क्या है इस पोस्ट में ?
हेलो दोस्तों, अगर आप ही प्रकार का बीमा लेते हैं तो आप लोगों ने देखा होगा कि प्रत्येक बीमा का एक निश्चित अवधि का होता है। जिसके बाद ही आपको Insurance Amount कंपनी की तरफ से दी जाती है। जब आप कोई भी Insurance policy खरीदेंगे तो वहां पर आपको Policy Tenure नाम का Technical Word दिखाई पड़ेगा जिसके बारे में आपको जानकारी होना आवश्यक है। अगर आप नहीं जानते हैं की Policy Tenure kya hota hai है बीमा के क्षेत्र में Policy Tenure meaning in Hindi क्या है मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि पोस्ट को आखिर तक पढ़े-
Policy Tenure meaning in Hindi
Policy tenure वह अवधि है जिसके लिए पॉलिसी जीवन Insurance Coverage प्रदान करती है। जीवन बीमा योजना के प्रकार और उसके नियमों और शर्तों के आधार पर पॉलिसी की अवधि 1 वर्ष से लेकर 100 वर्ष या पूरे जीवन तक की कोई भी अवधि हो सकती है । कई बार इसे Policy Term या पॉलिसी अवधि भी कहा जाता है।
पॉलिसी अवधि तय करती है कि कंपनी कितने समय तक जोखिम कवरेज प्रदान कर रही है। हालांकि जीवन बीमा में कंपनी के द्वारा आपको जीवन भर जोखिम कवरेज प्रदान किया जाएगा जब तक आप जीवित रहेंगे।
इन्शुरन्स के साथ सेविंग का लाभ | Retirement Plan Insurance Kya Hai
अधिक Policy Tenure Policy Benefits क्या है ?
अगर आप कोई भी बीमा खरीद रहे हैं तो आपको सबसे पहले ध्यान रखना होगा कि इस Policy Tenure क्या है यानी कितने समय के बाद आपको यहां पर पैसे Return प्राप्त होंगे। अधिक अगर अवधि वाले बीमा का चयन करते हैं तो इसका फायदा आपको Long term भविष्य में होगा। इस प्रकार के बीमा के समय अवधि अधिकतम 100 वर्ष और कई तो जीवन भर होती है। इसका सबसे अच्छा Policy Tenure Exmple है Life Insurance Plan जिसमें व्यक्ति के पूरे जीवन को बीमा कंपनियों के द्वारा सुरक्षित किया जाता है और बीमा अवधि के दौरान अगर व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो बीमा कंपनी मरने वाले व्यक्ति के परिजन को अच्छा खासा Death Benefit पैसा बीमा कंपनी के द्वारा दिया जाता है।
निष्कर्ष
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Policy Tenure means kya है ? Policy Tenure Time kya hota hai ? Policy Tenure Benefits क्या क्या है ? इसके साथ आपको शार्ट में Policy Tenure meaning in Hindi में बताया है। सीके इलावा अगर आपका कोई अन्य सवाल या सुझाव है तो आप निचे कमेंट कर सकते है। हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे। धन्यावाद।
यह भी पढ़े :-
- [Life Assured] What is Life Assured meaning in hindi | Life Assured Kya Hota hai
- [Nominee] What is Nominee meaning in Hindi | Nominee kya Hota hai
- [Death Benefit] What is Death Benefit meaning in Hindi? Death Benefit kya hota hai
- [Rider] What is Rider meaning in Insurance in Hindi | Riders kya hai
- [Claim Process] Insurance Claim Process kya hai? Insurance Claim Process in Hindi
- [Exclusions] What is Insurance Exclusions Meaning in Hindi? Exclusions kya hai

Insurance Gyan जी काफी समय से Insurance Industry में काम क्र रहे है। जिसके चलते वह Insurance , Life Insurance अदि के बारे में अच्छी जानकारी रखते है। पार्ट टाइम में Knowledge शेयर करने के लिए Insurance Blogs भी लिखते ह। इस लिए यह पर वह Insurance Technical Information से लेकर insurance के बारे में पूरी जानकारी देते रहते है।