Insurance Gyan

[Premium Payment Term] What is Premium Payment Term meaning in Hindi

Premium Payment Term meaning in Hindi :- हेलो दोस्तों, अगर आपने कोई भी Insurance Policy खरीदा है तो आपको मालूम होगा कि प्रत्येक बीमा का एक Regular Premium देना होता है जिसका भुगतान आपको Insurance Company के द्वारा प्रदान किए गए प्रीमियम अनुसार करना पड़ता है। Premium Payment का तरीका भी काफी अलग-अलग बीमा के अनुसार होता है आप जब भी कोई भी Insurance Policy लेंगे तो वहां पर आपको Premium Payment Term नाम का Technical Keyword दिखाई पड़ेगा, क्या आप Premium Payment Term means जानते हैं अगर नहीं तो कोई बात नहीं है मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि आर्टिकल को आखिर तक पढ़ेंगे आइए जाने।

Premium Payment Term meaning in Hindi

जब आप कोई Insurance policy लेते है तो उसके लिए आपको इसके लिए Paise देने पड़ते है । Insurance premium के लिए आप regular या Lump sum Premium के रूप में पैसे देते है । इसी को ही Premium Payment Term कहते है के अपने कब और कैसे कैसे Insurance Premium देने के लिए सेलेक्ट किया है।

क्या है दुर्घटना होने पर वर्कर को मिलने वाला मुआवजा | Workmen compensation insurance in Hindi

Premium Payment Term Types in Hindi

Premium payment term का मतलब होता है कि प्रीमियम भुगतान करने का तरीका  Premium Payment Term Types 3 प्रकार के होते हैं  उन दोनों तरीकों के बारे में हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे:-

Regular Premium Payment

अगर आप पॉलिसी अवधि के दौरान नियमित रूप से Premium का भुगतान कर सकते हैं – मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक या वार्षिक। इनमें से किसी एक का चयन आप अपनी सुविधा के मुताबिक कर सकते हैं।

Limited premium payment

आप Limited Time के लिए premium का भुगतान करना चुन सकते हैं। इस विकल्प में, आप पॉलिसी अवधि के अंत तक भुगतान नहीं करते हैं, बल्कि एक निश्चित पूर्व-निर्धारित वर्षों के लिए भुगतान करते हैं। उदाहरण के लिए, 10 साल, 15 साल, 20 साल इत्यादि।

Single premium payment

आप योजना की पूरी अवधि के लिए एकमुश्त प्रीमियम का भुगतान एक बार में करना भी चुन सकते हैं। इसमें आप पूरा प्रीमियम एक साथ पेमेंट करेंगे। इसको हम Lump Sum Premium Payment के नाम से भी जानते है।

इंश्योरेंस और म्यूचुअल फंड में अंतर | Insurance and Mutual Fund differences kya hai

Premium Payment Term Importance

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि अगर आप एक नौकरी करते हैं तो आपके सैलरी की एक निश्चित तारीख होती है। इसलिए अगर आपने बीमा ले रखा है तो उसका Premium का जो चुकाने का डेट हो वह आपके सैलरी के डेट के एक-दो दिन बाद अगर रहता है तो आपको Pemium pay करने में आसानी होगी। इसलिए बीमा कंपनियों अपने कस्टमर को premium payment term की सुविधा देती है ताकि उन्हें अपना प्रीमियम चुकाने में आसानी हो। इसलिए अगर आप कहीं से बीमा ले रहे हैं तो आपको सबसे पहले premium payment term के बारे में आपको जानकारी हासिल करनी चाहिए, ताकि आप अपनी सुविधा के मुताबिक प्रीमियम भुगतान करने का ऑप्शन चयनित कर सके।

What is the difference between premium term and policy term?

प्रीमियम भुगतान अवधि कुल अवधि (वर्षों या महीनों की संख्या) है जिसके लिए एक पॉलिसीधारक को एक जीवन पॉलिसी के लिए प्रीमियम का भुगतान करना होता है। पॉलिसी अवधि वह अवधि है जिसके भीतर पॉलिसी सक्रिय रहती है और सुरक्षा/लाभ प्रदान करती है।

Premium Payment Term related FAQ

क्या हर बार वही Insurance Premium देना होता है ?

प्रीमियम आपके द्वारा चुनी गई योजना के लिए आपकी बीमा कंपनी द्वारा ली जाने वाली राशि है। यह आमतौर पर मासिक आधार पर भुगतान किया जाता है, लेकिन इसे कई तरीकों से बिल किया जा सकता है। अपने कवरेज को सक्रिय रखने के लिए आपको अपने प्रीमियम का भुगतान करना होगा, भले ही आप इसका उपयोग करें या नहीं।

प्रीमियम भुगतान मोड का एक उदाहरण क्या है?

यह वह आवृत्ति है जिसमें एक पॉलिसीधारक प्रीमियम का भुगतान करने का चुनाव करता है। फ़्रीक्वेंसी विकल्प आमतौर पर ऑटो बीमा पॉलिसियों पर वार्षिक, अर्ध-वार्षिक, त्रैमासिक और मासिक होते हैं। मासिक विकल्प अर्ध-वार्षिक प्रीमियम से थोड़ा अधिक हो सकता है क्योंकि अतिरिक्त खर्च किए जाते हैं।

निष्कर्ष

हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Premium Payment Term meaning in hindi क्या है ? Premium Payment Term Types एंड Premium Payment term importance के बारे में बताय है । अगर आपका कोई अन्य सवाल या सुझाव है तो अप्प निचे कमेंट कर सकते है । हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे । धन्यावाद।

यह भी पढ़े :-