Informational

Vehicle Semiconductor kya hai | जिसके चलते कारो के निर्माण में कमी आई है Vehicle Semiconductor Chip

Vehicle Semiconductor kya hai full details in Hindi: नमस्कार दोस्तों स्वागत एक नए आर्टिकल में आज हम बात करने वाले हैं लेकिन सेमीकंडक्टर क्या होता है आप लोगों ने इसका नाम तो सुना होगा किसी भी गाड़ी में इसका इस्तेमाल एक महत्वपूर्ण पुर्जे के तौर पर होता है अब आपके मन मे सवाल आएगा के आखिर में vehicles सेमीकंडक्टर होता क्या है यह कार्य कर से करता है इसके बिना क्या गाड़ी चल सकती है और इसकी कमी क्यों भारत में हो रही है अगर आप ऐसे ही सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े आइए जाने-

Vehicle Semiconductor kya hai, Vehicle Semiconductor Shortage news , Car Semiconductor Chip kaise kam krta hai ? India me semiconductor khan par banta hai ? etc

कार सेमीकंडक्टर क्या है – Vehicle Semiconductor kya hai

सेमीकंडक्टर वह पदार्थ होता है जिसमें एक विद्युत सुचालक और एक कुचालक के बीच के गुण होते हैं। इसका प्रमुख कार्य विद्युत प्रवाह को नियंत्रित करना होता है। ये सेमीकंडक्चर शुद्ध तत्वों से, आम तौर  सिलिकॉन से बनता है। इसमें सुचालक के गुणों में बदलाव लाने के लिए उसमें कुछ विशेष तरह की अशुद्धता मिलाई जाती है जिसे डोपिंग कहते हैं। डोपिंग से ही सेमीकंडक्टर के वांछनीय गुण विकसित हो पाते हैं। इसी पदार्थ का उपयोग कर एक छोटा सा विद्युत सर्किट बनाया जाता है जिसे चिप कहते हैं।

सेमीकंडक्टर का मतलब अर्धचालक होता है और इसका इस्तेमाल करंट को नियंत्रित करने में किया जाता है। सेमीकंडक्टर असल में सिलिकॉन से बनाए जाते हैं जो चिप फॉर्म में होते हैं। मौजूदा समय में जितनी भी कारे मार्केट में अवेलेबल हैं उन सभी में सेमीकंडक्टर का इस्तेमाल किया जाता है। इनका इस्तेमाल करंट को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। इनके बगैर मौजूदा कारों की कल्पना करना बेकार है क्योंकि ये ना हों तो कार के हाईटेक फीचर्स को इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। ऐसे में आपकी कार चुनिंदा फीचर्स के साथ ही अवेलेबल होगी। कारों को चलता फिरता कंप्यूटर बनाने में सेमीकंडक्टर की अहम भूमिका है।

Vehicle Semiconductor kya hai in Hindi

सेमीकंडक्टर चिप का कार्य क्या है? Work of Semiconductor Chip

चिप एक पोर्ट डिवाइस है, जिसका उपयोग डेटा को बचाने के लिए किया जाता है। सीधे शब्दों में कहें तो ऑटो इंडस्ट्री से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों तक चिप्स की कमी है। सेमीकंडक्टर चिप्स का उपयोग इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर स्टीयरिंग और ब्रेक को पावर देने के लिए किया जाता है। नई कारों के लिए यह चिप बेहद जरूरी है। यह कारों में इस्तेमाल होने वाली छोटी चिप होती है।

Semiconductor material in hindi

Semiconductor को आमतौर पर तीन वर्गों में वर्गीकृत किया जाता है: –

  • इन्सुलेटर : कम तापमान पर इंसुलेटर सेमीकंडक्टर की तरह व्यवहार करते हैं
  • सेमीकंडक्टर्स
  • कंडक्टर

जो सेमीकंडक्टर होते हैं वह सुपर कंडक्टर के तौर पर आचरण करते हैं इस बात को आप उदाहरण के तौर पर समझ सकते हैं – इंसुलेटर, जैसे कि फ्यूज़्ड क्वार्ट्ज और ग्लास में, बहुत कम कंडक्टिविटी होती है, 10−18 से 10−10 सीमेन प्रति सेंटीमीटर के क्रम पर; और कंडक्टर, जैसे एल्यूमीनियम, में उच्च कंडक्टिविटी है, आमतौर पर 104 से 106 सेंटीमीटर प्रति सेंटीमीटर।

Vehicle Semiconductor Chip In hindi

Semiconductor Properties in hindi

  • 0 Kelvin में सेमीकंडक्टर एक इन्सुलेटर की तरह काम करता है। तापमान बढ़ने पर, यह एक कंडक्टर के रूप में काम करता है।
  • सेमीकंडक्टर में असाधारण विद्युत गुणों के प्रयोग इसका energy ट्रांसफर, स्विच और एम्पलीफायरों के लिए सेमीकंडक्टर्स उपकरणों को बनाने के लिए डोपिंग द्वारा मॉडिफाइ किया जा सकता है।
  • बिजली के नुकसान को कम करता है
  • सेमीकंडक्टर्स आकार में छोटे वजन में कम होते हैं
  • Semiconductor की प्रतिरोधकता कंडक्टरों की तुलना में अधिक है, लेकिन इन्सुलेटर की तुलना में कम है।
  • सेमीकंडक्टर के अंदर तापमान में वृद्धि होने पर इसकी प्रतिरोधक क्षमता घट जाती है और इसके विपरीत तापमान कम होने पर सेमीकंडक्टर्स पदार्थों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाती है I

Vehicle के अंदर सेमीकंडक्टर काम कैसे करता है- How Semiconductor Work into Cars

सेमीकंडक्टर का इस्तेमाल गाड़ियों में किया जाता है और इसके बिना गाड़ी का निर्माण करना संभव नहीं है जब किसी भी गाड़ी में सेमीकंडक्टर लगाए आता है तो उसके द्वारा गाड़ी के सभी महत्वपूर्ण कार्य जैसे- power sharing ‘ Brake sensor ‘ entertainment system ‘ airbags parking camera जैसी चीजों को संचालित किया जाता है गाड़ी के अंदर हजार से अधिक सेमीकंडक्टर का इस्तेमाल किया जाता है आज की तारीख गिने-चुने कंपनी है जो सेमीकंडक्टर का निर्माण कर पाते हैंI

हाईटेक वाहनों में कई तरह के चिप्स का इस्तेमाल किया जाता है। चिप का उपयोग सुरक्षा कार्यों के लिए भी किया जाता है। एक तरह से सेमीकंडक्टर्स को इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स का “दिमाग” कहा जाता है। इतना ही नहीं कार कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस कर रही हैं। इलेक्ट्रिक कारें नियमित वाहनों की तुलना में अधिक चिप्स का उपयोग करती हैं। इसलिए चिप की आपूर्ति नहीं होने से इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण को भी झटका लग सकता है।

Semiconductor kaam kaise karta hai

यह समझने के लिए कि सेमीकंडक्टर्स कैसे काम करते हैं, चलिए सबसे पहले आपको इसके परमाणु रचना के बारे में जानकारी हासिल करना होगा सबसे पहले इसमें इलेक्ट्रॉनों को एक परमाणु में इकट्ठा किया जाता है। एक परमाणु में इलेक्ट्रॉनों को लेयर्स में इकट्ठा किया जाता है। इन लेयर्स को shells कहा जाता है।

इस शेल में वे इलेक्ट्रॉज्‍स होते हैं जो बगल के परमाणुओं के साथ बंधन बनाते हैं। इस तरह के बांड को covalent bonds कहा जाता है। अधिकांश कंडक्टरों में valence shell में सिर्फ एक इलेक्ट्रॉन होता है। दूसरी ओर, सेमीकंडक्टर्स, आमतौर पर उनके valence shell में चार इलेक्ट्रॉन होते हैं।

यदि सभी बगल के सभी परमाणु एक ही प्रकार के हैं, तो संभव है कि सभी वैलेंस इलेक्ट्रॉनों को अन्य परमाणुओं से वैलेंस इलेक्ट्रॉनों के साथ bond कर दिया जाता है जब ऐसा होता है, तो परमाणु क्रिस्टल नामक संरचना में इकट्ठा हो जाते हैं। सेमीकंडक्टर्स आमतौर पर सिलिकॉन क्रिस्टल के बने होते हैं

यहां, प्रत्येक सर्कल एक सिलिकॉन परमाणु का प्रतिनिधित्व करता है, और परमाणुओं के बीच की circle शेयर इलेक्ट्रॉनों का प्रतिनिधित्व करती हैं। प्रत्येक सिलिकॉन परमाणु में चार वैलेंस इलेक्ट्रॉनों में से प्रत्येक को एक पड़ोसी सिलिकॉन परमाणु के साथ शेयर किया जाता है। इस प्रकार, प्रत्येक सिलिकॉन परमाणु को चार अन्य सिलिकॉन परमाणुओं के साथ जोड़ा जाता तभी जाकर सेमीकंडक्टर कार्य करता है अब आपको समझ में आ गया होगा किससे भी कंडक्टर किस प्रकार किसी भी इलेक्ट्रॉनिक यंत्र में कार्य करता है I

क्या semiconductor के बिना कार बन सकती है? is Possible car without Semiconductor

आज की तारीख में दुनिया में जितनी भी car का निर्माण होता है उन सब में semiconductor का इस्तेमाल होता है इसलिए अगर सेमीकंडक्टर की कमी हो जाती है तो कोई भी कार बनाने वाली कंपनी आधुनिक और नए कार का निर्माण नहीं कर पाएगी इसलिए हम कह सकते हैं कि बिना सेमीकंडक्टर के कार्य का निर्माण करना असंभव है ।

दुनिया में सेमीकंडक्टर की कमी की हो रही है-

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि विगत कई वर्षों में दुनिया और भारत में कोरोना महामारी का प्रकोप चल रहा था ऐसे में अनेकों कंपनियां जो सेमीकंडक्टर बनाने का काम करती है उन्होंने अपना प्रोडक्शन रोक दिया था जिसके कारण दुनिया और भारत में भी सेमीकंडक्टर की कमी हो गई है और जिस कारण नए प्रकार के कार बनाने में कंपनियों को अधिक समय लगेगा और अगर आप भी नया car लेना चाहते हैं नई टेक्नोलॉजी का तो आपको इंतजार करना होगा क्योंकि दुनिया में सेमीकंडक्टर की कमी काफी तेजी के साथ चल रही है और ऐसा अनुमान है कि 2023 तक या कमी ऐसी ही रहेगी उसके बाद ही जाकर सेमीकंडक्टर की कमी को पूरा किया जा सकता है I

भारत कहां-कहां से cheap इंपोर्ट करता है – India Semiconductor import countries

भारत का सेमी कंडक्टर cheap आमतौर पर सबसे अधिक मलेशिया के द्वारा इंपोर्ट करता है लेकिन कुछ सालों में दुनिया के अंदर कोरोना महामारी प्रकोप चला था ऐसे में मलेशिया के अंदर सेमीकंडक्टर चिप का उत्पादन बाधित हुआ जिसके कारण से उतनी संख्या में इन cheap का उत्पादन नहीं हो पाया है जैसा होना चाहिए था

Cheap संकट के समाधान के लिए भारत सरकार क्या कर रही है-

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि भारत में ऐसे भी कंडक्टर का निर्माण नहीं कहता है और भारत पूरा सेमीकंडक्टर चाहिए बाहर से आयात करता है ऐसे में जब दुनिया में सेमीकंडक्टर की कमी हो गई है तो इसका सीधा असर भारत में भी पड़ेगा क्योंकि भारत में बड़ी-बड़ी कंपनियों कार निर्माण का कार्य करती है ऐसे में उन्हें काफी दिक्कत और परेशानी का सामना करना पड़ा है I

इसको देखते हुए सरकार ने इस समस्या के समाधान के लिए , भारत और ताइवान के अधिकारी से सेमीकंडक्टर बनाने वाले प्लांट के समझौते को आखिरी रूप देने में लगे हैं। इस डील के तहत 7.5 अरब डॉलर (करीब 55.36 हजार करोड़ रुपये) की लागत से भारत में सेमिकंडक्टर उत्पादन के लिए एक प्लांट लगाया जाएगा। इसमें 5G डिवाइस से लेकर इलेक्ट्रिक कार तक के कंपोनेंट शामिल होंगे क्योंकि दुनिया मे 80% सेमीकंडक्टर cheap दक्षिण कोरिया और ताइवान में बनाए जाते हैं इसलिए भारत सरकार ताइवान के साथ या समझौता कर रही है ताकि भारत में cheap संकट की समस्या को समाप्त किया जा सके I

सेमीकंडक्टर की किल्लत सिर्फ ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए ही नहीं बल्कि सरकार के लिए भी बड़ा सिरदर्द बनी हुई है। यही वजह है कि चिप बनाने वाली कंपनियों को प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार ने 76 हजार करोड़ रुपये की इंसेंटिव योजना तैयार की है। इस योजना को कैबिनेट की मंजूरी मिलना बाकी है।

भारत में सेमीकंडक्टर cheap कहां कहां बनाए जाते हैं – Indian Semiconductor Companies

आने वाले समय में भारत के कई राज्यों में सेमीकंडक्टर बनाने का कार्य शुरू किया जाएगा इसके लिए सरकार ने Incentive Scheme) को मंजूरी दी के तहत सरकार देश में भी ऐसे कंपनियों को प्रोत्साहन राशि और सब्सिडी देगी जो देश के अंदर ही सेमीकंडक्टर का निर्माण कर सके ताकि हमारा देश से इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सके I

List of Top 10 Semiconductor Manufacturing Companies in India

Semiconductor CompanyProductsLocation
Saankhya LabsSemiconductor SolutionsBengaluru
ASM TechnologiesSemiconductor EngineeringBengaluru
Broadcom IncSemiconductor and Infrastructure Software SolutionsBangalore
Chiplogic TechnologiesSemiconductor Design ServicesBangalore
CDILSemiconductor ManufacturerNew Delhi
MosChip Semiconductor TechnologiesFabless SemiconductorHyderabad
EinfochipsSemiconductor Design ServicesAhmadabad
Tata ElxsiAI, Machine learning, NLPBengaluru
Semi-Conductor LaboratoryR&D in Semiconductor TechnologyMohali
NXP SemiconductorsSemiconductor Startup IncubationBangalore
Indian Semiconductor Manufacturing Companies

बजट के अंदर सेमीकंडक्टर Chip को लेकर क्या घोषणा की गई – Budget for Semiconductor manufacture

बजट 2022 के अंतर्गत सरकार की तरफ से सेमीकंडक्टर को लेकर किसी प्रकार की कोई घोषणा नहीं की गई है क्योंकि इसके पहले यह सरकार की तरफ से इंसेंटिव स्कीम की मंजूरी कैबिनेट के द्वारा दे दी गई थी जिसके तहत उन सभी कंपनियों को सब्सिडी और प्रोत्साहन राशि दी जाएगी जो भारत में सेमीकंडक्टर का निर्माण कर सकें I

सवाल जवाब (FAQ)

क्या कोई भारतीय सेमीकंडक्टर कंपनियां हैं?

भारत में सबसे अच्छे चिप निर्माता Bharat Electronics Limited , CDIL, Applied Materials,TSMC India ,Micron Technology ,Solex Energy ,Massab Electronics,Semtronics,Samsung Semiconductor India,Broadcom हैं।

व्हीकल सेमीकंडक्टर के लिए भारत सर्कार क्या कर रही है ?

मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी मेक-इन-इंडिया चिप निर्माण 2-3 वर्षों में शुरू हो सकता है। नरेंद्र मोदी की सरकार चिप निर्माण उद्योग के लिए एक संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने पर काम कर रही है और 1 जनवरी, 2022 से प्रोत्साहन योजनाओं के तहत आवेदन लेना शुरू करेगी।

सेमीकंडक्टर क्या काम करता है?

सेमीकंडक्टर्स का उपयोग डायोड, ट्रांजिस्टर और एकीकृत सर्किट सहित विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक घटकों को बनाने के लिए किया जाता है। इन उपकरणों को उनके छोटे आकार, विश्वसनीयता, विद्युत दक्षता और कम लागत के कारण व्यापक अनुप्रयोग मिला है।

सेमीकंडक्टर कितने टाइप के होते हैं?

अर्धचालक कितने प्रकार के होते हैं
निज अर्धचालक – Intrinsic semiconducto.
बाह्य अर्धचालक – Extrinsic semiconductor.
बाह्य अर्धचालक के दो प्रकार हैं –
N – टाइप अर्धचालक
P – टाइप अर्धचालक

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको आज कल जो बहुत ज्यादा सुनने को मिल रहा है Vehicle Semiconductor kya hai , car semiconductor Chip kya hai ? Shortage of Semiconductor ? Vehicle Semiconductor chip import , सेमीकंडक्टर चिप क्यों व्हीकल निर्माण के लिए जरूरी है ? सेमीकंडक्टर कैसे काम करता है ? vehicle semiconductor किस किस material से बनता है ? आदि के बारे में पूरी जानकारी दी है । फिर भी आप अपने सवाल और सुझाव निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते है । धन्यावाद।

यह भी पढ़े :-

Recent Posts

क्रिकेट सट्टेबाजी में पैसे कैसे कमाएं – एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

क्रिकेट सट्टेबाजी एक प्रचलित मनोरंजन और पैसे कमाने का एक सुनहरा मौका हो सकता है,…

2 years ago

Mera Bill Mera Adhikar is Real or Fake ? जाने क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार लाटरी स्कीम

नमस्कार दोस्तों , अगर आप पैसे दे के लाटरी टिकट Buy करते थे तो यह…

2 years ago

Gmail Trick: कैसे पता करे के आपका Google ID कहां कहां पर Login है ? Gmail Account Login Activity

हेलो दोस्तों, आज कल सबके पास Gmail Account होना आम बात है । किसी किसी…

2 years ago

How to explain a Period to a Boy? छोटे बच्चे से लेकर जवान लड़को को पीरियड्स के बारे में कैसे बताए

अरे यह भी कोई बताने की बात है? वैसे भी लड़को को सब पता होता…

2 years ago

[5 Points] क्या मुझे iPhone खरीदना चाहिए ? Should i get a iPhone or not ?

हेलो दोस्तों, बहुत से लोग यही सोचते रहते है के उसने iPhone Buy कर लिया…

2 years ago