हेलो दोस्तों, जब आप इंसुरेंस प्लान लेते हैं तो उसमें आपको Accidental Benefit नाम का एक Technical keyword दिखाई पड़ता है जिसका मतलब होता है, कि अगर आप की Accidental Death और आकस्मिक तरीके से हो जाती है तो ऐसे में Insurance Company की तरफ से उसके परिवार वालों को बीमा की राशि दी जाती है I अगर आपको मालूम नहीं है ओके Accidental Benefit meaning in Hindi क्या होता है तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि पोस्ट को आखिर तक पढ़े-
Accidental Death Benefit शब्द एक Accidental Death बीमा पॉलिसी के लाभार्थी के कारण भुगतान को रेफर करता है, जो अक्सर जीवन बीमा पॉलिसी से जुड़ा एक खंड या Rider होता है। Accidental Death Benefit का बीमा करने वाले परिवार वालों को तभी दिया जाएगा जब बीमा करने वाले व्यक्ति की मृत्यु पर तिथि कारणों से हुई है।
पॉलिसी के जारीकर्ता के आधार पर, प्रारंभिक दुर्घटना होने के बाद एक Accidental Benefit एक वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है, बशर्ते दुर्घटना के कारण बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो गई हो।
[Maturity Benefit] What is Maturity Benefit meaning in Hindi
एक्सीडेंटल डेथ का मतलब होता है कि ऐसे ही मृत्यु जो आकस्मिक और अचानक से घटित हो जाती हम लोग Accidental Death कहते हैं I इसमें लिखित प्रकार के चीजों को सम्मिलित किया गया है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं
एक काल्पनिक उदाहरण के रूप में, मान लें कि Rahul के पास 5,00,000 की Life Insurance Policy है जिसमें 1 Lack का Accidental Death Benefit Rider है। यदि क्रिस की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से होती है – एक प्राकृतिक कारण – तो बीमा कंपनी उनके लाभार्थी को 500,000 का भुगतान करेगी। यदि वे एक कार दुर्घटना के परिणामस्वरूप मर जाते हैं, तो उनके लाभार्थी को 500,000 का जीवन बीमा लाभ और 1.5 lack के कुल भुगतान के लिए 1 lacks का आकस्मिक मृत्यु लाभ प्राप्त होगा।
जैसा कि आप लोग जानते हैं कि हमारे जीवन का कोई भी भरोसा नहीं है कि हमारे साथ कब कोई घटना घटित हो जाए। ऐसे में अगर आप नहीं रहेंगे तो आपके परिवार वालों का क्या होगा, इसलिए प्रत्येक इंसुरेंस करने वाले व्यक्ति को एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। ताकि अगर आप नहीं रहे और आप की मृत्यु एक्सीडेंट या किसी पर टिकी कारण से हो जाती है तो आपके जाने के बाद परिवार वालों को बीमा कंपनी की तरफ से भारी-भरकम पैसे मिल सके। जिससे उन्हें अपना जीवन यापन करने में आर्थिक परेशानी और तंगी का सामना ना करना पड़े।
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Accidental Benefit kya hai ? Accidental Benefit meaning in hindi me क्या है ? Accidental Benefit Plan ke faide क्या क्या है ? Exmple of Accidental Benefit अदि के बारे में डिटेल में जानकारी मिला होगा। अगर आपका कोई अन्य सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे। धन्यवाद।