पिछले सप्ताह के अंतिम कारोबारी सत्र के दौरान सोने के रेट में 56,130 प्रति 10 ग्राम के मुकाबले लगभग 5.86 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय हाजिर बाजार में, सोने की कीमत 1,988.50 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर समाप्त हुई, जो पिछले सप्ताह के 1,867 डॉलर प्रति औंस के मुकाबले 6.48 प्रतिशत साप्ताहिक वृद्धि थी।