क्या है इस पोस्ट में ?
हेलो दोस्तों, अगर आप अगर कोई भी Insurance Policy Buy करते हैं तो आप लोगों ने देखा होगा कि वहां पर Premium नाम का एक Technical Word आपको दिखाई पड़ेगा। Insurance Premium means होता है कि महीने में आपने जो Bima Policy ली है उसमें money invest करना उसे हम लोग Insurance Premium कहते हैं बीमा के अनुसार Insurance Premium amount भी अलग-अलग हो सकती है। अगर आप नहीं जानते हैं कि Insurance Premium meaning in Hindi क्या होता है तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि आर्टिकल को आखिर तक पढ़े आइए जाने-
Insurance Premium meaning in Hindi
Premium Defination होता है कि आपने जो बीमा लिया है उसका महीने का किस्त भुगतान करना होता है। Premium का भुगतान महीने या साल में भी एक बार कर सकते हैं या निर्भर करता है कि आपने किस प्रकार का Insurance Policy खरीदा है। उसके अनुसार ही आपको Insurance premium यहां पर देने पड़ेंगे सबसे महत्वपूर्ण बात की अगर आप अपने बीमा राशि का प्रीमियम समय अवधि के अनुसार महीने में चुकाने में असमर्थ हैं या उसके बाद भी आपको बीमा कंपनी ने जो Grace Period दिया है। बीमा की राशि को जमा करने का उस अवधि में भी अगर आप भुगतान नहीं कर पाते हैं तो आपका Policy Terminate कर दिया जाएगा I
Cyber insurance in India | Cyber insurance UPSC | Cyber Insurance kya hai
Insurance Premium calculate कैसे किया जाता है
- महीने में आपको कितना Premium देना होगा इसका निर्धारण कंपनी खुद करती है, इस प्रकार की प्रक्रिया को करने से पहले कंपनी आपसे कुछ पर्सनल जानकारी जैसे नाम उम्र आप की बुरी आदत घर में किसी को बीमारी तो नहीं है, और अगर बीमारी थी तो उसकी मृत्यु कैसे हुई ऐसे तमाम चीजों आप से पूछी जाएगी और उसका आपको सही तरीके से जवाब देना होगा।
- Premium महीने में आपको कितना भुगतान करना होगा इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार का Insurance Coverage प्राप्त करना चाहते हैं जैसे बुनियादी स्वास्थ्य संबंधित इत्यादि।
- आपने कितने रुपए का बीमा यहां पर लिया है उसके अनुसार ही आपको यहां पर Insurance Premium देना पड़ेगा।
Money Back Plan बीमा के साथ इन्वेस्टमेंट भी | Money Back Insurance In Hindi
Insurance Premium Types
- Lump sums ( टोटल प्रीमियम जमा करना)
- Monthly
- Quarterly
- Semi Quarterly
- Annually
निष्कर्ष
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Insurance Premium kya hota hai ? Insurance Premium Types क्या क्या है ? sbi term insurance premium calculator ke साथ साथ Insurance Premium meaning in Hindi में पूरा बताया है । अगर आपका कोई अन्य सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के किए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे। धन्यावाद।
यह भी पढ़े :-
- [Life Assured] What is Life Assured meaning in hindi | Life Assured Kya Hota hai
- [Nominee] What is Nominee meaning in Hindi | Nominee kya Hota hai
- [Death Benefit] What is Death Benefit meaning in Hindi? Death Benefit kya hota hai
- [Rider] What is Rider meaning in Insurance in Hindi | Riders kya hai
- [Claim Process] Insurance Claim Process kya hai? Insurance Claim Process in Hindi
- [Exclusions] What is Insurance Exclusions Meaning in Hindi? Exclusions kya hai

Insurance Gyan जी काफी समय से Insurance Industry में काम क्र रहे है। जिसके चलते वह Insurance , Life Insurance अदि के बारे में अच्छी जानकारी रखते है। पार्ट टाइम में Knowledge शेयर करने के लिए Insurance Blogs भी लिखते ह। इस लिए यह पर वह Insurance Technical Information से लेकर insurance के बारे में पूरी जानकारी देते रहते है।