चैट जीपीटी जब से दुनिया में आया है तब से वह धमाल मचाये हुए है, वहीं यूजर्स की बढ़ती संख्या देख करके Open AI सब्सक्रिप्शन प्लान ले आया है। 

बता दें कि भारत में भी Chat GPT Plus के सब्सक्रिप्शन प्लान को लॉन्च कर दिया गया है।

Chat GPT Plus

यूजर्स की संख्या बढ़ती देख Open AI ने चैट जीपीटी में सब्सक्रिप्शन की घोषणा की थी, जहां सब्सक्रिप्शन लेने पर यूजर्स को इसके ज्यादा फीचर्स मिलते हैं। दूसरी ओर इस सब्सक्रिप्शन को Open AI द्वारा चैट जीपीटी प्लस नाम दिया गया है, जिसको अब भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है।

चैट जीपीटी प्लस फीचर्स

चैट जीपीटी प्लस में फास्ट रिस्पॉन्स स्पीड, नए फीचर्स का प्रायोरिटी एक्सेस आदि मिलेंगे।  इसके साथ ही हाई डिमांड होने पर यूजर्स एआई चैटबॉट का उपयोग भी बेहतरी से कर सकेंगे।

यह काम कर सकेगा चैट जीपीटी प्लस

चैट जीपीटी प्लस सब्सक्रिप्शन  के बारे में Open AI ने जानकारी देते हुये कहा है कि यह वकीलों के भाषण लिखने, कोडर की मदद, पत्रकारों के रिसर्च आदि में बेहतरी से मदद करेगा

अमेरिका में सफलता

बता दें कि इस सब्सक्रिप्शन प्लान को सबसे पहले अमेरिका में पेश किया गया था, जहां Open AI चैट द्वारा जीपीटी प्लस को द्वारा को इस वादे के साथ पेश किया था । वहीं अमेरिका में सफलता मिलने के बाद ही इसे अन्य देशों में उतारा जा रहा है।

CHAT GPT सब्सक्रिप्शन कीमत

बता दें कि भारतीय यूजर्स के लिए चैट जीपीटी प्लस की कीमत 20 डॉलर है यानी 1,600 रुपये है। दूसरी ओर सरकार विदेशी लेनदेन पर 3.60 डॉलर यानी लगभग 300 रुपये वसूलती है। ऐसे में आपको इसके लिए 23.60 डॉलर यानी 1,950 रुपए अदा करने होंगे।

Free Chat GPT

इसके साथ ही चैट जीपीटी का फ्री वर्जन भी उपलब्ध है, अगर आप सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं लेना चाहते हैं तो फ्री में आप चैट जीपीटी का उपयोग कर सकते हैं।