अगर आपने कभी मेसेजिंग सर्विस वॉट्सऐप की मदद से फोटो या विडियो भेजा है तो एक बात पर गौर भी किया होगा। वॉट्सऐप किसी भी फोटो या विडियो को भेजते वक्त उसका फाइल साइज कम कर देता है और फोटो-विडियो कंप्रेस करने से उनकी क्वॉलिटी पर भी असर पड़ता है।

Next

तो क्या करे ?

कई बार आपको फोटो या विडियो को ओरिजनल रेजॉल्यूशन में भेजने की जरूरत पड़ सकती है। अगर आप नहीं चाहते कि वॉट्सऐप से भेजने पर आपकी मीडिया फाइल की क्वॉलिटी पर कोई असर पड़े तो एक आसान ट्रिक की मदद ली जा सकती है। ऐसा करने के दो तरीके हैं।

STEP  1

वॉट्सऐप ओपन करें और उस कॉन्टैक्ट की चैट विंडो ओपन करें, जिसे आप फोटो या विडियो भेजना चाहते हैं।

STEP  2

चैट बॉक्स में दिख रहे पेपर क्लिप जैसे अटैचमेंट बटन पर टैप करें।

STEP  3

इसके बाद आपको गैलरी के बजाय 'Document' ऑप्शन सिलेक्ट करना है।

STEP  4

दिखने वाले डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट से वे फोटो और विडियो सिलेक्ट कर लीजिए, जिन्हें आप भेजना चाहते हैं।

STEP  5

अब send कर दीजिए और फोटो-विडियो डॉक्यूमेंट की तरह दिखेंगे, जिन्हें डाउनलोड करने पर ही ओपन किया जा सकेगा।

दूसरा तरीका यह भी है

कई फोटो और विडियो एकसाथ फुल रेजॉल्यूशन में भेजना चाहते हैं तो एक और तरीका है। आप zip फाइल बनाकर भी उसे वॉट्सऐप पर भेज सकते हैं। इसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करें

STEP  1

सबसे पहले स्मार्टफोन के फाइल एक्सप्लोर/फाइल मैनेजर ऐप में जाएं और फोटो या विडियो सिलेक्ट कर लें।

STEP  2

अब ऑप्शंस मेन्यू पर टैप करें और zip फाइल बनाने के लिए 'Archive' पर टैप करें।

Last Steps

- फाइल क्रिएट होने के बाद वॉट्सऐप ओपन करें और चैटबॉक्स ओपन करें। - पिछले मेथड की तरह अटैचमेंट आइकन पर क्लिक कर Document ऑप्शन सिलेक्ट करें। - लिस्ट से zip फाइल सिलेक्ट करें और send कर दें।