क्या है इस पोस्ट में ?
हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की Intraday Trading kya hota hai और Intraday Trading meaning in Hindi क्या होता है । ये तो आपको पता ही होगा की आज के समय लोगो के पास धेर्य नाम की कमी है । जिस कारन लोग आज के समय अपने Paise se Profit कमाने के लिए लम्बे समय तक धेर्य नही रख सकते है । जिसके चलते लोग investing की बजाये Trading को चुनना पसंद करते है । जिसमे Intraday Trading best option है Share Market se paisa कमाने के लिए।
ऐसे में यदि आप भी Intraday Trading करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता की Intraday Trading kya hai और Intraday Trading kaise kare in Hindi में जानना चाहते है, तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे । जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की what is Intraday Trading meaning in Hindi और Intraday Trading Profit कैसे कमाया जाता है ।
Intraday Trading kya hai ?
जब बात Trading की माध्यम से जल्दी Share Sell कर उससे Profit कमाने की बात आती है, तो ऐसे में सभी जुबान पर Intraday Trading का ही नाम आता है । जिसमे सभी Traders का मुख्य एक ही लक्ष्य होता है की वो किसी भी Company के शेयर कम दाम में खरीद कर उसके साथ अपना Intraday Trade Profit book करे । इस प्रकार की प्रक्रिया को ही हम Intraday Trading के नाम से जानते है ।
यदि हम इसको आसान भाषा में समझे तो Intraday Trading में आपको शेयर को कम दाम में खरीद कर उसको Same Day प्रॉफिट के साथ बेचना होता है जिसमे हम Intraday Trading के नाम से जानते है ।
Stock Hold kya Hota hai | Stock Hold meaning in Hindi | Stock Holding Hindi me
what is Intraday Trading meaning in Hindi
Intraday Trading का मतलब शेयर को अपने प्रॉफिट के साथ उसी दिन बेचना होता है जिस दिन आपने Intraday Trading के लिए शेयर ख़रीदे थे । Intraday Trading के नाम से जाना जाता है ।
IPO kya hai | What is IPO in Share Market in Hindi | Share IPO Means
Intraday Trading Kaise Kre
यदि आप Intraday Trading करना चाहते हो लेकिन आपको नही पता है की Intraday Trading kaise kre, तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को Intraday Trading step by step follow कर सकते हो । जिसकी मदद से आप आसानी से Intraday Trading kaise krte hai इसके बारे में step by step बारीकी से जान सको ।
- सबसे पहले आपको आपको Trading करने के लिए किसी Broker की मदद से अपना Trading और Demat Account खुलवा सकते है, चाहे तो आप इसके लिए Upstox and 5 paisa app का भी उपयोग कर सकते हो ।
- इसके बाद आपको app में अपने id की मदद से login हो जाना है और उसके बाद आपको अपनी पसदं के Stock का चयन करना है और उसके बाद आपको कौन सी Trading करना है उसको चुनना है और उसके बाद आप Share buy कर सकते है ।
- इसके बाद आप अपने शेयर के भाव का बढ़ने का इंतज़ार करे और उसको मुनाफे के साथ ज्यादा दाम में अपने सभी शेयर को बेच कर मुनाफा कमा सकते है ।
- Olymp Trade क्या है हिंदी में ? Olymp Trade Email Address , Support Connect
- How to Delete Olymp Trade Account in Hindi | Olymp Trade Account delete kaise kare?
- [Derivative Trading] What is Derivative Trading Meaning in Hindi
- [Commodity Trading] What is Commodity Trading Meaning in Hindi | Commodity Trade Market, Time | Equity vs Commodity Trading
Intraday Trading related FAQ
Stock की खरीद के same day ही प्रॉफिट कमाने के लिए बेचने को ही intraday Tradaing कहते है ।
9:00 a.m. to 2:00 p.m
एनएसई और बीएसई शेयर बाजार का समय सुबह 9.15 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक है। इसके अलावा, सुबह 9 बजे से 9.15 बजे तक एक Pre-opening session और अपराह्न 3.30 बजे के बाद एक post-closing session है जो शाम 4.00 बजे तक चलता है।
कई विशेषज्ञों का सुझाव है कि इंट्राडे ट्रेडिंग करने का सही समय सुबह 10.15 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक है। सुबह की अस्थिरता आमतौर पर सुबह 10.00 से 10.15 बजे तक कम हो जाती है, जिससे यह इंट्राडे ट्रेड करने का सही समय बन जाता है।
Best Intraday Trading Books In Hindi
Intraday Trading Learning Books | Buy Link |
How to Make Money in Intraday Trading | Buy Now |
Intraday Trading Secrets of Profit | Buy Now |
How to Day Trade for a Living / A Beginner’s Guide to … Management, Discipline and Trading Psychology | Buy Now |
निष्कर्ष
मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Intraday Trading kya hai और Intraday Trading Profit Book kaise करे अच्छे से समझ आया होगा । यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है । हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए और इसी प्रकार की Share Market related jankari के लिए हमे Social media पर फॉलो करे। धन्यावाद।
यह भी पढ़े :-

Syan Gyan काफी समय से Money Investment , Money Management , Finacial , Share market , Mutual Fund रिलेटेड जानकारी के लिए बुक्स स्टडी कर रहे है और Finance related आर्टिकल लिख रहे है। यह हमारा मकसद आसान भाषा में Share market , Finace रेलतद जानकारी देना है। धन्यावाद।
Apne Intraday Trading Ke Bare Me Kafi Acchi Jankari Di Hai, Aapke Is Article Se Mujhe Kafi Knowledge Mila Hai. Mai Aasha Krta Hu Ki Is Article Se Logo Ko Kafi Jankari Prapt Hogi…(Thank You So Much)