गोरा बच्चा कैसे पैदा होगा उसके लिए  Tips & Tricks

हमने आपके लिए सभी Gora Bacha paida krne ke Tips को एक जगह पर इकठा करने की कोशिश है । जिसमे में आपने कुछ सुने होंगे कुछ आपके लिए भी नए होंगे । तो Pregnancy me Gora Bacha Pane Ke lie आप भी Fair Skin Baby Tips use कर सकते हो। gora bacha kaise hoga आइए आगे Tips जानते है ।

फोलिक एसिड विटामिन

Folic Acid Hone wale Bache के मस्तिष्‍क की कोशिकाओं के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है।  अगर Pregnant Lady प्रेगनेंट होने से चार हफ्ते पहले और प्रेग्‍नेंसी के बाद आठ हफ्ते तक Folic Acid का इस्तेमाल करती है तो Hone wala Bacha में ऑटिज्‍म का खतरा अपने आप ही 40 पर्सेंट तक घट जाता है।

हरी पत्तेदार सब्जियां

हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, ब्रोकली अदि में ढेरो पोषक तत्व होते हैं, यह सभी पशक तत्व pregnant Ladies के लिए बहुत ही लाभकारी है। इन हरी पत्तेदार सब्जियों में फाइबर, कैल्शियम, फोलेट, विटामिन ए, विटामिन के और पोटेशियम होते जो गर्भ में भ्रूण के लिए लाभकारी है। इससे Hone wale Child Color भी प्रभावित होता है।

कच्चा नारियल खाएं

कच्चा नारियल जो गर्भवती महिला के गर्भाशय के तापमान को नियंत्रित करता है। इसलिए बच्चे की त्वचा का रंग हल्का रहता है। इसके अलावा अगर आप नारियल खाकर उसका पानी पीएंगे तो इससे आपको और भी फायदे होंगे।

केसर का दूध

अगर आप सुंदर बच्चा पैदा करने के लिए केसर वाला दूध पीते हैं तो आपको बता दें कि यह सिर्फ एक मिथक है। लोग सोचते हैं कि जो बच्चा केसर का दूध पीकर पैदा होता है और उसकी मां की त्वचा हल्की होती है। महिला के गर्भवती होते ही मोहल्ले की महिलाएं उसे नियमित रूप से केसर वाला दूध पीने की सलाह देने लगती हैं।

बादाम से दूध

ऐसा माना जाता है कि अगर गर्भवती महिला हर रात 4-5 बादाम भिगोकर सुबह खा ले तो एक सुंदर बच्चे का जन्म होता है। इस बादाम को अगर दूध के साथ खाया जाए तो परिणाम बेहतर होगा। बादाम से महिलाओं और बच्चों दोनों को प्रोटीन, विटामिन और कैल्शियम मिलता है।

घी खाने से गोरा बचा होता

यदि गर्भवती महिला घी खाए तो इससे शिशु का रंग साफ करने में भी मदद मिलती है। इतना ही नहीं घी Pregnancy Me Child Delivery के लिए भी मांसपेशियों और हड्डियों को मजबूत करता है और आपकी बॉडी को प्रसव पीड़ा के लिए तैयार करता है। gora bacha kaise hoga तो आप घी का खूब उपयोग करे।

गोरा बच्चा कैसे पैदा होगा ? गोरा बच्चा पाने के लिए क्या खाए या किस चीज़ से बच्चे?  पूरी डिटेल के लिए निचे दिए आर्टिकल लिंक पर क्लिक कर सकते हो ।

------------