अंगहीन या विकलांग बच्चा in Pregnancy | Disablity Child Kab Hote Hai | Viklang Baccha Kyu Hota Hai
नमस्कार दोस्तों , Baccha Hona फिर Healthy Child Hona भगवन की बहुत बड़ी कृपा है । आपने पीछे देखा हिना हमारे Bacha Kasie Hota Hai में हमने आपको already बताया है के Gora Bacha kaise Hota Hai या फिर Twin Child Kab Hote Hai . उसी सीरीज को आगे बढ़ाते हम इसमें यह न्य आर्टिकल जोर रहे है । ताकि आपको Pregnancy me Hone wale Child के लिए क्या क्या सावधानिया या Pregnancy Diet Plan करनी है अच्छे से पता हो। Viklang Baccha Kyu Hota Hai आइए आगे जानते है डिटेल में ।
अपने देखा होगा के कुछ बचे जनम से ही अंगहीन पैदा होते है या फिर किसी Disablity के साथ पैदा होते है । जो के dusre normal Child Jaise नहीं होते है। जिसके लिए आप को अपने Pregnancy में क्या क्या बचाव करना या कैसे Baby Plan करना है के बारे में पुर पता होना चाहिए के ताकि आपके कोई Disable Child Born न हो । इस आर्टिकल में हम Disable Child Kab Paida Hota hai ? Healthy Child Kaise Paida Kare के बारे में डिटेल में जानेगे। Disable Baccha Kab , Kyu Hota Hai या इससे कैसे बचे की पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिक्ल को शुरू से अंत तक पढ़े।
किस को अंगहीन बच्चा बोला जाता है ? New Born Baby Disablity Types
वैसे तो आप जानते है के अंगहीन या Handicapted Baccha किसे कहते है । पर फिर भी हम आपके लिए यहां बता रहे है के ताकि अगर आपको किसी प्रकार की Child Disablity During Pregnancy नहीं पता है तो पता लग जाए ।
किसी अंग का कम या कटा हुआ हुआ , जैसे टाँग या बाजू का कम होना
किसी एक्स्ट्रा पार्ट का साथ होना , जैसे पूछ या एक्स्ट्रा ऊँगली अदि का होना
किस अंग का टेढ़ा होना , जैसे टेढ़ी टाँग या बाजू
आंख में कोई नुक्स होना , देखने में प्रॉब्लम होना कम दिखाई देना या आंखे खोलने में दिकत होना
कान में कोई नुक्स होना आवाज़ या आहट न सुने
नाक में कोई नुक्स होना या कटा हुआ होना
चेहरे पे कोई दाग या मुँह अदि का कोई पार्ट मिस होना
गर्दन का छोटा या जुड़े हुए होना
छाती या पेट में कोई बाहरी अलग दिखना जैसे एक्स्ट्रा अंग
प्राइवेट पार्ट में कुछ गलत होना या कम ज्यादा होना
Disabled Child Kad Paida Hota Hai ?
वैसे तो यही मेन Disablities है जो आप Bacche ke janam होने के बाद तुरंत पकड़ सकते है । बाकि कुछ problems है जो आपको At Baby Born Time नहीं पता लगती है । Bacche Ke grow करना बड़े होने पर पता लगती है , जैसे आँखों की रौशनी कम होना या सुनाई कम देना अदि ।
अंगहीन बच्चा आखिर होते क्यों है ? Viklang Baccha Kyu Hota Hai
जैसे के आपने जाना के किन बच्चो को विकलांग कहा जाता है। अब हम जानेगे Viklang Baccha Kyu Hota Hai इस section में जानेगे ।
गर्भवती महिला के शरीर में दर्द बना रहता है , जो के आम बात है। जिसके लिए वह दवाएं लेती है और कई बार पता चलता है कि ये दर्द निवारक दवाएं उसे काफी नुकसान पहुंचाती हैं, इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि इस दौरान किसी को भी कोई दवा नहीं खानी चाहिए। बिना डॉक्टर की सलाह के दवाइयां न लें।
इसके अलावा उसे यह भी बताएं कि बच्चे के गर्भ में आने के लगभग 3 महीने बाद गर्भवती महिला को किसी भी समय भारी सामान उठाने से बचना चाहिए। इतना ही नहीं आपको बता दें कि ऐसा करने से बच्चे पर गलत प्रभाव पड़ता है और हो सकता है कि इस दौरान बच्चे का कोई अंग कमजोर हो जाए।
ध्यान रखें कि गर्भावस्था के दौरान किसी भी समय यात्रा करने से बचना चाहिए क्योंकि शोर से बच्चे की सुनने की क्षमता प्रभावित होती है और इस दौरान बच्चे में बहरापन या हकलाने जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
लोगों को हमेशा गर्भवती महिला के प्रति दयालु होना चाहिए क्योंकि उसके सामने हिंसा करने से बच्चे के विकास में समस्या आती है और बच्चे में विकलांगता का खतरा बढ़ जाता है।
मानते है Pregnant Lady का कुछ न कुछ खट्टा मीठा अति आदि खाने के मन करता है पर Garabhwati Mehila को बज़ार को ऐसी वैसी चीज़े खाने से बचना चाइए । क्योके यह होने वाले बच्चे में विकलांगता पैदा कर सकता है।
ज्यादा शोर शराबे वाले Area में रहने या DJ Party अदि में Pregnant Lady आती जाती या रहती है तो होने वाला बच्चा बहरा पैदा हो सकता है।
अगर Pregnant lady को Pregnancy में कोई चोट या धक्का अति आदि लगी है तो होने वाला बच्चा अंगहीन पैदा हो सकता है ।
कोल्ड ड्रिंक्स और बाहर का जूस तो भूल ही जाएं. प्रेग्नेंसी में जूस पीना फायदेमंद होता है, लेकिन बाहर का जून पीने में कई खतरा भी है. बाहर का जूस बैक्टीरिया इंफेक्टेड हो सकता है. वहीं कोल्ड ड्रिंक्स में उच्च मात्रा में प्रिजर्वेटिव्स का इस्तेमाल होता है।
वायरल इंफेक्शन वाले लोगो दे दूर रहे क्योके यह आपके होने वाले बच्चे पर बुरा असर डाल सकता है।
प्रेग्नेंसी के 3 महीने पहले से प्रेग्नेंसी की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. तीन महीने पहले सभी जरूरी टेस्ट मसलन थायरॉयड, सिस्ट आदि का टेस्ट जरूरी है। इसके अलावा हर महिला को प्रेग्नेंसी के 3 महीने पहले से ही फॉलिक एसिड का सेवन शुरू कर देना चाहिए। ताकि बच्चे और मां में खून की कमी न हो और इसकी वजह से कोई कॉम्पिलिकेशन्स न आएं।
वजन नियंत्रित ना करना।
Pregnancy में शराब या तम्बाकू का सेवन करना।
भोजन की मात्रा बढ़ा देना।
नींद पूरी ना करना ।
अगर माँ या बाप में से कोई पहले से ही अंगहीन है तो हो ज्यादा चांस रहने है के होने वाला बच्चा विकलांग या अंगहीन पैदा हो सकता है।
अंगहीन बच्चा पैदा न हो उसके लिए क्या बचाव करे ? How to Prevent handicapped child in pregnancy in hindi
जैसे के अभी अपने ऊपर देखा के आखिर विकलांग बच्चे कब पैदा होते है । अगर आप ऊपर Disable Child During Pregnancy Reason जान लेते हो तो आप अपने Aane Wale Baccha को अच्छे से deliver कर सकती हो । पर फिर भी कुछ धयान रखने योग्य चीज़े है जिससे से आप Hone wale Child me Disablities होने से बचा सकती है ।
सबसे पहले आपको तनाव से मुकत रहना है ताकि आपके होने वाले बच्चे पर कोई असर न पढ़े ।
जितना हो सके धार्मिक कामो या खुश करने वाले कामो में आपने वकत बिताए।
किसी भी भारी भरकम काम करने से बचे क्योके इससे आपको और आपके बच्चे को आने वाले Pregnancy Delivery me Complications आ सकती है।
किसी भी प्रकार की ऐसी वैसी Exercise न करे , हाँ Pregnancy me Yoga and हलकी फुलकी एक्सरसाइज कर सकती है जो के आपके लिए फायदेमद होगी ।
Pregnant Lady को मॉर्निंग या जब टाइम मिले Meditation करना चाहिए इससे आपको अंतर् शांति महसूस होगी ।
ज्यादा दिन खड़े रहने या सोने में ना बिताए दोनों में बैलेंस बनाना आवश्यक है।
किसी छोटी या बड़ी बीमारी में दवा आपने Gynaecologist को पूछ कर ही ले ।
हाँ Pregnancy में लगने वाले Injection पुरे ले और अपने Regular Doctor की देख रेख में ले।
ज्यादा शोर में जाने से बच्चे क्योके इससे से होने वाला बच्चा बहरा पैदा हो सकता है ।
बाजार की चीज़े खाने पिने से बच्चे । कोल्ड ड्रिंक को बिलकुल मत लो । हाँ अगर आपका जूस पिने का मन है तो आप फ्रेश घर पर ही तैयार करके पिए ।
निष्कर्ष
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको अंगहीन बच्चा कब पैदा होता है ? Disable Child Kab Paida Hota Hai ? Pregnancy me किन किन बातो का ख्याल रखे के होने वाला बच्चा अच्छा पैदा हो ? New Born Baby Disablity Types ? How to recognize New Born Baby is Disabled or handicapted ? Viklang Baccha Kyu Hota Hai? इसके इलावा भी अगर आपका की अन्य सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सॉइल मीडिया पर फॉलो करे । धन्यवाद।