Share Market

[Stock Trading] What is Trading in Hindi | Types of Trading in Stock Market

हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में जानगे की Trading kya hai और Stock Trade meaning in Hindi क्या होता है। आज के समय Share Market की तरफ सभी लोगो का ध्यान attract हो रहा है। जिसके चलते सभी लोग बिना जानकारी के इस Share Market Trading में कूद पड़ते है और अपना सारा पैसा गवां देते है। क्युकी उनको ये ही नही पता होता है की investing and Trading difference kya hai। लेकिन आज हम इस पोस्ट में What is Trading in Hindi और Trading Meaning in Hindi क्या होता है और All Types of Trading in Stock Market इसके बारे में विस्तार से जानेगे।

ऐसे में यदि आपको नही पता की trade meaning in Hindi है तो आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे। जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की Share Market Trading kya hota hai जिससे की आप आसानी से Trading कर सकोगे।

What is Trading in Hindi – Share Market Trading kya hai

यहां हम जानते है के Trading Ka Matlab किसी भी वस्तु को कम दाम पर खरीद कर उसको उस्चित दाम पर बेच कर उससे प्रॉफिट कमाना हो Trading कहलाता है। Trading Purpose अपने Invest किये हुए money के बदले में उससे Profit कमाना होता है। इस प्रक्रिया को ही हम Trading kehte hai । यदि हम इसको आसान भाषा में समझे जब भी आप Share Market Trading करते हो तो आप उसमे अपने खरीदते हो और उसके बाद आप उसको प्रॉफिट के साथ बेच देते हो, जिसके हम Trading ke nam से जानते है।

Trading जिसे हम आसान शब्दों में हिंदी में कहे तो इसे “व्यापार” कहा जाता है। यानी कि किसी वस्तु या सेवा को खरीद के रेट बढ़ने पर बेच के मुनाफा कमाना।

Trading meaning in Hindi

Stock Trade meaning in Hindi

Trading meaning शेयर को Low Price पर Buy कर उसको तब तब अपने पास रखे जब तक की उसके दाम न बढ़ जाये और उसके बाद आप उसको उचित दाम पर बेच कर उससे Profit Book करते है, जिसे हम Trading kha jata hai .

Stock Hold kya Hota hai | Stock Hold meaning in Hindi | Stock Holding Hindi me

Trading काम कैसे करता है ? Stock Trading Kaise kre

जब भी आप Tradingकरते है तो Share Trading करते समय सबसे पहले आपको किसी न किसी company Shares आपको Low Price में Buy करने पड़ते है। जब आप Shares Buy कर लेते है तो आपके द्वारा ख़रीदे हुए Shares आपके Demat Account में आ जाते है और ये तब तक आपके demat account में पड़े रहते है जब तक की आप अपने Shares को बेच नही देते है। ऐसे में जब आपके Share Price बढ़ जाये तब आप उसको बेच कर उससे अपने लिए Profit book कर सकते है ऐसे में आपको शेयर खरीदने और बेचने के लिए demat और Trading account की आवश्कता होता है जिसके बिना पा Trading नही कर सकते है।

BSE kya hai | BSE Full Form Meaning in Hindi | bseindia in Hindi

Trading kitne parkar ka hota hai – Types of Stock Trading in Hindi

यदि आपने Stock Trading करना चाहते है लेकिन आपको नही पता की Trading kitne parkar की होती है। तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित points को step by step follow कर सकते है। जिससे की हम आपको आसानी से समझा सकेगे की Trading Types क्या क्या है :-

  • Intraday Trading
  • Sculping Trading
  • Swing Trading
  • Algo Trading
  • Delivery Trading
  • Positional Trading
  • BTST Trading
  • Option Trading
  • Paper Trading
  • Spread Trading
  • Arbitraaz Trading
  • Short Term Trading
  • Long Term Trading

Trading Related FAQ

Stock Trading क्या है?

Share market me Trading ऐसा है जैसे हम कुछ खरीद और बेचकर लाभ कमा रहे हैं। उसी तरह शेयर बाजार में कमोडिटी के बजाय कंपनियों के शेयरों को खरीदने और बेचने से मुनाफा होता है। Trading अवधि 1 वर्ष है।

Trading kise kehte hai ?

ट्रेडिंग का अर्थ है किसी भी वस्तु या सेवा को कम कीमत पर खरीदना और फिर उस उत्पाद या सेवा की कीमत बढ़ने पर उसे बेचना। Trading का मुख्य उद्देश्य किसी भी वस्तु या सेवा को खरीदकर कम समय में लाभ कमाना है।

Share Trading कैसे करते हैं?

Stock Trading के लिए एक Trading Account और एक Bank Account होना बहुत जरूरी है। क्योंकि उनके बिना आप Trading नहीं कर सकते। यदि आपके पास यह है तो अब आपको Demat Account की मदद से Share Market के शेयर कम कीमत पर खरीदने होंगे और जब इस शेयर की कीमत बढ़ जाती है तो आपको इसे अधिक कीमत पर बेचकर लाभ कमाने की आवश्यकता होती है।

स्टॉक एक्सचेंज में कितनी कंपनियां सूचीबद्ध हैं?

Bpmbay Stock Exchange में लगभग 5,000 कंपनियां और National Stock Exchange में लगभग 2,000 कंपनियां सूचीबद्ध हैं।

निष्कर्ष

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को Trading kya hota hai व् Types of trade in Hindi अच्छे से समझ आया होगा। यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है। हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है। हमारे साथ जुड़े रहने और Share Market related jankari के लिए हमे social media पर फॉलो करे। धन्यावाद।

यह भी पढ़े :-