हेलो दोस्तों, जब भी कोई किसी Bima Company से Insurance Buy करता है तो उनको Agreement Form या बीमा फॉर्म में सिग्नेचर करना होता है । उसके बाद ही आपको Insurance खरीदना चाहिए ऐसे में जब आप Insurance खरीदने के समय जो Insurance Application Form आपको कंपनी की तरफ से दिया जाता है उसमें आपको life assured नाम का Technical Keyword दिखाई पड़ेगा अब आपके मन मे सवाल आएगा कि life assured kya hota hai? Insurance me Life Assured meaning in hindi क्या है ? अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि पोस्ट को आखिर तक पढ़े-
Life Assured Definition : Life assured या बीमित व्यक्ति वह व्यक्ति है जिसका जीवन Insurance Policy कॉन्ट्रैक्ट में शामिल है।
Life Assured Description: आकस्मिकता की स्थिति में, बीमित व्यक्ति राशि का दावा कर सकता है या बीमित व्यक्ति की मृत्यु की स्थिति में, नामांकित व्यक्ति को बीमा राशि प्राप्त होगी।
Life assured Hindi meaning होता है बीमित व्यक्ति होता है। अगर आप Life Insurance Plan Buy करते हैं तो उसके अंदर आपको life assured का टेक्निकल वर्ड दिखाई पता है। Life assured in Insurance वह है जिसके लिए असामयिक मृत्यु के जोखिम को कवर करने के लिए जीवन बीमा योजना खरीदी जाती है। मुख्य रूप से, परिवार का कमाने वाला बीमित व्यक्ति होता है।
बीमित व्यक्ति Policyholder हो भी सकता है और नहीं भी। उदाहरण के लिए, एक पति अपनी पत्नी के लिए एक जीवन बीमा योजना खरीदता है। चूंकि पत्नी एक गृहिणी है, पति प्रीमियम का भुगतान करता है, इस प्रकार पति पॉलिसीधारक है, और पत्नी life assured है। इसकी प्रकार अगर कोई बच्चा छोटा है यानि के 18 वर्ष से काम है और माता या पिता ने कोई Child Plan लिया है तो वह बैक्सः जिसके नाम पे यह लिया है Life Assured है उस Policy का।
Life Assured Exmple in Hindi
जब आप कोई Insurance Plan खरीदेंगे तो उसमें आपको कंपनी के द्वारा life assured की सुविधा दी जाएगी। जिसके तहत आपके जीवन को सुरक्षित किया जाएगा और ऐसे में अगर आप की मृत्यु हो जाती है तो बीमा की राशि का पूरा पैसा आपके Nominee को मिलेगा जिसे आपने अपने Life insurance Plan में Nominee बनाया है किस प्रकार हम कह सकते हैं कि life assured के द्वारा आप अपने जीवन को काफी सुरक्षित कर सकते हैं।
[Nominee] What is Nominee meaning in Hindi | Nominee kya Hota hai
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Life Assured Person kya hota hai ? Life Assured Maning in hindi in Insurance ? के बारे में डिटेल में पता लगा होगा । इसके इलावा अगर आपका कोई अन्य सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे। धन्यावाद।