota hai ?
Upper circuit Stock Market के पिछले दिन के शेयर की closing time value के हिसाब से ही उसके अगले दिन की कीमत निर्धारित की जाती है की वो अगले दिन उसी कंपनी के शेयर की वैल्यू कितनी उपर जाएगी या फिर निचे ! circuit हमारे शेयर की कीमत पर एक लिमिट लगाने का काम करता है !
यदि हम इसको आसान भाषा में समझे की कोशिश करे तो upper circuit in hindi का मतलब हमारे शेयर के last closing price के उपर यदि 20% के हिसाब से शेयर का दाम बढ़ता है तो ऐसे में हमारे शेयर के उपर upper circuit लगा है ! यानि की हमारे शेयर के पिछले दिन की वैल्यू को देखते हुए उसके अगले दिन के शेयर की कीमत को Upper circuit व् Lower circuit निर्धारित करता है !
Upper meaning in hindi ?
Upper circuit का मतलब हमारे शेयर को एक लिमिट तक ही इनक्रीस करने की आजादी प्रदान की जाती है ! जिससे की हम हमें साफ़ साफ़ पता लग जाता है की इस शेयर में Hindi Upper circuit के चलते इसकी बढ़ती हुई कीमत निर्धारित की जाती है ! जिस कारन के Upper circuit के तहत 1 दिन में शेयर की वैल्यू के हिसाब से 20% से उपर नही जा सकती है ! जिसे हम Upper circuit meaning in hindi के नाम से जानते है !
Lower Circuit meaning in hindi क्या है ?
lower circuit hindi का मतलब शेयर की कीमत पिछले दिन की last share value से कितना निचे जाता है ! जिसके हिसाब से शेयर की value निर्धारित की जाती है ! ऐसे में हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की शेयर का lower circuit value 20% से कभी निचे नही जा सकता है ! ऐसे में यदि शेयर की value शेयर प्राइस से 20% निचे जाती है तो ऐसे में उसके उपर lower circuit in hindi लगता है !
Read More: IPO kya hai | What is IPO in Share Market in Hindi | Share IPO Means
Read More: कैसे करे Transfer Shares from One Demat Account to Another | CDSL Share Transfer Online
Lower Circuit meaning in hindi ?
जैसा की हमें अभी उपर जाना की upper circuit काम कैसे करता है ठीक इसी प्रकार Lower Circuit भी काम करता है ! इसमें भी शेयर सर्किट लिमिट 20% से उपर नही जा सकती है ! चलो हम इसको एक exmaple के साथ समझते है !
Exmaple : मान लो एक कंपनी है जिसके शेयर का दाम 100 रूपये है और इसकी सर्किट लिमिट 20% है तो ऐसे में यदि पिछले दिन शेयर की last कीमत 100 रूपये है तो वही शेयर आज भी शुरआती समय यानि की morning में 100 रूपये पर खुलेगा ! यदि इसी शेयर की कीमत 20% के हिसाब से उपर या निचे तो उसी हिसाब से शेयर पर सर्किट लगता है !
अब हम मान लेते है शेयर की आज closing time पर इस शेयर की कुल value 120 रूपये हो जाती है तो ऐसे में यहाँ पर शेयर पर upper circuit लगा है और वही यदि शेयर की कीमत 100 के विपरीत 80 या 90 के करीब रह जाये तो ऐसे में यहाँ पर lower circuit लगा है ! जिसे हम lower circuit के नाम से जानते है !
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Upper circuit या lower circuit kya hai और Upper circuit and lower circuit meaning in Hindi इसके बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Syan Gyan काफी समय से Money Investment , Money Management , Finacial , Share market , Mutual Fund रिलेटेड जानकारी के लिए बुक्स स्टडी कर रहे है और Finance related आर्टिकल लिख रहे है। यह हमारा मकसद आसान भाषा में Share market , Finace रेलतद जानकारी देना है। धन्यावाद।