क्या है इस पोस्ट में ?
हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में veet ka istemal kaise kare in hindi के बारे में जानगे, ये तो आप सभी को पता ही है की आज के समय लोग अपनी पर्सनालिटी की तरफ कितना ध्यान रखते है वो चाहते अंदरूनी हो या फिर बाहरी, जिससे को वो पहले से और भी सुन्दर और attractive दिख सके ! क्युकी इस बात से तो आप सभी लोग वाकिफ जरुर होंगे की हमारी उम्र के हिसाब से हमारे बॉडी में कई प्रकार के हारमोंस चेंज होते ही रहते है ! जिसके चलते हमारे बॉडी में भी समय के साथ बाल उगने शुरू हो जाते है !
ऐसे में यदि आप भी बॉडी में बालों को लेकर चिंतित है जिसके चलते आप अपने बॉडी के बालों को remove करने के लिए veet का इस्तेमाल करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की veet kaise lagaye jaate hain तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको veet kaise istemal karte hain इसके बारे में बारीकी से समझा सकेगें !
Veet क्या है ?
veet एक hair removal cream है, जिसका उपयोग कर आप अपने जिस्म के बालों को हटा सकते हो ! ये क्रीम सभी क्रीम की तरह ही नार्मल दिखती है बस फरक सिर्फ इतना है की बाकि क्रीम आपके चेहरे को साफ़ करती है और ये veet आपके बॉडी के बालों को साफ़ करती है. इस वीट क्रीम को आपको अपनी बॉडी पर लगा कर कुछ ही देर में साफ़ कर देना होता है, जिसके चलते आपके बॉडी से बाल साफ़ हो जाते है.
Veet kaise lagaye jaate hain?
यदि आप veet का उपयोग करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की veet cream का इस्तेमाल कैसे करे तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step फॉलो कर सकते हो ! जहाँ पर हम आपको veet का इस्तेमाल कैसे करे इसके बारे में आसान शब्दों में बतायेगे !
- सबसे पहले आपको veet cream को डब्बे से निकालना है, जिसके साथ ही साथ आपको एक spatula भी प्रदान किया जाता है ! जिससे की क्रीम को बिना हाथ लगाये spatula की मदद से उपयोग कर सकते हो !
- आपको spatula की मदद से अपनी बॉडी पर क्रीम का लेप कर सकते हो !
- क्रीम लगाने के कुछ देर बाद आपको कम से कम 3 से 4 मिनट के बिच आपको उस क्रीम को साफ़ कर दे !
- इस प्रकार आप आसानी से अपनी बॉडी के सभी बालों को remove कर सकते हो !
Veet का उपयोग करते वक़्त ध्यान रखने योग्य बाते क्या है ?
यदि आप भी veet का उपयोग करना चाहते है तो ऐसे में आपको सबसे पहले veet का उपयोग करते समय बरती जाने वाले सावधानियों के बारे में जरुर पता होना चाहिये ! ऐसे में यदि आपको नही पता है की veet का उपयोग करते समय कौन कौन सी बातों का ध्यान रखना बहुत जरुरी है, तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जिससे की आप आसानी से बिना किसी समस्या के veet का उपयोग कर सको !
- आप अपने बॉडी में जिस जगह veet का इस्तेमाल करना चाहते हो, आपको उस जगह को अच्छे से धोकर साफ़ कर लेना चाहिये !
- यदि आप कोई भी अपनी स्किन से सम्बंधित किसी प्रकार की कोई भी दवाई का इस्तेमाल कर रहे हो तो ऐसे में आपको veet का इस्तेमाल नही करना चाहिये ! यदि आप फिर भी veet का इस्तेमाल करना चाहते हो तो ऐसे में आपको अपने docter से veet लगाने की सलाह ले लेनी चाहिये !
- veet को इस्तेमाल करने के बाद कम से कम 3 मिनट तक ही अपनी बॉडी पर रखे !
- यदि veet का इस्तेमाल करने से आपके बॉडी पर जलन व् छाले पड़ते है तो ऐसे में आपको veet को अपनी बॉडी से तुरंत हटा देना चाहिये !
- आप वीट को अपनी बॉडी पर रगड़ कर न लगाये, ऐसा करने से आपकी स्किन में छाले व् जलन जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है !
Read More: Mail ko Recvoer Kaise Kare | Mail Chat Ko Recover kaise kiya jata hai?
Read More: अंगहीन या विकलांग बच्चा in Pregnancy | Disablity Child Kab Hote Hai | Viklang Baccha Kyu Hota Hai
veet lagane ke fayde और nuksaan क्या है ?
यदि आप veet का इस्तेमाल करने जा रहे हो लेकिन आपको नही पता है की veet lagane ke fayde और नुक्सान क्या है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जहाँ पर हम आपको आसान शब्दों में veet cream lagane ka fayde in hindi के साथ ही साथ veet lagane ke nuksan के बारे में भी बताएगें !
veet lagane ke fayde
- veet का इस्तेमाल करने से आप आसानी से अपनी बॉडी के बालों को remove कर सकते हो !
- वीट का उपयोग कर आप मात्र 3 से 4 मिनट में बालों को अपनी बॉडी से जड़ से remove कर सकते है ! जिसमे आपको कोई त्रिमर व् ब्लेड आदि लगाने की कोई जरुरत नही होती है !
- यदि आप वीट की मदद से बाल को हटाते हो तो ऐसे में बालों को निकलने में त्रिमर के साथ remove किये हुए बालों की तुलना 2 गुना समय बाद निकलते है !
- वीट का इस्तेमाल करने के बाद आपके बॉडी के बाल फिर से सॉफ्ट ही निकलते है !
veet cream lagane ke nuksan
- veet का इस्तेमाल करने से वीट के इस्तेमाल करने वाली जगह धीरे धीरे काली होने लगती है !
- वीट का इस्तेमाल करने से कई बार आपकी बॉडी में रिएक्शन होने लगते है, जिसके चलते आपकी बॉडी में छाले व् जलन शुरू हो जाती है !
veet cream price क्या है और इसको कहाँ से खरीद सकते है ?
veet का cream price 100 रूपये से लेकर 500 रूपये तक हो सकता है, बाकि ये निर्भर इस बात पर करता है की आप जो veet cream खरीद रहे है वो पैकिंग कितनी बड़ी है ! ऐसे में यदि आप इसको खरीदना चाहते है तो आप इस वीट क्रीम को अपने किसी नजदीकी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हो ! इसके अलावा यदि आप चाहो तो आप इसको amazon, flipkart जैसे वेबसाइट से भी ऑनलाइन आर्डर कर सकते हो !
निष्कर्ष
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को veet kaise lagaye jaate hain व् veet lagane ka tarika in hindi अच्छे से समझ आया होगा. यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट्स में जरुर बता सकते है. हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे या वेबसाइट को बेल्ल आइकॉन प्रेस करके सब्सक्राइब करे। धन्यवाद।
यह भी पढ़े
- How to explain a Period to a Boy? छोटे बच्चे से लेकर जवान लड़को को पीरियड्स के बारे में कैसे बताए
- Shighrapatan Kaise Roke Gharelu Upay | Shighrapatan Ka Ilaj Kaise Karen ?
- Ling Size kaise badhaye | ling ka size kaise badhaye
- ढीले Beast को टाइट करने के घऱेलू और मेडिकल तरीके क्या है ? Dhile Brest ko kaise tiet kare | Breast Size kaise badhaye ?
- Pregnancy से बचने के लिए Female Condom भी अच्छा तरीका है | Female Condom Use Kaise Kare ?
- Condom Kya Hai | Condom Ka Upyog Kaise Kare?

Syan Gyan काफी समय से Money Investment , Money Management , Finacial , Share market , Mutual Fund रिलेटेड जानकारी के लिए बुक्स स्टडी कर रहे है और Finance related आर्टिकल लिख रहे है। यह हमारा मकसद आसान भाषा में Share market , Finace रेलतद जानकारी देना है। धन्यावाद।
Btana Chahti hu ke agar aap Veet Lambe samay tak lga ke rakhte ho to apki Skin Fat ya Jal Saktii hai.