Whatsapp समय-समय पर नए फीचर्स जोड़ता रहता है। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप पर अब एक और फीचर जुड़ गया है।

Next

छिपाने वाला फीचर

प्राइवेसी से जुड़े इस लेटेस्ट फीचर की मदद से आप अपने WhatsApp Online Status को छिपा सकते हैं।

खासियत

इसकी वजह से कोई ये नहीं जान सकेगा कि आप कब ऑनलाइन थे और कब नहीं।

कैसे करें यूज?

कुछ स्टेप फॉलो करने के आप भी ये सेटिंग ऑन कर सकते हैं। आइए जानते हैं ये फीचर्स को आप कैसे यूज कर सकते हैं।

STEP  1

सबसे पहले आपको WhatsApp सेटिंग पर जाना होगा। इसके बाद आपको Privacy पर क्लिक करना होगा।

STEP  2

इसके बाद Last Seen and Online का ऑप्शन मिलेगा। फिर दो विकल्प होंगे लास्ट सीन और दूसरा ऑनलाइन स्टेटस से जुड़ा।

STEP  3

Online Status में दो ऑप्शन मिलेंगे। एक Everyone का यानी हर कोई देख सकता है कि आप ऑनलाइन हैं या नहीं।

STEP  4

लास्ट सीन में आपको चार ऑप्शन मिलते हैं इन्हीं में से ऑप्शन है Nobody का।

STEP  5

अगर आप चाहते हैं कि किसी को भी आपके ऑनलाइन आने की जानकारी नहीं मिले, तो यहां पर आपको Nobody को सलेक्ट करना होगा।

STEP  6

इसके बाद आपको ऑनलाइन स्टेटस के लिए लास्ट सीन वाली सेटिंग को मार्क करना होगा। ऐसे आप स्टेटस हाइड कर सकते हैं।

इस तरह की और वेब स्टोरीज के लिए क्लिक करें