हेलो दोस्तों, अगर आप Insurance Policy Buy करते हैं तो वहां पर आपको Free-look Period नाम का टेक्निकल शब्द आपको दिखाई पड़ेगा। अब आपके मन मे सवाल आएगा कि आखिर में Free Look Period in Insurance meaning क्या होता है? Free Look Period means बीमा के क्षेत्र में क्या होता है अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि आर्टिकल को आखिर तक पढ़े जाने-
Free-look Period defination in hindi होता है कि अगर आपने कोई Insurance policy खरीदी है और आपको बीमा के शर्तें अन्य में पसंद नहीं आ रही है, तो आप Bima Policy को वापस कर सकते हैं उसे ही हम Free-look Period कहते हैं। बीमा कंपनी मेडिकल जांच, स्टांप ड्यूटी शुल्क और अन्य शुल्क पर होने वाले खर्च को काटकर शेष प्रीमियम वापस कर देगी।।RDA निर्दिष्ट करता है कि यदि कोई व्यक्ति Policy Company को वापस करता है तो कंपनी को उसके पैसे 15 से 30 दिनों के अंदर देने होंगे।
क्या है दुर्घटना होने पर वर्कर को मिलने वाला मुआवजा | Workmen compensation insurance in Hindi
पॉलिसीधारक बीमा कंपनी को उसकी Free-look Period की दिशा में काम करने के लिए देख सकते हैं इसके बाद आपको आपने जिस कंपनी का बीमा लिया है उसका ऑफिशल वेबसाइट से Free-look Period का आवेदन पत्र आपको डाउनलोड करना होगा। उसके बाद आपको इसमें पॉलिसीधारक को पॉलिसी के दस्तावेज मिलने की तिथि, एजेंट की जानकारी और रद्द करने या बदलने के कारण के बारे में जानकारी देनी होती है। इसके अलावा पॉलिसी तभी डॉक्यूमेंट जिसका इस्तेमाल आपने Policy Buy करते समय किया था इसके अलावा आपको प्रीमियम की राशि जो आपने यहां पर कंपनी को दिया है और एक कैंसिल चेक और दूसरे प्रकार के डॉक्यूमेंट यहां पर देने होंगे तभी जाकर आप फ्री लुक पीरियड के द्वारा अपनी पॉलिसी आफ कंपनी को वापस कर पाएंगे।
mpro Max Life Insurance Plans | Max Life insurance Review| @mpro.max life insurance.co.n
Insurance policy cancel करने के स्थिति में भुगतान किया गया पूरा प्रीमियम वापस नहीं होता है। यहां तक कि यदि आप Free Lock Periord के भीतर भी पॉलिसी लौटाते हैं। तो भी बीमा कंपनी चिकित्सा परीक्षण और स्टांप ड्यूटी पर हुए खर्च को घटाने के बाद ही भुगतान राशि आपको प्रदान करेगी।
क्या जीवन बीमा और टर्म इंश्योरेंस के बीच अंतर है | जाने Term Insurance kya hota hai
हम आशा करते है के इस आर्टिकल से आपको Free Look Period in Insurance meaning एंड Free look Periord Time , Charges , Documents अदि के बारे में डिटेल में जानकारी मिला होगा। हमारे सतह जुड़े रहने के लिए और Insurance related jankari के लिए हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करे । धन्यावाद।