क्या आप अपना बिज़नेस Grow करना चाहते हो...? हमारे साथ Advertisement करे . ज्यादा जानकारी के मेल करे. Click Here

What is UPI in hindi

What is UPI in hindi | UPI ID Full Form in Hindi | UPI ID kam karne ke liye kya karen ?

What is UPI in hindi – हेल्लो दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में upi id kya hai व् upi id kya hota hai के बारे में जानगे ! ये तो आप सभी को पता ही है की आज का समय digital you हो चूका है ! जिसके चलते आज के समय सभी लोग ऑनलाइन ही शोपिंग यानि की खरीददारी करते है ! जिसके लिए payment भी ऑनलाइन ही ट्रान्सफर करते है ! जिसके चलते हाल के कुछ ही वर्षों में digital banking भारत में UPI सुविधा के कारण तेजी से लोकप्रिय हुई है ! ग्राहक किसी बैंक शाखा में जाने के बजाय किसी भी समय कहीं से भी अपने मोबाईल फोन से ही अपने बैंक खातों तक पहुंच सकते हैं और बिना किसी समस्या के आसानी से वित्तीय लेनदेन कर सकते हैं ! हम आपको आपकी जानकारी के लिए बता दे की digital banking COVID-19 महामारी के दौरान विशेष रूप से महत्वपूर्ण रही है क्योंकि इसने व्यक्तियों को सामाजिक दूरी का अभ्यास करते हुए बैंकिंग गतिविधियों को जारी रखने में मदद की है !

ऐसे में यदि आपको upi id kya hai व् UPI ID kaise banaye के बारे में कोई भी जानकारी नही है, जिसके चलते आप आय दिन गूगल पर upi id full form kya hai व् upi id kam karne ka tarika क्या है आदि लिख कर सर्च करते रहते हो तो ऐसे में ये पोस्ट खास आपके लिए ही है ! जहाँ पर हम आपको upi id kam kaise karte h के साथ ही साथ feature of upi id के बारे में भी जानगे ! जिससे की आपको UPI से रिलेटेड किसी प्रकार की कोई भी समस्या न हो !

What is UPI in hindi
What is UPI in hindi

What is UPI in hindi ?

UPI (Unified Payments Interface) एक रियल-टाइम पेमेंट सिस्टम है, जिसे 2016 में National Payments Corporation of India (NPCI) द्वारा लॉन्च किया गया था ! यह लोगो को अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके तुरंत(instantly) और सुरक्षित रूप से पैसे भेजने और प्राप्त करने(send and receive money) में सक्षम बनाता है !

UPI ID Full Form in Hindi ?

UPI Full Form – upi की फुल फॉर्म Unified Payments Interface होता है, जिसको हम शोर्ट फॉर्म में UPI के नाम से जानते है !

UPI का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

UPI को 2016 में भारत में digital payments को बढ़ावा देने और नकद, चेक और डेबिट/क्रेडिट कार्ड जैसे पारंपरिक भुगतान विधियों का विकल्प प्रदान करने के उद्देश्य से NPCI द्वारा लॉन्च किया गया था ! यह तब से देश में सबसे लोकप्रिय भुगतान विधियों में से एक बन गया है, अकेले अक्टूबर 2022 में UPI के माध्यम से 7.3 billion (731 करोड) से अधिक transactions किए गए हैं !

UPI ID kam karne ke liye kya karen ?

यदि आप भी UPI Work कैसे करता है के बारे में जानना चाहते हो लेकिन आपको upi id kam karne ka tarika के बारे में कोई भी जानकारी नही है तो ऐसे में आप हमारे साथ इस पोस्ट में शुरू से लेकर अंत तक जरुर बने रहे ! जिससे की हम आपको आसानी से upi id kam kaise karta hai के बारे में बारीकी से बता सके !

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में Google Play Store से Paytm इंस्टॉल करना हैं !
  • अब आपको अपने Paytm में Log in करना हैं !
  • अब आपको UPI के कई सारे option दिखाई देंगे, जहाँ पर आपको अपने हिसाब से किसी ऐक option को choose कर लेना हैं !
  • उदाहरण के लिये हम ‘To Mobile’ को choose कर लेते हैं !
  • अब आपको Contacts के option पर click करना हैं !
  • अब आपके फोन में जितने भी नम्बर हैं वो सारे यहाँ दिखाई देंगे। आपको जिस भी नम्बर पर पैसे भेजने हैं उस नम्बर पर click करना हैं !
  • इसके बाद आपके सामने ऐक नयी स्क्रीन खुलकर आयेगी जहाँ उस व्यक्ति का नाम लिखा हुआ होगा जिसे आप पैसे भेज रहे हैं !
  • इसके बाद आपके सामने एक new screen open होगी, जहाँ पर आपको left side amount ऐड करना है और उसके बाद आपको उसी के सामने दिखाई दे रहे pay button पर क्लिक करना है !
  • इसके बाद आपके सामने एक new screen open होगी, जहाँ पर आपको फिर से bottom में दिखाई दे रहे pay बटन पर क्लिक करना है !
  • इस प्रकार आप आसानी से किसी को भी ऑनलाइन पेमेंट ट्रान्सफर कर सकते हो !

UPI ke fayde or nuskaan kya hai in Hindi ?

यदि आप UPI use करते हो तो ऐसे में आपको UPI के फायदे और नुक्सान के बारे में जरुर पता होना चाहिये ! ऐसे में यदि आपको नही पता है की UPI ke fayde or nuskaan kya hai तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जिससे की हम आपको आसानी से UPI ke फायदे और नुक्सान क्या है के बारे में के बारे में अच्छे से समझा सकेगे !

  • UPI उपयोगकर्ताओं को utility bills, क्रेडिट कार्ड बिल और अन्य बिलों का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते से करने की सुविधा देता है !
  • इसके अलावा आप रसोई गैस सिलेंडर, पानी का बिल भरना, मकान का किराया देना जैसे भुगतान भी UPI से कर सकते हैं !
  • UPI को बड़ी संख्या में व्यापारियों और ई-कॉमर्स वेबसाइटों द्वारा स्वीकार किया जाता है ! जो उपयोगकर्ताओं को आसानी से और सुरक्षित रूप से online payments करने की अनुमति देता है !
  • आज के समय में UPI उपयोगकर्ता अपने मोबाईल फोन से ही घर बैठे-बैठे ही Flight Tickets, Movie Tickets आदि बुक कर सकते हैं, ऐसे कामो के लिये पहले की तरह लाईन में लगने की अब कोई जरूरत नही पडती हैं !
  • यूपीआई उपयोगकर्ताओं को अपने मोबाइल फोन का उपयोग करके विभिन्न बैंकों के बीच funds transfer करने की भी सुविधा प्रदान करता है वो भी बिना किसी शुल्क के !

Read More: Kaun Banega Crorepati me kaise jayen | www.sonyliv.com kbc online registration kaise kare ?

Read More: Breast Dhile kyu hote hai | breast tight kaise kare | breast tight karne ke liye exercise ?

Features of UPI in Hindi ?

आज के समय हर कोई व्यक्ति UPI use कर रहा है ! जिसके चलते ऐसे में उनको UPI Features के बारे में जानना बहुत ही जरुरी है ! ऐसे में यदि आपको feature of upi id in hindi के बारे में कोई भी जानकारी नही है तो आप हमारे द्वारा बताये गये निम्नलिखित पॉइंट्स को step by step फॉलो कर सकते हो ! जिससे की हम आपको आसानी से Features of UPI के बारे में बारीकी से बता सके !

  • UPI उपयोगकर्ताओं को नकद या डेबिट या क्रेडिट कार्ड के बिना अपने स्मार्टफोन का उपयोग करके सीधे अपने बैंक खातों से भुगतान करने की सरलतम सुविधा देता है !
  • UPI लेन-देन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए two-factor authentication का उपयोग करता है, जिसका अर्थ है कि आपको लेन-देन पूरा करने के लिए अपने UPI पिन के अलावा one-time password (OTP) दर्ज करना होता हैं !
  • यदि आप UPI से पैसे भेजते हो तो आपके बैंक details प्राप्तकर्ता के साथ साझा नहीं किए जाते हैं, जो सुरक्षा की एक extra layer होती है !
  • यूपीआई instant fund transfer को enable करता है, जिससे यह तत्काल भुगतान के लिए एक ideal choice बन जाता है ! इसमे फंड ट्रांसफर होने का इंतजार करने की जरूरत नहीं होती है, जो यूपीआई को भुगतान करने का एक fast और efficient तरीका बनाता है !
  • UPI को भारत में बड़ी संख्या में व्यापारियों, बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा स्वीकार किया जाता है। इसका मतलब है कि आप UPI का उपयोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के व्यापारियों को भुगतान करने के लिए कर सकते हैं !
  • UPI लेनदेन आमतौर पर नि: शुल्क होते हैं !
  • यूपीआई का उपयोग करना आसान होता है और इसके लिए न्यूनतम सेटअप की आवश्यकता होती है ! आपको केवल एक स्मार्टफोन और एक बैंक खाते की आवश्यकता होती है और आप UPI का उपयोग करके तुरंत भुगतान करना शुरू कर सकते हैं !
  • यूपीआई आपको एक ही ऐप से कई बैंक खातों को लिंक करने की अनुमति देता है ! जिसका अर्थ है कि आप प्रत्येक लेनदेन के लिए किस खाते का उपयोग करना चाहते हैं, यह चुन सकते हैं !
  • UPI ऐप्स कई भाषाओं में उपलब्ध होते हैं ! जो उन उपयोगकर्ताओं के लिए इस सेवा का उपयोग करना आसान बनाते है जो अंग्रेजी के ज्यादा जानकार नहीं होते हैं !
  • आप real-time में अपने बैंक अकाउंट बैलेंस और transaction history चेक करने के लिए UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं !

F&Q in Hindi

हम अपने स्मार्टफोन पर UPI कैसे सेट कर सकते हैं?

आप अपने स्मार्टफोन पर कोई भी UPI Enabled App को डाउनलोड करके और उसमे अपने मोबाईल नम्बर से login करके अपना बैंक खाता जोड सकते हैं तथा उसके बाद आप UPI का उपयोग कर सकते हैं !

क्या UPI का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?

हाँ, UPI भुगतान करने का एक safe और secure तरीका है ! यह transactions को verify करने के लिए two-factor authentication का उपयोग करता है, और आपके बैंक विवरण भी प्राप्तकर्ता के साथ साझा नहीं किए जाते हैं ! इसके अलावा, UPI लेनदेन encrypted होते हैं, जिसका अर्थ है कि आपकी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी हैकर्स से सुरक्षित है !

क्या merchants को भुगतान करने के लिए यूपीआई का उपयोग किया जा सकता हैं?

हाँ, UPI के भुगतान को भारत में बड़ी संख्या में व्यापारियों, बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा स्वीकार किया जाता है !

क्या UPI का उपयोग करने के लिए कोई शुल्क लगता है?

ज्यादातर मामलों में, UPI transactions नि:शुल्क होते हैं। हालाँकि, कुछ बैंक कुछ सेवाओं के लिए एक छोटा-सा शुल्क ले सकते हैं, जैसे कि SMS notifications या विभिन्न बैंकों के बीच फंड ट्रांसफर !

क्या मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पैसे ट्रांसफर करने के लिए UPI का उपयोग कर सकता हूं?

नहीं, वर्तमान समय में केवल आप भारत में पैसे ट्रांसफर करने के लिये ही यूपीआई का उपयोग कर सकते हैं, विदेश में पैसे ट्रांसफर करने के लिये आप इसका उपयोग नही कर सकते हैं !

अगर मेरे पास स्मार्टफोन नहीं है तो क्या मैं यूपीआई का इस्तेमाल कर सकता हूं?

हां, अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो भी आप अपने मोबाइल फोन से *99# डायल करके USSD (Unstructured Supplementary Service Data) के माध्यम से भी यूपीआई का उपयोग कर सकते हैं !

मैं आशा करता हूँ, आप सभी को upi id kya hai व् upi id kam karne ka tarika के बारे में अच्छे से समझ आया होगा ! यदि अभी भी आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें comments में जरुर बता सकते है ! हमें आपके सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत ख़ुशी होती है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर क्यों मेरे पीरियड लेट हो गए है ? Late Periods Reasons Zee5 OTT Hindi Crime Web Series -क्राइम सस्पेंस रोमांस की जबरदस्त कमिस्ट्री 15 Best Netflix Web Series – क्राइम सस्पेंस के रोमांस का तड़का Top 10 Crime Thriller Web Series – Crime, Suspense, Thrill का मजा लो Top 10 Best Lawyer Web series – देखते देखते कानून भी जान लेंगे Why we need to invest in Gold in 2023? क्या होगा अगर कोई बच्चा इंटरनेशनल फ्लाइट मे पैदा हो जाए, उसे किस देश का नागरिक माना जाएगा? Asia Cup 2023: 31 अगस्त से शुरू, जानें कहां-कहां खेले जाएंगे मैच